PM Vishwakarma Yojana Apply Online 2024 – विश्वकर्मा योजना ऑनलाइन आवेदन

PM Vishwakarma Yojana 2024 Online Application Form and Procedure

Any Indian citizen can apply online for PM Vishwakarma Yojana and avail the scheme, subject to the eligibility criteria. Online application procedure for Vishwakarma Yojana is very simple and we will guide you using the step by step procedure.

पीएम विश्वकर्मा योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म और प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी।

इस लेख के माध्यम से आपको पता लग जाएगा कि पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे और कहाँ भरने हैं और सम्पूर्ण प्रक्रिया क्या रहेगी।

इससे पहले कि हम आवेदन प्रक्रिया कि और बढ़ें, चलिए संक्षिप्त में जानते हैं कि या योजना है क्या? विश्वकर्मा योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के लिए शुरू की गई एक बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है। PM Vishwakarma Yojana के तहत देश भर में करीब 30 लाख कारीगरों को 3 लाख रुपये तक कि आर्थिक सहायता दी जाएगी जो कि 5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर से ऋण के रूप में दिए जाएंगे।

चलिए अब जानते हैं कि PM Vishwakarma Yojana के लिए online apply कैसे करना है?

विश्वकर्मा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन – PM Vishwakarma Yojana Online Apply 2024

विश्वकर्मा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 सितंबर को योजना के लॉन्च होने के बाद शुरू हो चुके हैं। योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की क्या प्रक्रिया होगी, इस बारे में सम्पूर्ण जानकारी नीचे उपलब्ध है।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया – Vishwakarma Yojana Online Application Procedure

विश्वकर्मा योजना की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कुछ इस तरह है।

विश्वकर्मा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन योजना के आधिकारिक पोर्टल pmvishwakarma.gov.in के माध्यम से प्राप्त किए जा रहे है। आवेदन के 4 मुख्य चरण हैं जो कि इस प्रकार हैं। योजना के आवेदन के लिए आप अपने नजदीकी CSC (Common Service Center) या ग्राम पंचायत विभाग से भी संपर्क कर सकते हैं।

चरण 1: सबसे पहले आपको किसी भी नजदीकी Common Service Center (CSC) पर जाकर आपने आधार कार्ड और मोबाईल नंबर का सत्यापन अथवा verification करवाना होगा।

चरण 2: मोबाईल / आधार के सत्यापन के बाद आपको CSC के माध्यम से ही अपना कारीगर पंजीकरण करवाना होगा।

चरण 3: अगले चरण में आपको अपनी सभी जानकारी CSC सेंटर के माध्यम से सबमिट करके योजना के लिए आवेदन करना होगा।

चरण 4: इसके बाद आवेदन में आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी का ग्राम पंचायत या फिर शहरी स्थानीय निकाय (Urban Local Body) द्वारा पहले चरण का सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद 2 और चरणों के सत्यापन के बाद यदि आपकी सभी जानकारी सही पायी जाती है और आप योजना के लिए पात्र पाए जाते हैं तो आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा।

ऑनलाइन आवेदन स्वीकृत होने के बाद आपको कुछ Training के बाद PM Vishwakarma Digital ID और Certificate अथवा विश्वकर्मा प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

Training और प्रमाण पत्र पाने के बाद आप योजना के तहत दिए जाने वाले विभिन्न लाभों जैसे कि लोन के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना पोर्टल के माध्यम आवेदन कर सकते हैं।

PM Vishwakarma Yojana Application Procedure

Application Procedure Via CSC Centers

हालांकि, Online आवेदन पूरा होने के बाद आपको योजना का लाभ मिले या ना मिले इस बात पर निर्भर करता है कि आपके सभी दस्तावेज पूरे और सही हैं या नहीं और आप योजना के सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं या नहीं।

आवेदन पूरा होने के बाद संबंधित सरकारी department आपके आवेदन और दस्तावेजों कि जांच करेगा और ये तय करेगा कि आपको योजना का लाभ मिलेगा या नहीं।

Vishwakarma Yojana Online Application – Required Documents

Below is the complete list of documents required for applying online for PM Vishwakarma Yojana.

  • Mobile Number
  • Aadhar Card
  • Bank Account Details
  • Residence Certificate
  • Income Certificate

योजना की guidelines के मुताबिक कुछ अन्य दस्तावेजों की भी जरूरत आवेदन के समय पड़ सकती है, जिसकी सटीक जानकारी आपको CSC के माध्यम से ही पता लगेगी।

विश्वकर्मा योजना के Online Application से जुड़ी अन्य व ताज़ा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाईट https://pmvishwakarma.gov.in/Home/HowToRegister पर जाएँ।

यह वेबसाईट विश्वकर्मा योजना की आधिकारिक वेबसाईट नहीं है और ना ही इसका किसी सरकारी विभाग, या अधिकारी से किसी प्रकार का कोई संबंध या लेना देना है। यह वेबसाईट बस विश्वकर्मा योजना के बारे में जानकारी देने के लिए बनायी गई है।

योजना की आधिकारी वेबसाईट https://pmvishwakarma.gov.in है।