EWS से लेकर 4BHK तक, चंडीगढ़ में शुरू हो रही CHB की सबसे बड़ी 1000 फ्लैट की नई हाउसिंग स्कीम

Chandigarh New Housing Scheme

चंडीगढ़ में घर का सपना देखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड (CHB) अब लेकर आ रहा है अपनी सबसे बड़ी हाउसिंग स्कीम। इस बार मौका है सेक्टर 54 का, जहां नई आवासीय योजना के तहत लगभग 1000 फ्लैट बनने जा रहे हैं।

यह प्रोजेक्ट करीब 32 एकड़ सरकारी जमीन पर बनाया जाएगा, जिसकी कीमत लगभग ₹880 करोड़ है। इस जमीन को चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड ने जून-जुलाई 2025 में ही अवैध फर्नीचर मार्केट और आदर्श कॉलोनी को हटाकर खाली कराया है। अब इस जगह पर आधुनिक और planned तरीके से नया हाउसिंग प्रोजेक्ट खड़ा होगा।

नई स्कीम में हर आय वर्ग के लिए घर खरीदने का मौका

चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड द्वारा इस नई स्कीम में इस बात पर खास ध्यान रखा गया है कि योजना में हर आय वर्ग के परवारों का फ्लैट खरीदने के लिए समान मौका दिया जाए। इस आवासीय योजना में उच्च आय वर्ग से लेकर निम्न आय वर्ग और गरीबी रेखा अथवा बीपीएल लिस्ट में शामिल परिवारों के लिए भी फ्लैट का निर्माण किया जाएगा। योजना के तहत निम्नलिखित फ्लैट परतूत किया जा सकते हैं।

  • 4BHK फ्लैट बड़े परिवारों के लिए
  • 3BHK और 2BHK मिडिल क्लास परिवारों के लिए
  • 1BHK छोटे परिवार और सिंगल लोगों के लिए
  • EWS (इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन) यानी गरीब परिवारों के लिए भी घर

सबसे खास बात यह है कि हर कैटेगरी में लगभग 250 फ्लैट बनाए जाएंगे, ताकि हर आर्थिक वर्ग के लोगों को चंडीगढ़ में अपना घर खरीदने का मौका मिल सके।

कब होगी नई स्कीम लॉन्च?

चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड ने इस नई योजना के लिए layout plan तैयार कर लिया है और जल्द ही इसे शहरी योजना विभाग को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। मंजूरी मिलते ही CHB द्वारा launch date का ऐलान किया जाएगा। माना जा रहा है कि यह प्रोजेक्ट अगले कुछ महीनों में शुरू हो सकता है, यानि 2025 के अंत तक या फिर 2026 की शुरुआत में।

फ्लैट्स के लिए बुकिंग अथवा registration प्रक्रिया

योजना के तहत CHB द्वारा registration और booking की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जाएगा ताकि सभी इच्छुक लोग आसानी से घर बैठे बैठे आवेदन कर सकतें। CHB की आधिकारिक वेबसाईट chbonline.in के तहत इस योजना के लिए आवेदन प्राप्त किए जा सकते हैं।

सेक्टर 53 स्कीम के बाद अब और बड़ा प्रोजेक्ट

इससे पहले CHB सेक्टर 53 में 492 फ्लैट्स की स्कीम सितंबर में ही लॉन्च करने जा रहा है। लेकिन सेक्टर 54 की स्कीम उससे दोगुनी बड़ी है, जो चंडीगढ़ में हाउसिंग की सबसे बड़ी सौगात मानी जा रही है।

क्यों है यह स्कीम खास?

  • पहली बार एक साथ सभी कैटेगरी को मौका
  • 32 एकड़ की प्रीमियम लोकेशन
  • 1000 परिवारों को मिलेगा घर
  • सेक्टर 54 का नया चेहरा बनेगा यह प्रोजेक्ट

अगर आप चंडीगढ़ में फ्लैट खरीदने का मन बना रहे हैं, तो CHB सेक्टर 54 हाउसिंग स्कीम आपके लिए बड़ा मौका है। बस अब लॉन्च डेट का इंतजार है, जिसके बाद रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *