PM Vishwakarma Yojana Benefits

Main Benefits of PM Vishwakarma Yojana

Below are the 6 main benefits of Vishwakarma Scheme Launched by PM Narendra Modi on 17th September 2023.

1. Recognition
Recognition as Vishwakarma through Certificate and ID Card

2. Skilling
a. Skill Verification followed by 5-7 days (40 hours) Basic Training
b. Interested candidates can also enroll for 15 days (120 hours) Advanced Training
c. Training Stipend: Rs 500 per day

3. Toolkit Incentive: Rs 15,000 grant

4. Credit Support:
a. Collateral free Enterprise Development Loans: Rs 1 lakh (First Tranche for 18 months repayment) & Rs 2 lakh (Second Tranche for 30 months repayment)
b. Concessional Rate of Interest: 5% to be charged from the beneficiary with Interest Subvention cap of 8% to be paid by MoMSME
c. Credit Guarantee fees to be borne by GoI

5. Incentive for Digital Transaction: Re 1 per transaction for maximum upto100 transactions (monthly)

6. Marketing Support: National Committee for Marketing (NCM) will provide services such as Quality Certification, Branding & Promotion, E-commerce linkage, Trade Fairs advertising, publicity and other marketing activities.

To check the detailed benefits of PM Vishwakarma Yojana, check PM Vishwakarma Yojana PDF or visit the official portal pmvishwakarma.gov.in.

pmvishwakarma.gov.in – Vishwakarma Yojana Official Portal

pmvishwakarma.gov.in is the official portal of Vishwakarma Yojana / all the details of PM Vishwakarma Yojana can be found on the official website at https://pmvishwakarma.gov.in

Online Applications through pmvishwakarma.gov.in

You can visit the official website of PM Vishwakarma Yojana for online application and registration process.

Online applications for the official PM Vishwakarma Yojana are being invited through the CSC centers using this portal.

PM Vishwakarma Portal

Below are some of the direct important links of PM Vishwakarma Portal

Page NameLink
Homepagehttps://pmvishwakarma.gov.in
Scheme Guidelineshttps://pmvishwakarma.gov.in/FileHandling/GetPdf/MiscFiles%5Ceng_v28.0_PM_Vishwakarma_Guidelines_final.pdf
Knowledge Centerhttps://pmvishwakarma.gov.in/Home/KnowledgeCenter
Videoshttps://pmvishwakarma.gov.in/Home/Videos
Image Galleryhttps://pmvishwakarma.gov.in/Home/Gallery
In the Newshttps://pmvishwakarma.gov.in/Home/News
eBook PDFhttps://pmvishwakarma.gov.in/Home/EbookPdf
What’s Newhttps://pmvishwakarma.gov.in/Home/whatsnew
Contacthttps://pmvishwakarma.gov.in/Home/ContactUs
How to Registerhttps://pmvishwakarma.gov.in/Home/HowToRegister
Applicant Login / Registerhttps://pmvishwakarma.gov.in/Login
PM Vishwakarma Yojana – Official Portal Links

आवेदन पत्र PDF (Vishwakarma Yojana Application Form फॉर्म)

Vishwakarma Yojana Form PDF अथवा विश्वकर्मा योजना आवेदन पत्र PDF रिलीज नहीं किया गया है। योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन ही प्राप्त किया जाएंगे।

विश्वकर्मा योजना आवेदन पत्र PDF कैसे डाउनलोड करें

विश्वकर्मा योजना का आवेदन पत्र PDF में डाउनलोड करने के लिए सभी पात्र उम्मीदवारों को योजना से जुड़ी आधिकारिक वेबसाईट अथवा विश्वकर्मा योजना पोर्टल पर जाना होगा और वहाँ से योजना का आवेदन पत्र PDF फॉर्मैट में डाउनलोड किया जा सकेगा।

हालांकि आधिकारिक वेबसाईट अथवा विश्वकर्मा योजना पोर्टल के बारे में अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। पोर्टल को योजना के लॉन्च वाले दिन ही शुरू किए जाने कि संभावना है।

अगर योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध की जाती है तो ही विश्वकर्मा योजना आवेदन पत्र पीडीएफ़ में उपलब्ध होगा ताकि इच्छुक आवेदक फॉर्म डाउनलोड कर सकें और योजना के लिए आवेदन कर सकें।

बैंकों और अन्य संस्थानों में आवेदन फॉर्म

कुछ अन्य योजनाओं की तरह सरकार विश्वकर्मा योजना के लिए बैंकों व अन्य संस्थानों के माध्यम से भी आवेदन प्राप्त कर सकती है। ईस स्थिति में आवेदक को योजना का पीडीएफ़ फॉर्म डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है। आवेदन फॉर्म बैंक या फिर उसी संस्थान से प्राप्त किया जा सकेगा।

विश्वकर्मा योजना आवेदन फॉर्म PDF उपलब्ध नहीं है। योजना के लिए आवेदन CSC सेंटर जाकर ही करवाना होगा।

यह वेबसाईट विश्वकर्मा योजना की आधिकारिक वेबसाईट नहीं है और ना ही इसका किसी सरकारी विभाग, या अधिकारी से किसी प्रकार का कोई संबंध या लेना देना है। यह वेबसाईट बस विश्वकर्मा योजना के बारे में जानकारी देने के लिए बनायी गई है।

योजना की आधिकारी वेबसाईट https://pmvishwakarma.gov.in है।

Vishwakarma Yojana Eligibility Criteria (विश्वकर्मा योजना पात्रता मानदंड)

विश्वकर्मा योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता है, कौन कौन लोग इस योजना का लाभ उठाने के पात्र हैं अथवा किस तरह के कारीगर या शिल्पकार इस योजना के तहत सस्ती ब्याज दरों वाला ऋण लाभ लेने के लिए आवेदन सकते हैं।

Vishwakarma Yojana Eligibility Criteria (विश्वकर्मा योजना पात्रता मानदंड)

इस लेख में आज हम जानेंगे विश्वकर्मा योजना के पात्रता मानदंडों अथवा Eligibility Criteria के बारे में।

  1. विश्वकर्मा योजना पूरे भारत में 18 व्यवसायों से जुड़े शिल्पकारों और कारीगरों के लिए शुरू की गई है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए कारीगर या शिल्पकार का इस 18 व्यवसायों से जुड़ा होना बहुत ही आवश्यक और एक मुख्य पात्रता मानदंड है।
  2. यह योजना पूरे भारत में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के कारीगरों व शिल्पकारों को सहायता प्रदान करेगी।
  3. पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत, कारीगरों और शिल्पकारों को पीएम विश्वकर्मा प्रमाणपत्र और पहचानपत्र के माध्यम से मान्यता प्रदान की जाएगी
  4. 5 प्रतिशत की रियायती ब्याज दर के साथ 1 लाख रुपये (पहली किश्त) और 2 लाख रुपये (दूसरी किश्त) तक ऋण सहायता प्रदान की जाएगी।
  5. इस योजना के तहत बाद में कौशल उन्नयन, टूलकिट प्रोत्साहन, डिजिटल लेन-देन के लिए प्रोत्साहन और विपणन सहायता प्रदान की जाएगी।

Eligibility Criteria for PM Vishwakarma Yojana

  • An artisan or craftsperson working with hands and tools and engaged in one of the 18 family-based traditional trades mentioned in the scheme, in unorganized sector on self-employment basis, shall be eligible for registration under PM Vishwakarma.
  • The minimum age of the beneficiary should be 18 years on the date of registration.
  • The beneficiary should be engaged in the concerned trade on the date of registration and should not have availed loans under similar credit-based schemes of Central Government or State Government for self-employment/ business development, e.g. PMEGP, PM SVANidhi, Mudra, in the past 5 years.
  • The registration and benefits under the Scheme shall be restricted to one member of the family. For availing benefits under the Scheme, a ‘family’ is defined as consisting of the husband, wife and unmarried children.
  • A person in government service and their family members shall not be eligible under the Scheme.

अठारह पारंपरिक व्यवसायों की सूची

पीएम विश्वकर्मा के तहत पहले चरण में अठारह पारंपरिक व्यवसायों को शामिल किया जाएगा। इन व्यवसायों में निम्नलिखित व्यवसाय शामिल हैं।

  1. बढ़ई (सुथार)
  2. नाव निर्माता
  3. अस्त्र बनाने वाला
  4. लोहार
  5. हथौड़ा और टूल किट निर्माता
  6. ताला बनाने वाला
  7. गोल्डस्मिथ (सुनार)
  8. कुम्हार
  9. मूर्तिकार (पत्थर तराशने वाला, पत्थर तोड़ने वाला)
  10. मोची (चर्मकार)/जूता कारीगर
  11. मेसन (राजमिस्त्री)
  12. टोकरी/चटाई/झाड़ू निर्माता/जूट बुनकर
  13. गुड़िया और खिलौना निर्माता (पारंपरिक)
  14. नाई
  15. माला बनाने वाला
  16. धोबी
  17. दर्जी
  18. मछली पकड़ने का जाल बनाने वाला
PM Vishwakarma Yojana - Highlights
PM Vishwakarma Yojana – Highlights

इस योजना को भारत सरकार के सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्रालय के द्वारा संचालित किया जाएगा।

यह वेबसाईट विश्वकर्मा योजना की आधिकारिक वेबसाईट नहीं है और ना ही इसका किसी सरकारी विभाग, या अधिकारी से किसी प्रकार का कोई संबंध या लेना देना है। यह वेबसाईट बस विश्वकर्मा योजना के बारे में जानकारी देने के लिए बनायी गई है।

योजना की आधिकारी वेबसाईट https://pmvishwakarma.gov.in है।

Vishwakarma Yojana PDF (विश्वकर्मा योजना)

अगर आप विश्वकर्मा योजना PDF ढूंढते हुए यहाँ आए हैं तो हम आपको बता दें कि विश्वकर्मा योजना के बारे में नीचे दी गई पीडीएफ़ सरकार द्वारा जारी की गई है।

हालांकि हमने भी आपके लिए एक पीडीएफ़ तैयार की है जिसमें से आपको इस योजना के बारे में काफी जानकारी मिल सकती है।

विश्वकर्मा योजना पीडीएफ़ (Vishwakarma Yojana PDF)

विश्वकर्मा योजना Guidelines PDF

मोदी सरकार ने विश्वकर्मा योजना गाइड्लाइन PDF जारी कर दी है जो कि नीचे पढ़ने के लिए दी गई है या फिर नीचे डाउनलोड बटन से क्लिक करके डाउनलोड भी की जा सकती है।

पीएम विश्वकर्मा योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म और प्रक्रिया

Vishwakarma Yojana Online Application

PM Vishwakarma Yojana Online Application Form and Procedure

हैलो दोस्तों, इस लेख में हम दे रहे हैं पीएम विश्वकर्मा योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म और प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी। इस लेख के माध्यम से आपको पता लग जाएगा कि पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे और कहाँ भरने हैं और सम्पूर्ण प्रक्रिया क्या रहेगी।

इससे पहले कि हम आवेदन प्रक्रिया कि और बढ़ें, चलिए संक्षिप्त में जानते हैं कि या योजना है क्या? विश्वकर्मा योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के लिए शुरू की गई एक बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है। विश्वकर्मा योजना के तहत देश भर में करीब 30 लाख कारीगरों को 3 लाख रुपये तक कि आर्थिक सहायता दी जाएगी जो कि 5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर से ऋण के रूप में दिए जाएंगे।

अब चलते हैं योजना के लिए अनलाइन आवेदन प्रक्रिया कि ओर।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन

विश्वकर्मा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 सितंबर को योजना के लॉन्च होने के बाद शुरू हो चुके हैं। योजना के लिए आवेदन कि क्या प्रक्रिया होगी, इस बारे में सम्पूर्ण जानकारी नीचे उपलब्ध है।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया – Vishwakarma Yojana Online Application Procedure

विश्वकर्मा योजना की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कुछ इस तरह है।

PM Vishwakarma Yojana Application Procedure

विश्वकर्मा योजना के आवेदन योजना के आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से प्राप्त किए जा रहे है। आवेदन के 4 मुख्य चरण हैं जो कि इस प्रकार हैं। योजना के आवेदन के लिए आप अपने नजदीकी CSC (Common Service Center) या ग्राम पंचायत विभाग से संपर्क कर सकते हैं।

चरण 1: सबसे पहले आपको आपने आधार कार्ड और मोबाईल नंबर का सत्यापन अथवा वेरीफिकेशन करवाना होगा।

चरण 2: मोबाईल / आधार सत्यापन के बाद आपको CSC के माध्यम से ही अपना कारीगर पंजीकरण करवाना होगा।

चरण 3: उसके बाद आपको सरकार के द्वारा 5 से 7 दिन की बेसिक ट्रैनिंग दी जाएगी।

चरण 4: अगले या फिर आखिरी चरण में आपको अपनी सभी जानकारी CSC सेंटर के माध्यम से सबमिट करके लोन के लिए आवेदन करना होगा।

Application Procedure Via CSC Centers

हालांकि, आवेदन पूरा होने के बाद आपको योजना का लाभ मिले या ना मिले इस बात पर निर्भर करता है कि आपके सभी दस्तावेज पूरे और सही हैं या नहीं और आप योजना के सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं या नहीं।

आवेदन पूरा होने के बाद संबंधित सरकारी डिपार्ट्मन्ट आपके आवेदन और दस्तावेजों कि जांच करेगा और ये तय करेगा कि आपको योजना का लाभ मिलेगा या नहीं।

योजना के आवेदन से जुड़ी अन्य व ताज़ा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाईट https://pmvishwakarma.gov.in/Home/HowToRegister पर जाएँ।

यह वेबसाईट विश्वकर्मा योजना की आधिकारिक वेबसाईट नहीं है और ना ही इसका किसी सरकारी विभाग, या अधिकारी से किसी प्रकार का कोई संबंध या लेना देना है। यह वेबसाईट बस विश्वकर्मा योजना के बारे में जानकारी देने के लिए बनायी गई है।

योजना की आधिकारी वेबसाईट https://pmvishwakarma.gov.in है।