प्रधानमंत्री विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना 2025 Online Application Form & Registration Details: महिला सशक्तिकरण की Free Silai Machine Yojana के तहत online apply करें और पाएँ सिलाई ट्रैनिंग के साथ साथ सिलाई मशीन खरीदने के लिए 15000 रुपये।
भारत सरकार महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए कई योजनाएं चलाती है। इन्हीं में से एक है प्रधानमंत्री विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना। भारत सरकार इस योजना के तहत फ्री सिलाई मशीन नहीं बल्कि सिलाई मशीन खरीदने के लिए 15000 रुपये दे रही है बशर्ते आप योजना के पात्रता मानंदण्डों को पूरा करते हैं।
फ्री सिलाई मशीन योजना कोई अन्य योजना नहीं बल्कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का ही एक हिस्सा है जिसके तहत कपड़ों की सिलाई (Tailoring) से जुड़े कारीगरों को नई सिलाई मशीन खरीदने के लिए सरकार आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। आइए जानते हैं इस Free Silai Machine Yojana के बारे में विस्तार से।
जरूरी जानकारी: विश्वकर्मा योजना के तहत सिलाई का काम करने वाले कारीगरों को सरकार की तरफ से फ्री सिलाई मशीन पाने का मौका मिल रहा है इसीलिए इसे लोगों द्वारा “सिलाई मशीन योजना” का नाम दिया गया है, हालांकि आधिकारिक रूप से इस नाम की कोई योजना केंद्र सरकार नहीं चल रही है। बल्कि हरियाणा सरकार द्वारा इसी तरह की एक सिलाई मशीन योजना चलायी जा रही है।
क्या है प्रधानमंत्री विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना – Free Silai Machine Scheme?
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना देश की उन महिलाओं के लिए है जो अपने हुनर से आत्मनिर्भर बनना चाहती हैं। सिलाई के काम में दक्ष महिलाएं इस free sewing machine scheme के तहत आवेदन कर सकती हैं। चयन के बाद, उन्हें सरकार से सिलाई मशीन खरीदने के लिए 15000 रुपये तक की आर्थिक मदद मिलती है।

Silai Machine Yojana – Latest Update
विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना के तहत अभी तक 3 लाख 37 हजार से ज्यादा लोगों को शामिल कर लिया गया है। विश्वकर्मा योजना के तहत शामिल 18 trades में से सबसे ज्यादा आवेदन tailor trade के तहत किया जा रहे हैं।

सिलाई मशीन योजना का ये आंकड़ा NSDC की वेबसाईट से 02 जनवरी 2025 को लिया गया है।
मुफ़्त सिलाई मशीन योजना के उद्देश्य
सिलाई मशीन योजना भी प्रधानमंत्री विश्वकर्मा के तहत अन्य 17 प्रकार के कामगारों के काम को बढ़ावा देने के लिए बनायी गई है। इस योजना के मुख्य उद्देश्य हैं।
- महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना।
- गरीब एवं आर्थिक रूप से कमज़ोर महिलाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराना।
- महिलाओं को घर बैठे काम करने का माध्यम देना ताकि वे किसी पर निर्भर न रहें।
- जो लोग पहले से सिलाई का काम करते हैं उनको अपने हुनर को मुफ़्त ट्रैनिंग के माध्यम से और निखारने का मौका और 15000 रुपये की वित्तीय सहायता से नई सिलाई मशीन खरीदने का मौका।
सिलाई मशीन योजना की Last Date क्या है?
बहुत से लोगों के मन में यह सवाल है कि विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना 2025 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख क्या है, तो हम आपको बता दें कि पीएम विश्वकर्मा योजना को पहले चरण में पांच साल तक यानी 2027-28 तक लागू किया जाएगा। इसका मतलब है कि आप विश्वकर्मा योजना के लिए 2027-28 के वित्तीय वर्ष के अंत तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस प्रकार, विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना की आखिरी तारीख 31 मार्च 2028 है, जिसे सरकार द्वारा योजना को आगे बढ़ाने का निर्णय लेने पर बढ़ाया जा सकता है।
विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना के तहत मिलने वाली सुविधाएं
- आर्थिक सहायता: इस योजना के तहत, योग्य महिलाओं को एक सिलाई मशीन खरीदने के लिए ₹15000 तक की आर्थिक सहायता मिलती है।
- निःशुल्क प्रशिक्षण: सिलाई मशीन मिलने से पहले महिलाओं को सिलाई की बारीकियां सीखने के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण की अवधि 5 से 15 दिन की होती है, और इस दौरान महिलाओं को ₹500 प्रतिदिन का भत्ता भी मिलता है।
- ऋण (लोन) सुविधा: प्रशिक्षण पूरा करने के बाद, महिलाओं को अगर अपना सिलाई व्यवसाय शुरू करना हो तो वे सरकार से ₹2 से ₹3 लाख तक का आसान ऋण भी ले सकती हैं। PM Vishwakarma Loan Scheme के तहत सरकार केवल 5% ब्याज पर बिना किसी गारंटी के ₹3 लाख तक का लोन भी उपलब्ध करवा रही है।
- सिलाई के अलावा कोई व्यवसाय करें: सिर्फ सिलाई मशीन है नहीं, योजना के तहत शामिल 18 trades में शामिल किसी भी trade में व्यवसाय करने के लिए पात्र महिलायें आवेदन कर सकती हैं। आवेदन स्वीकृत होने के बाद वे सभी लाभ लिए जा सकते हैं जो सिलाई मशीन योजना अथवा विश्वकर्मा टूलकिट योजना के तहत सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं।
विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना के लिए पात्रता
किसी भी अन्य योजना की तरह सिलाई मशीन योजना के लिए भी कुछ पात्रता शर्तें सरकार द्वारा लागू की गई हैं जो कुछ इस प्रकार हैं।
- आवेदन करने वाली महिला भारत की नागरिक होनी चाहिए।
- महिला की आयु 20 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- पति की वार्षिक आय ₹1.44 लाख ( ₹12,000 प्रति माह) से कम हो।
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को प्राथमिकता दी जाती है।
- विधवा और विकलांग महिलाएं भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं।
Free Silai Machine योजना के आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी, आदि)
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र (जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल का प्रमाण पत्र)
- पासपोर्ट आकार के फोटो
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाते का विवरण
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- विधवा प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना में Online आवेदन कैसे करें?
Vishwakarma Silai Machine Yojana Online form भरने के लिए सरकार द्वारा विश्वकर्मा पोर्टल बनाया गया है जिसके तहत इच्छुक महिलायें Free Silai Machine के लिए आवेदन कर सकती हैं। योजना के लिए online form जमा करने के सम्पूर्ण प्रक्रिया इस प्रकार है।
योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक महिलाओं को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmvishwakarma.gov.in के माध्यम से online apply करना होगा। ऑनलाइन आवेदन अपने नजदीकी किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम से किया जा सकता है।
आवेदन पत्र में सभी जानकारी सही और सावधानी से भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें। Free Silai Machine योजना के लिए जरूरी दस्तावेजों की सूची ऊपर दी गई है, अथवा आप कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी दस्तावेजों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
आवेदन भरने के बाद कुछ समय इंतजार करना होगा, जैसे ही आपका आवेदन verify होता है आपको विश्वकर्मा के रूप में पंजीकृत कर लिया जाएगा और उसके बाद आप योजना के तहत मिलने वाली वित्तीय सहायता और ट्रैनिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं।
सिलाई मशीन योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें
ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद योजना से संबंधित अधिकारी आपकी पात्रता (फॉर्म में भारी गई जानकारी और दस्तावेज) की जांच करेंगे। पात्र पाए जाने पर आपको सिलाई प्रशिक्षण के लिए आमंत्रित किया जाएगा। प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद आपको नई सिलाई मशीन खरीदने के लिए आर्थिक मदद और अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए आवश्यक उपकरणों के लिए धनराशि e-voucher के रूप में प्रदान की जाएगी।
नोट: विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना के बारे में latest जानकारी और आवेदन प्रक्रिया के लिए अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाएँ या फिर प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।
फ्री सिलाई मशीन योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म PDF
अगर आप फ्री सिलाई मशीन योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म PDF डाउनलोड करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि इस योजना के लिए किसी भी प्रकार का रजिस्ट्रेशन फॉर्म PDF में सरकार द्वारा जारी नहीं किया है और ना ही किसी भी आधिकारिक वेबसाईट पर उपलब्ध है। फ्री सिलाई मशीन योजना के रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑनलाइन योजना की आधिकारिक वेबसाईट pmvishwakarma.gov.in पर CSC सेंटर के माध्यम से भरे जा सकते हैं।
अगर आपको कोई भी व्यक्ति सिलाई मशीन योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म PDF में उपलब्ध करवाता है तो या तो वो आपसे झूठ बोल रहा है या फिर आपको ठगने की कोशिश कर रहा है।
Gov.nic.in Silai Machine Online Form
अगर आप भी gov.nic.in silai machine online form सर्च करके इस पेज पर आए हैं तो आप शायद सरकार द्वारा सिलाई मशीन योजना की आधिकारिक वेबसाईट पर इस योजना के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं। इस योजना के ऑनलाइन फॉर्म की सम्पूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में ऊपर ही उपलब्ध है। उसे ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपने दस्तावेजों के साथ नजदीकी CSC सेंटर पर जाएँ।
Vishwakarma Silai Machine Yojana Toolkit – E-Book

विश्वकर्मा सिलाई मशीन टूलकिट ebook में दर्जी द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सभी उपकरणों और सिलाई मशीन के उपयोग के बारे में बताया गया है। Training के दौरान इस टूलकिट ebook का उपयोग किया जाता है। नीचे दिया गए लिंक से जाकर आप इस सिलाई मशीन टूलकिट को पीडीएफ़ फॉर्मैट में डाउनलोड कर सकते हैं।
फ्री सिलाई मशीन लिस्ट 2025 – नाम चेक करें
विश्वकर्मा योजना के तहत जो भी रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरे जा रहे हैं उन्हें eShram पोर्टल पर पंजीकरण के आधार पर भर जा रहा है। सरकार ने विश्वकर्मा योजना लिस्ट या फिर सिलाई मशीन लिस्ट के जैसी कोई लिस्ट जारी नहीं की है। अगर आप सिलाई मशीन लिस्ट में अपना नाम जुड़वाना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। विश्वकर्मा योजना की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बारे में सम्पूर्ण जानकारी हमारी वेबसाईट पर उपलब्ध है।
सिलाई मशीन योजना के बारे में मुख्य बातें
मुख्य बिंदु | जानकारी |
---|---|
योजना का नाम | प्रधानमंत्री विश्वकर्मा फ्री सिलाई मशीन योजना |
लाभार्थी | 20 से 40 वर्ष की महिलाएं, विधवा और विकलांग महिलाएं |
आर्थिक सहायता | सिलाई मशीन खरीदने के लिए ₹15000 की सहायता |
प्रशिक्षण | 5 से 15 दिन का निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण, ₹500 प्रतिदिन भत्ता |
ऋण (लोन) | सिलाई व्यवसाय शुरू करने के लिए ₹2 से ₹3 लाख तक का ऋण |
आवेदन की अंतिम तिथि | 31 मार्च 2028 |
आवेदन प्रक्रिया | आधिकारिक वेबसाइट या कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम से |
पात्रता | भारत की नागरिक, पति की आय ₹1.44 लाख से कम, आयु 20-40 वर्ष |
आवश्यक दस्तावेज | आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, फोटो, बैंक विवरण |
उद्देश्य | महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना |
प्रशिक्षण की अवधि | 5 से 15 दिन |
प्रशिक्षण का लाभ | सिलाई सीखने का मौका और ₹500 प्रतिदिन भत्ता |
योजना के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाएं | आर्थिक सहायता, निःशुल्क प्रशिक्षण, लोन सुविधा |
सिलाई मशीन योजना के बारे में कुछ मुख्य प्रश्न – उत्तर
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना क्या है?
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा फ्री सिलाई मशीन योजना एक सरकारी योजना है जिसका उद्देश्य महिलाओं को सिलाई के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना है। इसके तहत महिलाएं ₹15000 की सरकारी आर्थिक सहायता से सिलाई मशीन खरीद सकती हैं और उन्हें निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण भी दिया जाता है।
इस Free Silai Machine योजना के लिए कौन पात्र है?
इस योजना के लिए आवेदन करने वाली महिला की आयु 20 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए और उसका भारत का नागरिक होना आवश्यक है। साथ ही, उसके पति की वार्षिक आय ₹1.44 लाख से कम होनी चाहिए। विधवा और विकलांग महिलाएं भी इस Free Silai Machine Scheme के लिए आवेदन कर सकती हैं।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना के लिए online form कैसे भरें?
इच्छुक महिलाएं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmvishwakarma.gov.in पर जाकर या नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। आवेदन पत्र को ध्यान से भरकर सभी आवश्यक दस्तावेज attach करने होते हैं।
सिलाई मशीन योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म PDF डाउनलोड कैसे करें?
इस योजना के लिए किसी भी प्रकार का PDF रजिस्ट्रेशन फॉर्म सरकार द्वारा जारी नहीं किया गया है। योजना के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म केवल आधिकारिक वेबसाईट का माध्यम से भरे जा सकते हैं।
सिलाई मशीन लिस्ट (लाभार्थी सूची) में कैसे नाम चेक करें?
सरकार द्वारा किसी भी प्रकार कि कोई भी सिलाई मशीन लिस्ट अथवा लाभार्थी सूची जारी नहीं की गई है। इस योजना के लाभार्थी बनने के लिए आपको सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हुए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
इस योजना के तहत क्या-क्या लाभ मिलते हैं?
योजना के तहत महिलाएं ₹15000 तक की आर्थिक सहायता प्राप्त करती हैं ताकि वे सिलाई मशीन खरीद सकें। साथ ही, 5 से 15 दिनों का निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण और ₹500 प्रतिदिन का भत्ता भी मिलता है। इसके अतिरिक्त, महिलाएं सिलाई व्यवसाय शुरू करने के लिए कम ब्याज पर ₹2 से ₹3 लाख तक का ऋण भी ले सकती हैं।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना की अंतिम तिथि क्या है?
विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि (Last Date) 31 मार्च 2028 है। इसके बाद सरकार द्वारा योजना को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया जा सकता है।
PM Vishwakarma Silai Machine Yojana 2025 – Free Sewing Machine Scheme
PM Vishwakarma Silai Machine Yojana Registration: The government launches numerous schemes to support the citizens. Today, we will discuss the PM Vishwakarma Sewing Machine Scheme, a great initiative for women who wish to become self-reliant. Women proficient in sewing can apply under this scheme to receive a sewing machine as financial aid from the government.
What is PM Vishwakarma Free Silai Machine Yojana
The PM Vishwakarma Sewing Machine Scheme is open to all citizens of India. Under this initiative, economically weaker and financially challenged women can receive up to ₹15,000 for purchasing a sewing machine. Additionally, free training is provided, during which each participant can earn ₹500 daily.
After completing the training, if participants wish to start their own business, they can also apply for a loan of ₹2 to ₹3 lakhs provided by the government.
Documents Required for PM Vishwakarma Silai Machine Yojana
- Identification proof
- Aadhaar card
- Income certificate
- Age proof
- Passport size photo
- Mobile number
- Bank account details
- Caste certificate
- Widow certificate, if applicable
- Disability certificate, if applicable
Eligibility Criteria for PM Vishwakarma Silai Machine Yojana
- Applicants must be female citizens of India.
- The age limit is set between 20 to 40 years.
- The family income of the applicant’s husband should not exceed ₹12,000 per month.
- The benefit is aimed at economically weaker sections.
- Widowed and disabled women are also eligible to apply.
Benefits of PM Vishwakarma Silai Machine Yojana
- The scheme initiated by Prime Minister Narendra Modi aims to empower economically weaker women by providing them a source of income.
- Over 50,000 women across various states will benefit from this scheme.
- Participants receive a free sewing machine, enabling them to start home-based businesses.
- The scheme supports women’s independence, reducing their dependence on others.
PM Vishwakarma Free Silai Machine Yojana Online Form
- Interested women can apply online for PM Vishwakarma Yojana on its official website through common service centers.
- Visit the nearest common service center with all the required documents, fill the online form carefully with all required information.
- Attach the necessary documents to the application form.
- Submit the form after self-verifying all the details and wait for a few days. Your application will be approved in a few days subject to your details and documents.
Free Silai Machine Scheme Registration Form PDF
If you are looking to download the Free Silai Machine registration form in PDF format, please note that no official PDF registration form has been released by the government for this scheme. It is also not available on any official website. Registration forms for the Free Sewing Machine Scheme can only be filled online through the official scheme website, pmvishwakarma.gov.in, using a nearby CSC (Common Service Center).
If anyone offers you a registration form PDF for the Sewing Machine Scheme, they might either be misleading you or trying to take advantage of you.
Free Silai Machine List – Check Your Name
Under the Vishwakarma Scheme, all registration forms are being submitted based on the eShram portal registration. The government has not issued any list like the “Vishwakarma Scheme List” or “Silai Machine List“. If you want to include your name in the Sewing Machine List, you can apply by visiting your nearest CSC center. Complete information on the online application process for the Vishwakarma Scheme is available on our website.
Training Process for Applicants of Vishwakarma Silai Machine Yojana
After application approval, training is provided which lasts between 5 to 15 days. During the training, participants are given a daily stipend of ₹500. Upon successful completion of the training, they are eligible to receive ₹15,000 to purchase a Sewing Machine to start their own sewing business.
Vishwakarma Silai Machine Yojana Last Date
Many women are asking about the last date of Vishwakarma Silai Machine Yojana, so today we want to clarify that PM Vishwakarma will be initially implemented for five years up to 2027-28. Means, you can apply online for Vishwakarma Free Silai Machine Yojana till the end of 2027-28 financial year. So, the last date of Vishwakarma Yojana is 31st March 2028.
FAQ’s
What is the Pradhan Mantri Vishwakarma Silai Machine Yojana?
The Pradhan Mantri Vishwakarma Silai Machine Yojana is a government scheme to help women become self-reliant through sewing. Under this scheme, women get ₹15,000 financial support to buy a sewing machine and also receive free sewing training.
Who is eligible for this scheme?
To apply for this scheme, the woman must be between 20 to 40 years of age and must be an Indian citizen. Her husband’s annual income should be less than ₹1.44 lakh. Widows and disabled women can also apply for this scheme.
How to apply for the Pradhan Mantri Vishwakarma Silai Machine Yojana?
Interested women can apply online through the official website pmvishwakarma.gov.in or by visiting their nearest Common Service Center (CSC). The application form must be filled carefully, and all required documents must be attached.
How to Download the Silai Machine Scheme Registration Form PDF?
The government has not issued any PDF registration form for this scheme. Registration forms for the scheme can only be filled out through the official website.
How to Check Your Name in the Silai Machine List (Beneficiary List)?
The government has not released any Silai Machine List or beneficiary list for this scheme. To become a beneficiary of this scheme, you must complete the online application and meet all eligibility criteria.
What benefits are provided under this scheme?
Under this scheme, women get ₹15,000 to buy a sewing machine. They also get free sewing training for 5 to 15 days and receive ₹500 per day as an allowance during the training. Additionally, they can take a loan of ₹2 to ₹3 lakh to start their own sewing business.
What is the last date to apply for the Pradhan Mantri Vishwakarma Silai Machine Yojana?
The last date to apply for this scheme is 31st March 2028. The government may extend the scheme after this date.
यह वेबसाईट विश्वकर्मा योजना की आधिकारिक वेबसाईट नहीं है और ना ही इसका किसी सरकारी विभाग, या अधिकारी से किसी प्रकार का कोई संबंध या लेना देना है। यह वेबसाईट बस विश्वकर्मा योजना के बारे में जानकारी देने के लिए बनायी गई है।
योजना की आधिकारी वेबसाईट https://pmvishwakarma.gov.in है।
Good
महाराष्ट्र. जि. अहिल्यानगर .ता .नेवासा .गाव उस्थळ दुमाला.414609
Kisi ko mili h abhi tk silai machine
I need silai machine
Plz help me
I’m house wife
its use only for busness,
महाराष्ट्र. जि. अहिल्यानगर .ता .नेवासा .गाव उस्थळ दुमाला.414609
lalithjethe7@gmail.com
नाम कर्मी देवी
do widows get any relazatio in age limit ? can be a 45 year widows apply for this
For free silai machine
When next time sceam start for sewing machine olease inform me.
Or
can i apply now for the scheam ?
Please reply. I need it.
I need 😫
Thank you for the detailed information on the PM Vishwakarma Free Silai Machine Yojana!
Helping this website too good 👍
Gram va post Silawan lalitpur u p pin code no 284405
Acche yojana hai ham jese logo ke liye
Nice
Sikri Raja jila jalaun
Modi ji Mujhe silai machine chahie
Mujhe bhi silai machine chahiye
Modi ji Mujhe silai machine chahie main bahut Garib hun mujhe ISI se berojgar sambhalna hai
Please🙏🙏🙏 I am homewife
Hii me gulafsha bol rahi hu ma Aap ek gugarses karte hu
nice
Navapura mehebubpura vankar varodra
G.dolangi po.chhohar pr.sameli Das.katihar
Sureshbhai
મારે જોઈ છે
મેરેકો ચાહિએ
Mujhe silai machine ki yojana chahiye aur iske liye mujhe mashin bhi chahiye
Me up se hu aur mujhe silai machine sikhne ke liye ye kary kr rhi hu
Pm modi ji se
Viskarma yojana chahiye
I help you pm modi ji
Achi yojana h ye mere sab bahan ke liye
Silai machine
Sawing machine
Silay masin
Silay masin so nais
So nais
Kay sach me Silas masin free me mile ga
Hello mayay me Renuka bol Rahi hu
Please iam a house wife 🙏
Mujhe Priya Vishwakarma silai machine Yojana mein aavedan karna hai 2025 mein kaise karungi
House wife
Bahut achhi ye silai machine ki yojna hai.
Please machine chahiye
House wife
kya 10 saal ke bache bhi apply kar sakte hai?
nahi
Mujhe Vishwakarma silai machine Yojana mein aavedan karna hai 2025 mein kaise karungi?
I need silai machine
मैं उत्तराखंड की चमोली जिला से बिलॉन्ग करता हूं मेरा विकासखंड नंदा नगर है हमारे ग्राम पंचायत में 130 प्रयास निवास करते हैं जिसमें से 80 परिवार अनुसूचित जाति की हैं मैं माननीय देश की प्रधानमंत्री आदरणीय मोदी जी से निवेदन करना चाहता हूं कि हमारे ग्राम पंचायत में बहुत सारी महिलाएं एनआरएलएम की स्वयं सहायता समूह से जुड़ी है और वह महिलाएं अपनी आजीविका के लिए कार्य करना चाहती है आप हमारे ग्राम पंचायत मत कोर्ट के लिए सिलाई मशीन उपलब्ध कराने की कृपा करेंगे जिससे कि महिलाओं की आजीविका को चलाने का एक आधार बन सकेगा आपका बहुत-बहुत धन्यवाद
I need silai machine
I need silai machine iam house wife
Number do
Anu kuamri vilej adol tehsil jhadol
Modhi ji muze silae masin cahia mai bhut garib hu
I need silai machine i am house wife
Amare sachanu form levu se silai masin amare koi kamaavva lu nathi
Amare sachanu form levu se amar koi kamavvalu nathi
My mother is silae mashin
Berojgar hu
My address at on darlaghat po darlaghat distt solan tehsil arki hp 171102 pincode
Plz I need this , I haven’t any sources to earning money..
Modi ji mujhe salie machine cahiye main khud kmana cahti hu
My mother is shilai machine
Mereko silai kam aata hai par silai machine kharid ne ke liye pese nhi hai🙏
मैं असम से हु मेरा नाम Simson LAKRA है मेरे घर पर 3 महिला है जो berojgar है उनके लिए सिलाई मशीन चाहिए.
Hello sir mujhe mashine shikhane ka bahut jaida man karta hai esiliye plz mujhe silai karne ke liye kuchh jankari de
House wife please
Mujhe silai machine sikhana hai
SIR FREE SILAI MACHINE KB MILEGA
Muje bhi sili masin
Silay machine
Nice
Silai machine free chahiye