राजस्थान बीपीएल लिस्ट 2025-26 – ग्राम पंचायत वार Rajasthan BPL List PDF Download & Name Check

राजस्थान बीपीएल लिस्ट

राजस्थान बीपीएल लिस्ट 2025-26: राजस्थान सरकार ने ग्राम पंचायत वार नई BPL List आधिकारिक वेबसाईट पर जारी कर दी है। अगर आप राजस्थान सरकार की BPL योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो पहले राजस्थान की नई बीपीएल लिस्ट में आपण नाम चेक कर लें। राजस्थान सरकार बीपीएल परिवारों के लिए राशन कार्ड के अलावा बहुत सी योजनाएँ चल रही है जिनमें से हाल ही में लॉन्च हुई गरीबी मुक्त गाँव योजना भी शामिल है जिसके तहत सरकार योजना के पहले चरण में 5002 गावों के 30,631 बीपीएल परिवारों को 1 लाख रुपये तक की आर्थिक मदद दे रही है।

राजस्थान बीपीएल लिस्ट 2025-26

राजस्थान के विभिन्न जिलों में गरीबी रेखा से नीचे (BPL) जीवन यापन करने वाले परिवारों की संख्या कुल 22,47,669 है। सबसे अधिक बीपीएल परिवार उदयपुर (2,43,666), बांसवाड़ा (1,48,022), डूंगरपुर (1,42,349) और बाड़मेर (1,32,227) जिलों में हैं। इसके अलावा अधिकांश जिलों में भी बीपीएल परिवारों की संख्या हजारों में है। इसीलिए राजस्थान सरकार की गरीबी मुक्त गाँव योजना जैसे अनेकों सरकारी योजनाएँ बीपीएल परिवारों को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।

राजस्थान की लेटेस्ट BPL List में शामिल जिलेवार बीपीएल परिवारों की संख्या

जिलाबी.पी.एल. परिवारों की संख्या
अजमेर34164
अलवर66639
बासवाड़ा148022
बारां57490
बाड़मेर132227
भरतपुर50723
भीलवाडा101609
बीकानेर85459
बून्दी33685
चित्तौड़गढ़61205
चूरू69807
दौसा52435
धौलपुर27135
डूंगरपुर142349
गंगानगर69476
हनुमानगढ44571
जयपुर68018
जैसलमेर25078
जालोर79812
झालावाड57393
झुंझुंनु15736
जोधपुर71324
करौली68479
कोटा34967
नागौर60404
पाली70462
प्रतापगढ़68001
राजसमन्द62941
सवाई माधोपुर45058
सीकर27918
सिरोही34151
टोंक37265
उदयपुर243666
कुल बीपीएल परिवार2247669

राजस्थान BPL List में नाम चेक कैसे करें

हालांकि राजस्थान सरकार ने डायरेक्ट किसी भी जिले या ब्लॉक में ग्राम पंचायत वार बीपीएल लिस्ट जारी नहीं की है। परंतु 2 तरीकों से राजस्थान या फिर देश का कोई भी निवासी लेटेस्ट नई राजस्थान बीपीएल लिस्ट में नाम चेक कर सकता है या फिर पूरी बीपीएल लिस्ट को PDF में डाउनलोड कर सकता है।

राजस्थान BPL राशन कार्ड लिस्ट – पहला तरीका

जो भी परिवार बीपीएल श्रेणी से संबंध रखते हैं उन्हें सरकार द्वारा बीपीएल राशन कार्ड जारी किया जाता है ताकि वो सस्ते दामों पर सरकारी राशन की दुकानों से राशन खरीद सकें। राजस्थान राशन कार्ड बीपीएल लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।

सबसे पहले राजस्थान सरकार के फूड डिपार्ट्मन्ट की आधिकारिक वेबसाईट के राशन कार्ड लिस्ट सेक्शन के लिंक पर जाएँ। ये पेज आपको कुछ इस तरह से दिखाई देगा।

Rajasthan Food Department Ration Card Section
Rajasthan Food Department Ration Card Section

इस पेज पर आप Rural (ग्रामीण क्षेत्र के लिए) या Urban (शहरी क्षेत्र के लिए) कॉलम में अपने जिले के नाम के सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

इसके बाद अगले पेज पर आपको अपने ब्लॉक के लिंक पर क्लिक करना है।

Select Block
Select Block

अगले पेज पर आपको चुने गए ब्लॉक के पंचायतों की सूची में से अपने या जिस भी ग्राम पंचायत की बीपीएल लिस्ट आप देखना चाहते हैं उसके लिंक पर क्लिक करें। इस लिस्ट में पंचायत वार बीपीएल परिवारों की संख भी दी हुई है जैसे आप नीचे देख सकते हैं।

Panchayat-Wise BPL List Links
Panchayat-Wise BPL List Links

पंचायत के नाम पर क्लिक करने के बाद गावों की लिस्ट में गाँव के नाम पर क्लिक करें।

Click Village Name
Click Village Name

अगले पेज पर FPS (Fair Price Shop अथवा राशन की दुकान) के नाम पर क्लिक करें।

Click FPS Name
Click FPS Name

अगले पेज पर आपको ग्राम पंचायत के तहत आने वाले सभी राशन कार्ड धारकों की सूची कुछ इस प्रकार से दिखाई देगी।

Village Wise Rajasthan Ration Card List
Village Wise Rajasthan Ration Card List

इस लिस्ट में “Card Type” कॉलम में कार्ड का प्रकार लिखा हुआ है, जिनमें BPL, APL, SB, AAY, AN आदि शामिल हो सकते हैं। सिर्फ बीपीएल लिस्ट देखने के लिए आपने मोबाईल ब्राउजर में “Find in Page” के ऑप्शन पर जाकर सर्च बॉक्स में “BPL” टाइप करें या फिर लैपटॉप/कंप्युटर कीबोर्ड में “ctrl+f” बटन दबाकर “BPL” टाइप करें। ऐसा करने पर BPL list में शामिल राशन कार्ड हाइलाइट हो जाएंगे।

BPL List
राजस्थान बीपीएल लिस्ट

इस प्रकार आप राजस्थान BPL राशन कार्ड में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

इस पेज पर एक बार में केवल 100 राशन कार्ड धारकों के ही नाम दिखाई देते हैं, आगे देखने के लिए लिस्ट में सबसे नीचे “Next” के लिंक पर क्लिक करते रहें जब तक लिस्ट खतम नहीं होती है।

Next Link
Next Link

एक गाँव में कई FPS हो सकती हैं तो आप अपने ब्राउजर में पीछे जाकर फिर से दूसरी FPS के लिंक पर क्लिक करके बाकी की लिस्ट देख सकते हैं। या फिर लिस्ट के ऊपर village के नाम पर क्लिक कर सकते हैं।

Click Village Name for Full List
Click Village Name for Full List

राजस्थान BPL list PDF कैसे डाउनलोड करें

इस BPL लिस्ट को डायरेक्ट पीडीएफ़ में डाउनलोड करने का कोई ऑप्शन इस वेबसाईट पर उपलब्ध नहीं है, हालांकि अपने मोबाईल ब्राउजर में “Share” ऑप्शन के अंदर “Print as PDF” के ऑप्शन पर जाएँ या फिर कंप्युटर / लैपटॉप कीबोर्ड में “CTRL+P” बटन दबाएँ या प्रिन्ट ऑप्शन का उपयोग करें और अगली स्क्रीन में destination में “Save to PDF” सिलेक्ट करके “Save” बटन पर क्लिक करें।

Rajasthan BPL List PDF
Rajasthan BPL List PDF

हालांकि PDF download करने के लिए आपको next लिंक पर क्लिक करके हर पेज को बार बार प्रिन्ट करना होगा। बाद में आप इन सभी PDF फाइल को merge कर सकते हैं। इस प्रकार आप राशन कार्ड लिस्ट के माध्यम से राजस्थान में किसी भी ग्राम पंचायत अथवा गाँव की BPL लिस्ट पीडीएफ़ डाउनलोड कर सकते हैं।

लेकिन ये ध्यान रहे कि जो परिवार BPL श्रेणी में तो आते हैं और उनका BPL राशन कार्ड नहीं बना हुआ है तो उनका नाम इस लिस्ट में शायद नहीं मिलेगा।

मनरेगा लिस्ट में BPL परिवारों के नाम – दूसरा तरीका

दूसरे तरीके में आप मनरेगा में शामिल जॉब कार्ड धारकों की लिस्ट देख सकते हैं। चूंकि मनरेगा योजना के तहत ज्यातर बीपीएल परिवारों को ही शामिल किया जाता है तो इस लिस्ट को भी राजस्थान बीपीएल लिस्ट के तौर पर देखा जा सकता है। मनरेगा राजस्थान बीपीएल लिस्ट में नाम चेक करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है।

सबसे पहले मनरेगा की आधिकारिक वेबसाईट के राजस्थान रिपोर्ट के पेज पर जाएँ

MGNREGA Rajasthan Report
MGNREGA Rajasthan Report

इस पेज पर financial year, district, block और gram panchayat का चुनाव करके proceed के बटन पर क्लिक करें। Proceed पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ इस तरह की स्क्रीन दिखाई देगी जिसमें सभी मनरेगा जॉब कार्ड धारकों के नाम उनके जॉब कार्ड नंबर और status के साथ लिखे गुए हैं।

Rajasthan BPL List - MGNREGA Portal
Rajasthan BPL List – MGNREGA Portal

इस लिस्ट में भी आप अपना नाम चेक करने के लिए ऊपर दिए गए process “Find in Page” या “CTRL+F” का उपयोग कर सकते हैं और PDF में डाउनलोड करने के लिए शेयर ऑप्शन में “Print as PDF” या फिर “CTRL+P” बटन दबाएँ।

राजस्थान BPL लिस्ट में शामिल जानकारी

मनरेगा की वेबसाईट पर तो लिस्ट में सिर्फ जॉब कार्ड नंबर, नाम और स्टैटस दिया हुआ है। हालांकि जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करके आप कुछ और जानकारी जैसे केटेगरी, फॅमिली ID, address आदि देख सकते हैं।

फूड डिपार्ट्मन्ट की वेबसाईट पर लिस्ट में राशन कार्ड नंबर, नाम, फॅमिली हेड का नाम, सदस्यों की संख्या उपलब्ध है। राशन कार्ड लिंक पर क्लिक करके कुछ और जानकारी जैसे ration card transaction history भी देख सकते हैं।

FAQ’s

राजस्थान बीपीएल लिस्ट क्या है?

बीपीएल लिस्ट (Below Poverty Line List) राजस्थान सरकार द्वारा जारी वह आधिकारिक सूची है, जिसमें ऐसे परिवार शामिल होते हैं जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं। इन्हीं परिवारों को विभिन्न सरकारी योजनाओं, सस्ती दर पर राशन और गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों का लाभ दिया जाता है।

राजस्थान बीपीएल लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?

आप राजस्थान फूड डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट या मनरेगा पोर्टल के माध्यम से अपने जिले, ब्लॉक, ग्राम पंचायत और गाँव की बीपीएल लिस्ट देख सकते हैं। वेबसाइट पर दी गई सूची में आप नाम, राशन कार्ड नंबर या जॉब कार्ड नंबर से अपना नाम चेक कर सकते हैं।

क्या बीपीएल लिस्ट डाउनलोड या प्रिंट की जा सकती है?

जी हाँ, आप राशन कार्ड लिस्ट या मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट को ब्राउज़र के “Print as PDF” या “CTRL+P” ऑप्शन की मदद से PDF फाइल के रूप में सेव या प्रिंट कर सकते हैं। ऑफिशियल पोर्टल पर डायरेक्ट डाउनलोड का विकल्प फिलहाल नहीं है, इसलिए हर पेज को अलग-अलग PDF में सेव करना पड़ सकता है।

अगर बीपीएल लिस्ट में नाम नहीं है तो क्या करें?

यदि आप बीपीएल श्रेणी में आते हैं लेकिन आपका नाम लिस्ट में नहीं है, तो आप अपने ग्राम पंचायत, ब्लॉक या जिला कार्यालय में संपर्क करें। वहाँ से पुन: सर्वेक्षण या नाम जोड़ने की प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकते हैं।

राजस्थान बीपीएल लिस्ट का लाभ किन-किन योजनाओं में मिलता है?

बीपीएल लिस्ट में शामिल परिवारों को राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, गरीबी मुक्त गाँव योजना, मनरेगा जैसी दर्जनों सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिलता है। इसके अलावा बीपीएल परिवारों को शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वरोजगार की योजनाओं में भी प्राथमिकता दी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *