1

बिहार जॉब कार्ड लिस्ट 2025-26 (नई सूची) – Bihar NREGA Job Card List PDF Download & Name Check

बिहार जॉब कार्ड लिस्ट

बिहार जॉब कार्ड लिस्ट 2025-26 (Bihar NREGA Job Card List) की नई सूची अब मनरेगा की आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in पर ऑनलाइन जारी कर दी गई है। बिहार के सभी 38 जिलों के 534 ब्लॉकों के तहत शामिल 8,377 ग्राम पंचायतों की नई नरेगा सूची वर्ष 2025-26 के लिए अपडेट कर दी गई है। बिहार में अभी 2 जुलाई 2025 तक लगभग 17311248 कामगारों को जॉब कार्ड सूची में शामिल किया जा चुका है। जिनमें लगभग 9638921 ऐक्टिव वर्कर शामिल हैं।

अगर आपको बिहार राज्य के किसी भी जिले, प्रखंड या ग्राम पंचायत की नई नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करना है या फिर पूरी बिहार नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट PDF डाउनलोड करनी है तो आप आसानी से कर सकते हैं। इस लेख में हम बताएंगे कि आप बिहार जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखें, नाम कैसे खोजें और PDF में डाउनलोड कैसे करें।

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश जॉब कार्ड लिस्ट

बिहार जॉब कार्ड लिस्ट 2025-26

Bihar NREGA Job Card List में अपना नाम देखने के लिए आप निम्नलिखित आसान स्टेप्स को फॉलो करें

STEP 1: सबसे पहले नरेगा की आधिकारिक वेबसाईट nrega.nic.in वेबसाइट पर जाएं। ध्यान रहे कि नरेगा योजना लिस्ट देखने के लिए किसी प्रकार की कोई आधिकारिक मोबाईल एप नहीं उपलब्ध है, इस तरह की किसी एप को डाउनलोड करने से आपका डाटा चोरी हो सकता है या फिर आपके साथ किसी अन्य प्रकार का धोखा भी हो सकता है।

STEP 2: nrega.nic.in के होमपेज पर “Key Features” के अंदर “Reports” के अंदर “State” के लिंक पर क्लिक करें।

State Reports Link
State Reports Link

STEP 3: अगले पेज पर “Panchayats GP/PS/ZP” के option पर क्लिक करें।

Panchayat GP Link
Panchayat GP Link

STEP 4: अगले पेज पर फिर से “Gram Panchayats” के लिंक पर क्लिक करके अगले पेज पर जाएँ।

Gram Panchayats Link NREGA
Gram Panchayats Link NREGA

STEP 5:Generate Report” विकल्प पर क्लिक करें।

Generate Reports
Generate Reports

STEP 6: Generate Reports पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सभी राज्यों के नामों की लिस्ट खुल जाएगी उसमें से “Bihar (बिहार)” के लिंक पर क्लिक करें।

NREGA Bihar Reports Link
NREGA Bihar Reports Link

STEP 7: अगले पेज पर “Financial Year 2025-2026” चुनें, फिर District, Block और Gram Panchayat का चयन करें और “Proceed” बटन पर क्लिक करें।

Select Details for Job Card
Select Details for Job Card

STEP 8: फिर अगले पेज पर “Job card/Employment Register” के लिंक पर क्लिक करें।

Job Card / Employment Register
Job Card / Employment Register

अब आपके सामने चुनी गई ग्राम पंचायत की पूरी बिहार जॉब कार्ड लिस्ट खुल जाएगी जिसमें Job Card नंबर, परिवार का नाम और Status जैसी जानकारी मिलेगी।

Bihar Job Card List
Bihar Job Card List

ये भी पढ़ें: बीपीएल List – New All India BPL लिस्ट

बिहार job card list 2025-26 में अपना नाम कैसे चेक करें?

Computer/Laptop: Keyboard पर Ctrl+F दबाएं और अपना नाम टाइप करें। नाम टाइप करने पर आपका नाम लिस्ट में हाइलाइट होकर दिखने लगेगा।

Mobile: ब्राउज़र मेनू में जाकर “Find in Page” पर टैप करें और नाम लिखें।

ये भी पढ़ें: mmmsy.jharkhand.gov.in Status Check

बिहार जॉब कार्ड लिस्ट PDF डाउनलोड कैसे करें?

कंप्यूटर पर Bihar Job Card List PDF डाउनलोड करने के लिए जॉब कार्ड लिस्ट वाले पेज पर Ctrl+P दबाएं और फिर destination के option में “Save as PDF” चुनें और “Save” के बटन पर क्लिक करें।

Download Bihar Job Card List PDF
Download Bihar Job Card List PDF

मोबाइल पर PDF डाउनलोड करने के लिए ब्राउज़र मेनू में Share के अंदर Print और फिर Save as PDF के ऑप्शन पर टैप करें।

बिहार जॉब कार्ड Detail कैसे देखें?

अगर आप बिहार जॉब कार्ड लिस्ट में दिए गए किसिस भी जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने कुछ इस तरह से उस जॉब कार्ड की डीटेल खुल जाएगी।

Bihar Job Card Details
Bihar Job Card Details

Job Card Number पर क्लिक करने पर जो जानकारी दिखाई देती है, वह इस प्रकार है:

  • Job Card Number
  • परिवार के सदस्यों का नाम और विवरण
  • रोजगार के लिए आवेदन की स्थिति
  • काम का विवरण और भुगतान
  • धारक का फोटो (यदि उपलब्ध हो)

बिहार में मनरेगा योजना के लाभ

Bihar NREGA योजना के प्रमुख लाभों में शामिल हैं:

  • साल में 100 दिन रोजगार की गारंटी
  • नजदीकी गांव में ही काम की सुविधा
  • महिलाओं के लिए समान अवसर
  • गांवों में सड़कों, तालाबों और जल संरक्षण का निर्माण
  • आर्थिक मजबूती और पलायन पर रोक

बिहार जॉब कार्ड लिस्ट 2025-26 के आँकड़े

बिहार में जिलेवार जॉब कार्ड के आँकड़े कुछ इस प्रकार हैं

District NameNumber of Job cards IssuedNumber of Active
Job Cards
Total Active Workers
ARARIA588784277542335956
ARWAL1472658956797438
AURANAGABAD475510252179281965
BANKA390147171889196745
BEGUSARAI348049169487186978
BHAGALPUR375551196354224631
BHOJPUR468877186861199698
BUXAR287464146851154276
DARBHANGA697677329070346701
GAYA899752462579488288
GOPALGANJ313898124001135911
JAMUI415060258683312329
JEHANABAD204760126077155055
KAIMUR (BHABUA)308943155617184671
KATIHAR541259314149366447
KHAGARIA218419100219102776
KISHANGANJ331291203109224464
LAKHISARAI206746126232138521
MADHEPURA375146181726212493
MADHUBANI699848288648317126
MUNGER245618135786149562
MUZAFFARPUR628815321092370673
NALANDA451530280631313239
NAWADA582576312016318657
PASHCHIM CHAMPARAN595728285734333712
PATNA477433220241230481
PURBI CHAMPARAN989285462629507863
PURNIA510492256531301010
ROHTAS430427209535234449
SAHARSA462479294546339621
SAMASTIPUR813757408114436330
SARAN631209287514287452
Sheikhpura1108686198465626
SHEOHAR1349506860487947
SITAMARHI627924275346303953
SIWAN335241175473183282
SUPAUL421765183139234814
VAISHALI566705272720277781
Total1731124886724759638921
Bihar Job Card Stats
Bihar Job Card Stats

मनरेगा योजना (MGNREGA) के तहत केंद्र सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले पात्र परिवारों को साल में 100 दिन का गारंटीड रोजगार देती है। यह योजना बिहार राज्य के साथ साथ पूरे देश भर में करोड़ों परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है और ग्राम स्तर पर विकास कार्यों को बढ़ावा देती है। अगर आपका नाम बिहार की नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में है तो आप बिहार राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही बहुत सी कल्याणकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, उज्ज्वला योजना का लाभ उठा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *