पीएम मोदी फ्री लैपटॉप योजना: केंद्र सरकार के साथ-साथ भारत की सभी राज्यों की सरकारें अपने-आप ने राज्य में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने तथा ऑनलाइन शिक्षण सामग्री तक पहुंच प्रदान करने के लिए समय-समय पर कई योजनाएं लागू करती है, जैसे मोबाइल तथा टैबलेट वितरण के लिए स्वामी विवेकानंद योजना।
लेकिन आपने कई जगह मुफ्त में लैपटॉप प्रदान करने वाली PM Free Laptop Yojana, Modi Free Laptop Yojana या फिर वन स्टूडेंट वन लैपटॉप योजना के बारे में अवश्य सुना होगा। जिसमें छात्रों को फ्री में लैपटॉप प्रदान करने का दावा किया जाता है। आज हम इस आर्टिकल में इस पीएम मोदी फ्री लैपटॉप योजना या मोदी फ्री लैपटॉप योजना के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं जिसे पढ़ कर आप इसके फर्जी (Fake) या सत्य होने की जांच कर पाएंगे।
Modi Free Laptop Yojana 2025: Overview
योजना का नाम | Modi Free Laptop Yojana 2025 |
वर्ष | 2025 |
आर्टिकल का प्रकार | Fact Check |
योजना का दावा | पूरी तरह से गलत है |
दावे के अनुसार लाभार्थी | 12वीं पास विद्यार्थी |
दावे के अनुसार आवेदन का तरीका | ऑनलाइन |
Official Website | NA |
Modi Free Laptop Yojana 2025 के नाम से वायरल योजना का सच क्या है?
दरअसल कई यूट्यूब चैनल तथा निजी वेबसाइट में इस तरह की खबरों को दिखाया जा रहा है जिसमे मान्यता प्राप्त विद्यालय से स्नातक तथा परास्नातक कर रहे छात्रों को फ्री में लैपटॉप देने की बात कही जा रही है। इस योजना को पीएम फ्री लैपटॉप योजना या फिर Modi Free Laptop Yojana 2025 बताया गया है। हमारी टीम द्वारा परीक्षण करने पर पाया गया कि यह योजना पूरी तरह से फर्जी (Fake) है तथा इसमें किसी भी तरह की सत्यता नहीं है। दिसंबर 2024 में भारत सरकार की तरफ से इस योजना को लेकर एक अलर्ट भी जारी किया गया था।
इसके अलावा कॉलेज में तथा विश्वविद्यालय में स्नातक तथा पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे छात्रों के लिए मोबाइल तथा टेबलेट वितरण से संबंधित अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग तरह की योजनाएं जरूर लागू की गई है, जैसे उत्तर प्रदेश की स्वामी विवेकानंद योजना। ऐसी किसी भी योजना में आवेदन करने से पहले अपने कॉलेज या यूनिवर्सिटी में जाकर जानकारी अवश्य प्राप्त कर ले। फिलहाल फ्री लैपटॉप योजना या पीएम फ्री लैपटॉप योजना या फिर मोदी फ्री लैपटॉप योजना नाम से किसी भी तरह की मुफ्त लैपटॉप योजना का संचालन ना ही केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा है और ना ही किसी राज्य सरकार द्वारा। अतः ऐसी भ्रामक खबरों से बचकर रहें।
मोदी लैपटॉप योजना 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन
‘मोदी फ्री लैपटॉप योजना 2025’ जैसी योजनाओं के नाम पर कई फर्जी वेबसाइट्स और ऑनलाइन लिंक्स आपको मिल सकते हैं। यदि इनके माध्यम से आपसे किसी ऑनलाइन फॉर्म को भरने या किसी प्रकार की फीस जमा करने की मांग की जा रही है, तो सतर्क रहें। यह एक डेटा चोरी या ठगी का मामला हो सकता है।
आपकी व्यक्तिगत जानकारी, जैसे आधार नंबर, बैंक डिटेल्स या फोन नंबर का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है। सरकार की ऐसी किसी योजना की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। हमेशा किसी भी योजना की जानकारी सरकार की आधिकारिक वेबसाइट myschemes.gov.in से ही प्राप्त करें और इन धोखाधड़ी वाली वेबसाइट्स और यूट्यूब चैनल से दूर रहें।
PIB की फैक्ट चेक सेल का क्या कहना है?
भारतीय प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो (PIB) ने इस संबंध में अपने x हैंडल (पूर्व नाम ट्विटर) से एक पोस्ट किया है, जिसमें साफ-साफ कहा है कि छात्रों को फ्री में लैपटॉप देने वाली किसी भी तरह की योजना पूरी तरह से फर्जी और भ्रामक है।

ऐसी योजनाओं के दावे से सभी छात्रों को अलर्ट रहने की जरूरत है। क्योंकि इनके झांसे से में आकर बड़ा छात्रों के साथ फाइनेंशियल फ्रॉड हो सकता है। आप यहाँ क्लिक करके इस आधिकारिक नोटिस को देख सकते हैं।
Mare 12 pachi laptop jaruri che
Laptop
Baba balak das kuti amethi antu road
मुझे शिक्षण केले के लिए लॅपटॉप चाहिये
Mujhe padai krne ke liye laptop chahiye .
12वीं pass Ho chuke hain to kya mujhe laptop mil sakta hai 65%
दाढेगाव पोस्ट पिंपळगाव खाब ता.जी.नाशिक
12th
12th paske strateg
12th
This laptop se padhaai karne mein aasani ho sakti hai jaldi Lago honi chahie
Pdhayi kr liye mujhe yr laptop chahiye
61.6 percentage