झारखंड जॉब कार्ड लिस्ट 2025-26 (नई सूची) – Check Jharkhand NREGA Job Card Number & Download Card PDF

झारखंड जॉब कार्ड लिस्ट

झारखंड जॉब कार्ड लिस्ट 2025-26 (Jharkhand NREGA Job Card List) की नई सूची अब मनरेगा की आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in पर ऑनलाइन जारी कर दी गई है। झारखंड के सभी 24 जिलों के 267 ब्लॉकों के अंतर्गत आने वाली 4,374 ग्राम पंचायतों की नरेगा सूची वर्ष 2025-26 के लिए अपडेट कर दी गई है। झारखंड में 2 जुलाई 2025 तक लगभग 74.34 लाख जॉब कार्ड जारी कर दिए गए हैं, जिनमें से लगभग 37.89 लाख एक्टिव वर्कर हैं।

अगर आप झारखंड राज्य के किसी भी जिले, प्रखंड या ग्राम पंचायत की नई नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम ya Job card number चेक करना चाहते हैं या फिर पूरी झारखंड नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट PDF डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आप यह आसानी से ऑनलाइन कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप झारखंड जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखें, अपना नाम, जॉब कार्ड नंबर कैसे check करें और कैसे अपना जॉब कार्ड PDF में डाउनलोड कैसे करें।

ये भी पढ़ें: झारखंड BPL लिस्ट

झारखंड जॉब कार्ड लिस्ट 2025-26

Jharkhand NREGA Job Card List में अपना नाम देखने के लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें:

STEP 1: सबसे पहले नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in पर जाएं। ध्यान रहे कि मनरेगा लिस्ट देखने के लिए कोई भी ऑफिशियल मोबाइल एप मौजूद नहीं है। किसी भी अनऑफिशियल एप से दूर रहें, यह आपके डाटा की सुरक्षा के लिए जरूरी है।

STEP 2: nrega.nic.in के होमपेज पर “Key Features” के सेक्शन में “Reports” के अंदर “State” लिंक पर क्लिक करें।

NREGA State Wise Report Link
NREGA State Wise Report Link

STEP 3: अगले पेज पर “Panchayats GP/PS/ZP” के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Panchayat GP Link
Panchayat GP Link

STEP 4: फिर “Gram Panchayats” के लिंक पर क्लिक करें।

Gram Panchayats Link NREGA
Gram Panchayats Link NREGA

STEP 5:Generate Report” विकल्प पर क्लिक करें।

Generate Reports
Generate Reports

STEP 6: Generate Reports पर क्लिक करने के बाद राज्य की सूची में से “Jharkhand (झारखंड)” लिंक पर क्लिक करें।

Jharkhand NREGA Report
Jharkhand NREGA Report

STEP 7: अगले पेज पर “Financial Year 2025-2026” चुनें, फिर District, Block और Gram Panchayat सिलेक्ट करें और “Proceed” बटन दबाएं।

Select Year and Details for Job Card List
Select Year and Details for Job Card List

STEP 8: फिर “Job card/Employment Register” के लिंक पर क्लिक करें।

Job Card / Employment Register
Job Card / Employment Register

अब आपके सामने चुनी गई ग्राम पंचायत की पूरी झारखंड जॉब कार्ड लिस्ट खुल जाएगी जिसमें Job Card नंबर, परिवार का नाम और Status जैसी सभी जानकारियां मिलेंगी।

Jharkhand NREGA Job Card List
Jharkhand NREGA Job Card List

अपना झारखंड जॉब कार्ड नंबर देखने के लिए आप अपना नाम ctrl+f बटन का इस्तेमाल करके सर्च कर सकते हैं और उसके सामने ही आपको आपका जॉब कार्ड नंबर दिख जाएगा।

ये भी पढ़ें: All India BPL List

झारखंड Job Card List 2025-26 में अपना नाम कैसे चेक करें?

Computer/Laptop: अपने ब्राउज़र पर Ctrl+F दबाएं और अपना नाम टाइप करें, नाम हाइलाइट होकर दिखेगा।

Mobile: ब्राउज़र मेन्यू में “Find in Page” पर टैप करें और नाम डालें।

ये भी पढ़ें: mmmsy.jharkhand.gov.in Status Check

झारखंड जॉब कार्ड लिस्ट PDF डाउनलोड कैसे करें?

Jharkhand Job Card List PDF डाउनलोड करने के लिए लिस्ट वाले पेज पर Ctrl+P दबाएं, फिर Destination में “Save as PDF” सिलेक्ट कर “Save” बटन पर क्लिक करें।

Jharkhand NREGA Job Card List PDF
Jharkhand NREGA Job Card List PDF

मोबाइल पर PDF डाउनलोड करने के लिए ब्राउज़र मेन्यू में Share > Print > Save as PDF के ऑप्शन पर टैप करें।

झारखंड जॉब कार्ड Detail कैसे देखें?

अगर आप झारखंड जॉब कार्ड लिस्ट में दिए गए किसी भी Job Card Number पर क्लिक करते हैं, तो आपके सामने उस जॉब कार्ड की पूरी डीटेल खुल जाएगी।

Jharkhand Job Card Details
Jharkhand Job Card Details

Job Card Number पर क्लिक करने पर मिलने वाली जानकारियां:

  • Job Card Number
  • परिवार के सदस्यों का नाम और विवरण
  • रोजगार के लिए आवेदन की स्थिति
  • काम का विवरण और भुगतान
  • धारक का फोटो (यदि उपलब्ध हो)

झारखंड जॉब कार्ड डाउनलोड करें

इस जॉब कार्ड को पीडीएफ़ में डाउनलोड करने के लिए आप फिर से अपने कंप्युटर में “CTRL+P” बटन का इस्तेमाल करके PDF फॉर्मैट में प्रिन्ट अथवा डाउनलोड कर सकते हैं।

Jharkhand Job Card Download
Jharkhand Job Card Download

झारखंड में मनरेगा योजना के लाभ

Jharkhand NREGA योजना के मुख्य लाभ:

  • ग्रामीण परिवारों के लिए 100 दिन रोजगार की गारंटी
  • गांव में ही काम की सुविधा और पारदर्शिता
  • महिलाओं के लिए भी समान अवसर
  • गांवों में सड़क, तालाब, जल संरक्षण जैसे कार्यों का निर्माण
  • आर्थिक मजबूती और पलायन की समस्या पर लगाम

झारखंड जॉब कार्ड लिस्ट 2025-26 के आँकड़े

झारखंड के प्रमुख जिलों के जॉब कार्ड आँकड़े कुछ इस प्रकार हैं

District NameNumber of Job Cards IssuedNumber of Active Job Cards *Total Active Workers
BOKARO319580135724156709
CHATRA249129172233196585
DEOGHAR374039187736205377
DHANBAD290000111180129552
DUMKA291969149142166521
EAST SINGHBUM251600108527134349
GARHWA376284252016318044
GIRIDIH568902292173316890
GODDA272505127268144652
GUMLA217185109789135878
HAZARIBAGH328550163780185583
JAMTARA214132137665155736
KHUNTI1422635559367626
KODERMA1353946491572335
LATEHAR191816136440153157
LOHARDAGA951205233174763
PAKUR21777194665103491
PALAMU365257204543251497
RAMGARH1202916066676478
RANCHI324459146890181358
SAHEBGANJ288093120287132480
SARAIKELA KHARSAWAN240468109150147050
SIMDEGA16211396411116052
WEST SINGHBHUM372660148095167192
Total640958032372193789355
Jharkhand Job Card Statistics
Jharkhand Job Card Statistics

मनरेगा (MGNREGA) योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार ग्रामीण परिवारों को हर साल 100 दिन का गारंटीड रोजगार देती है। यह योजना न केवल झारखंड बल्कि पूरे देश के ग्रामीण क्षेत्र में आर्थिक सहारा और स्थानीय विकास का जरिया है। अगर आपका नाम झारखंड की NREGA Job Card List में है, तो राज्य और केंद्र सरकार की कई योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, उज्ज्वला योजना आदि का भी लाभ ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *