बिहार जॉब कार्ड लिस्ट 2025-26 – Bihar NREGA Job Card List PDF Download & Name Check at nrega.nic.in

बिहार जॉब कार्ड लिस्ट

बिहार जॉब कार्ड लिस्ट 2025-26 (Bihar Job Card List) अब मनरेगा की आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in पर ऑनलाइन उपलब्ध है। बिहार के सभी 38 जिलों के 534 ब्लॉकों के तहत शामिल 8,377 ग्राम पंचायतों की नरेगा सूची वर्ष 2025-26 के लिए अपडेट कर दी गई है। बिहार में अभी मई 2025 तक लगभग 1 करोड़ 70 लाख कामगारों को जॉब कार्ड सूची में शामिल किया जा चुका है। अगर आपको बिहार राज्य के किसी भी जिले, प्रखंड या ग्राम पंचायत की नई नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करना है या फिर पूरी लिस्ट PDF में डाउनलोड करनी है तो आप आसानी से कर सकते हैं। इस लेख में हम बताएंगे कि आप बिहार जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखें, नाम कैसे खोजें और PDF में डाउनलोड कैसे करें।

मनरेगा योजना (MGNREGA) के तहत केंद्र सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले पात्र परिवारों को साल में 100 दिन का गारंटीड रोजगार देती है। यह योजना बिहार राज्य के साथ साथ पूरे देश भर में करोड़ों परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है और ग्राम स्तर पर विकास कार्यों को बढ़ावा देती है। अगर आपका नाम बिहार की नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में है तो आप बिहार राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही बहुत सी कल्याणकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, उज्ज्वला योजना का लाभ उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश जॉब कार्ड लिस्ट

बिहार जॉब कार्ड लिस्ट 2025-26 कैसे देखें?

Bihar NREGA Job Card List में अपना नाम देखने के लिए आप निम्नलिखित आसान स्टेप्स को फॉलो करें

STEP 1: सबसे पहले नरेगा की आधिकारिक वेबसाईट nrega.nic.in वेबसाइट पर जाएं। ध्यान रहे कि नरेगा योजना लिस्ट देखने के लिए किसी प्रकार की कोई आधिकारिक मोबाईल एप नहीं उपलब्ध है, इस तरह की किसी एप को डाउनलोड करने से आपका डाटा चोरी हो सकता है या फिर आपके साथ किसी अन्य प्रकार का धोखा भी हो सकता है।

STEP 2: nrega.nic.in के होमपेज पर “Key Features” के अंदर “Reports” के अंदर “State” के लिंक पर क्लिक करें।

State Reports Link
State Reports Link

Step 3: अगले पेज पर “Panchayats GP/PS/ZP” के option पर क्लिक करें।

Panchayat GP Link
Panchayat GP Link

Step 4: अगले पेज पर फिर से “Gram Panchayats” के लिंक पर क्लिक करके अगले पेज पर जाएँ।

Gram Panchayats Link NREGA
Gram Panchayats Link NREGA

Step 5: “Generate Report” विकल्प पर क्लिक करें।

Generate Reports
Generate Reports

Step 6: Generate Reports पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सभी राज्यों के नामों की लिस्ट खुल जाएगी उसमें से “Bihar (बिहार)” के लिंक पर क्लिक करें।

NREGA Bihar Reports Link
NREGA Bihar Reports Link

Step 7: अगले पेज पर “Financial Year 2025-2026” चुनें, फिर District, Block और Gram Panchayat का चयन करें और “Proceed” बटन पर क्लिक करें।

Select Details for Job Card
Select Details for Job Card

Step 8: फिर अगले पेज पर “Job card/Employment Register” के लिंक पर क्लिक करें।

Job Card / Employment Register
Job Card / Employment Register

अब आपके सामने चुनी गई ग्राम पंचायत की पूरी बिहार जॉब कार्ड लिस्ट खुल जाएगी जिसमें Job Card नंबर, परिवार का नाम और Status जैसी जानकारी मिलेगी।

Bihar Job Card List
Bihar Job Card List

ये भी पढ़ें: बीपीएल List – New All India BPL लिस्ट

बिहार job card list 2025-26 में अपना नाम कैसे चेक करें?

Computer/Laptop: Keyboard पर Ctrl+F दबाएं और अपना नाम टाइप करें। नाम टाइप करने पर आपका नाम लिस्ट में हाइलाइट होकर दिखने लगेगा।

Mobile: ब्राउज़र मेनू में जाकर “Find in Page” पर टैप करें और नाम लिखें।

ये भी पढ़ें: mmmsy.jharkhand.gov.in Status Check

बिहार जॉब कार्ड लिस्ट PDF डाउनलोड करें?

कंप्यूटर पर Bihar Job Card List PDF डाउनलोड करने के लिए जॉब कार्ड लिस्ट वाले पेज पर Ctrl+P दबाएं और फिर destination के option में “Save as PDF” चुनें और “Save” के बटन पर क्लिक करें। मोबाइल पर PDF डाउनलोड करने के लिए ब्राउज़र मेनू में Share के अंदर Print और फिर Save as PDF के ऑप्शन पर टैप करें।

बिहार जॉब कार्ड Detail कैसे देखें?

अगर आप बिहार जॉब कार्ड लिस्ट में दिए गए किसिस भी जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने कुछ इस तरह से उस जॉब कार्ड की डीटेल खुल जाएगी।

Bihar Job Card Details
Bihar Job Card Details

Job Card Number पर क्लिक करने पर जो जानकारी दिखाई देती है, वह इस प्रकार है:

  • Job Card Number
  • परिवार के सदस्यों का नाम और विवरण
  • रोजगार के लिए आवेदन की स्थिति
  • काम का विवरण और भुगतान
  • धारक का फोटो (यदि उपलब्ध हो)

बिहार में मनरेगा योजना के लाभ

Bihar NREGA योजना के प्रमुख लाभों में शामिल हैं:

  • साल में 100 दिन रोजगार की गारंटी
  • नजदीकी गांव में ही काम की सुविधा
  • महिलाओं के लिए समान अवसर
  • गांवों में सड़कों, तालाबों और जल संरक्षण का निर्माण
  • आर्थिक मजबूती और पलायन पर रोक

बिहार जॉब कार्ड लिस्ट 2025-26 के आँकड़े

बिहार में जिलेवार जॉब कार्ड के आँकड़े कुछ इस प्रकार हैं

DistrictApplied forIssuedActive Job Cards
ARARIA730959580501266861
ARWAL18615314436383245
AURANAGABAD562198456386242166
BANKA517545384676159043
BEGUSARAI598935344108162687
BHAGALPUR519515370382184902
BHOJPUR620099449354174473
BUXAR334755281477140375
DARBHANGA911065673446306228
GAYA1035359876600439860
GOPALGANJ343111309596119911
JAMUI456234407323241840
JEHANABAD228251201119108883
KAIMUR (BHABUA)325086304676147451
KATIHAR686174534266304274
KHAGARIA34236821595694612
KISHANGANJ371419325800196674
LAKHISARAI235624198541114181
MADHEPURA491271369464175321
MADHUBANI1065470661459267366
MUNGER244323241522131596
MUZAFFARPUR904242613926303077
NALANDA567204442464267225
NAWADA658306549449299493
PASHCHIM CHAMPARAN805990583289269834
PATNA722576467578206297
PURBI CHAMPARAN1196711969976437577
PURNIA645199503909247814
ROHTAS464082422222196700
SAHARSA494938455763279096
SAMASTIPUR1032026789336395787
SARAN706353585420279720
Sheikhpura14055410946559178
SHEOHAR16109412989765270
SITAMARHI791345617880261750
SIWAN464539330743169534
SUPAUL537847417356175374
VAISHALI815109551375258129
Total21914029168710638233804
Bihar Job Card Statistics
Bihar Job Card Statistics

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *