राजीव गांधी e-Vehicle (Taxi) स्टार्टअप योजना – ₹50000 मासिक किराया और ₹12 लाख की सब्सिडी – ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाइ

Rajiv Gandhi e-vehicle Startup Yojana

हिमाचल प्रदेश सरकार ने 11 दिसम्बर 2024 को राजीव गांधी e-Vehicle स्टार्टअप योजना 2025 की शुरुआत कर दी है जिसके तहत युवाओं को इलेक्ट्रिक vehicle खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस योजना के तहत सरकार युवाओं को electric vehicle की कीमत का केवल 10% देकर vehicle खरीदने का मौका दे रही है।

इस नई राजीव गांधी e-Vehicle स्टार्टअप योजना के तहत हिमाचल प्रदेश सरकार vehicle की 50% तक कीमत सब्सिडी के रूप में चुकाएगी।

राजीव गांधी e-Vehicle स्टार्टअप योजना के तहत खरीदी जाने वाली गाड़ियां 5 साल तक सरकारी विभाग के साथ अटैच रहेंगी जिस दौरान गाड़ी के मालिक को कम से कम 50000 रुपये प्रति माह किराया दिया जाएगा। हिमाचल प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुखु की सरकार को 2 साल पूरे होने के उपलक्ष के दौरान इस योजना की घोषणा की गई है।

राजीव गांधी e-Vehicle स्टार्टअप योजना – Apply Online

Rajiv Gandhi e-Taxi Startup Yojana के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Step 1: सबसे पहले राजीव गांधी स्वरोज़गार स्टार्टअप योजना की आधिकारिक वेबसाईट https://etaxihpdt.org पर जाएँ।

राजीव गांधी e-vehicle स्टार्टअप योजना
राजीव गांधी e-vehicle स्टार्टअप योजना

Step 2: अगले स्टेप में “Click Here to Register” के लिंक पर क्लिक करें। जिसके बाद नए पेज पर योजना का registration अथवा ऑनलाइन आवेदन पत्र खुल जाएगा।

e-Vehicle registration Form
e-Vehicle registration Form

Step 3: इस फॉर्म में अपनी सभी जानकारी सही से भरें और मांगे गए सभी दस्तावेज अपलोड करें।

Step 4: फॉर्म में सभी डिटेल्स और डॉक्युमेंट्स अपलोड करने के बाद एक पासवर्ड चुनें और “Send OTP” के बटन पर क्लिक करें।

Step 5: OTP मिलने के बाद अपना OTP डालकर verify पर क्लिक करें।

Step 6: OTP verify होने के बाद आवेदन की फीस ऑनलाइन भरें। आवेदन फीस क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड या फिर UPI के माध्यम से भारी जा सकती है।

Step 7: आवेदन की फीस भरने के बाद आपका आवेदन पूरा हो जाएगा और आपके आवेदन की जानकारी email या sms के माध्यम से भी आपके पास पहुँच दी जाएगी।

E-Vehicle Startup Yojana के ऑनलाइन आवेदन कब शुरू होंगे?

इस योजना के ऑनलाइन आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं, हालांकि जो online apply process ऊपर दिया गया है वो पिछले साल की राजीव गांधी स्वरोज़गार स्टार्टअप योजना का है जो कि इसी प्रकार की scheme थी। इस बारे भी आवेदन इसी वेबसाईट के माध्यम से और इसी तरीके से प्राप्त किए जा सकते हैं। हालांकि अगर आवेदन प्रक्रिया में कोई अपडेट होता है तो सही जानकारी इस पेज पर अपडेट कर दी जाएगी।

E-Vehicle Startup Yojana Last Date?

E-Vehicle Startup Yojana की Last Date के बारे में भी अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। जैसे ही कोई जानकारी सरकार द्वारा उपलब्ध करवायी जाती है उसे यहाँ अपडेट कर दिया जाएगा।

आवेदन स्थिति कैसे चेक करें?

राजीव गांधी e-Vehicle स्टार्टअप योजना के तहत अपने आवेदन की स्थिति की जांच करने के लिए आप फिर से इसी वेबसाईट पर जाकर लॉगिन कर सकते हैं।

लॉगिन करने के लिए वेबसाईट पर लॉगिन के लिंक पर क्लिक करें और फिर “Applicant Login” के टैब पर भी क्लिक करें।

Applicant Login
Applicant Login

लॉगिन करने के लिए आवेदन के समय दी गई email id और चुने गए पासवर्ड को डालकर Sign In के बटन पर क्लिक करें।

लॉगिन करने के बाद आपके सामने आपका डैश्बोर्ड खुल जाएगा और यहाँ “Status” के लिंक या टैब पर क्लिक करके आप अपने आवेदन का स्टैटस चेक कर सकते हैं।

e-Vehicle स्टार्टअप योजना के लिए आवेदन पात्रता

कौन कौन इस नई योजना के लिए आवेदन कर सकता है, ये सवाल बहुत से लोगों के मन में रहता है। इस योजना के लिए आवेदन पात्रता कुछ इस प्रकार है।

  • आवेदक हिमाचल प्रदेश का स्थायी निवासी (बोनाफाइड हिमाचली) होना चाहिए।
  • आवेदक की न्यूनतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए।
  • इस योजना का लाभ एक परिवार में केवल एक व्यक्ति ही ले सकता है।
  • यदि आवेदक की शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड/संस्थान से 10वीं पास है, तो उसके पास वाहन चलाने का 7 वर्षों का अनुभव होना चाहिए।
  • या यदि आवेदक 10वीं पास नहीं है, तो उसके पास वाहन चलाने का 10 वर्षों का अनुभव होना चाहिए।
  • आवेदक के पास valid और up to date ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए, जो expired नहीं हुआ हो।
  • आवेदक के पास बेरोजगारी प्रमाणपत्र होना चाहिए, जिसे सक्षम प्राधिकारी द्वारा प्रमाणित और हस्ताक्षरित किया गया हो।

HP e-Vehicle स्टार्टअप योजना – Documents List

e-vehicle स्टार्टअप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय नीचे दिए गए documents की copy तैयार रखें।

  • Valid और up-to-date ड्राइविंग लाइसेंस
  • हिमाचली बोनाफाइड सर्टिफिकेट
  • बेरोजगारी प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • जन्मतिथि प्रमाण पत्र
  • 10th (दसवीं) प्रमाण पत्र

बेरोजगार युवाओं के लिए वरदान

ये नई योजना हिमाचल प्रदेश में बेरोजगार युवा जिनके पास गाड़ी चलाने का कम से कम 7 वर्षों का अनुभव है वो इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इस तरह के युवाओं को अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने का एक बहुत ही अच्छा मौका दे रही है ये नई राजीव गांधी E-Vehicle स्टार्टअप योजना।