लाडली बहना योजना पेमेंट Status (27वीं किस्त) – ऑनलाइन cmladlibahna.mp.gov.in पर ऐसे चेक करें

Ladli Behna Yojana Status

लाडली बहना योजना पेमेंट Status August 2025: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई लाडली बहना योजना के तहत 27 वीं किस्त 08 अगस्त 2025 को मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा लाभार्थियों के खाते में भेजी जा रही है। 27वीं किस्त में महिलाओं के खाते में 250 रुपये रक्षा बंधन के त्योहार के तोहफे के रूप में अधिक भेजे जायेंगे।

इस योजना के तहत राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा 26 वीं किस्त में कुल 1.27 करोड़ महिलाओं को ₹1503 करोड़ 14 लाख रुपये भेजे गए थे।

यदि आप भी इस योजना की लाभार्थी हैं, तो आप आसानी से लाड़ली बहना योजना पेमेंट Status चेक कर सकती हैं। आपकी किस्त कब जारी हुई और आपके बैंक खाते में पहुंची या नहीं, इस इस लेख में हम आपको लाडली बहना योजना का पेमेंट स्टैटस चेक करने की पूरी प्रक्रिया विस्तार से बताएंगे।

Latest Update: 8 अगस्त 2025 को आएगी लाड़ली बहना योजना की 27 वीं किस्त

ये भी पढ़ें: New All India BPL List

लाडली बहना योजना पेमेंट Status ऑनलाइन cmladlibahna.mp.gov.in पर कैसे चेक करें?

मध्य प्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश की करोड़ों महिलाओं को हर महीने ₹1250 की आर्थिक सहायता सीधे बैंक खाते में DBT के माध्यम से दी जाती है। अगर आप यह जानना चाहती हैं कि आपके खाते में लाड़ली बहना योजना की राशि आई या नहीं, तो आप Ladli Behna Yojana Payment Status ऑनलाइन चेक कर सकती हैं। इसके लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें।

सबसे पहले मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आप अपने वेब ब्राउज़र में cmladlibahna.mp.gov.in टाइप करके इस वेबसाइट पर पहुंच सकती हैं।

वेबसाइट के होम पेज पर आपको “आवेदन एवं भुगतान की स्थिति” का option दिखाई देगा। या फिर इस direct link पर क्लिक करें।

Ladli Behna Yojana Status Link

3. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अपना “लाड़ली बहना आवेदन क्रमांक” या “सदस्य समग्र आईडी नंबर” डालना होगा।

4. इसके बाद आपको स्क्रीन पर दिख रहा कैप्चा कोड सही-सही दर्ज करना होगा।

5. Captcha कोड और ID या application number डालने का बाद “ओटीपी भेजें” बटन पर क्लिक करें।

Ladli Behna Yojana Status Check Form

6. लाडली बहना योजना के आवेदन के दौरान जो मोबाइल नंबर आपने दिया था, उस पर एक वन-टाइम पासवर्ड (OTP) भेजा जाएगा। अपने मोबाइल पर प्राप्त हुए ओटीपी को दिए गए बॉक्स में enter करें।

7. ओटीपी डालने के बाद “खोजें” या “Search” बटन पर क्लिक करें।

8. क्लिक करते ही आपकी लाडली बहना योजना से संबंधित आवेदन और भुगतान की स्थिति (Application and Payment Status) आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी। यहां आप यह देख सकती हैं कि आपको कितनी किस्तों का भुगतान किया गया है और लैटस्ट किस्त आपके खाते में आई या नहीं।

अगर खाते में पैसे नहीं आए हैं तो आप बैंक में जाकर या फिर हेल्पलाइन फोन नंबर पर भी कॉल कर सकती हैं।

यदि पेमेंट स्टैटस चेक करने में कोई समस्या आए तो क्या करें?

यदि आपको लाडली बहना योजना का पेमेंट स्टैटस चेक करने में किसी भी प्रकार की परेशानी आ रही है, तो आप योजना के हेल्पलाइन नंबर 0755-2700800 पर संपर्क कर सकती हैं या फिर ईमेल के माध्यम से cmlby.wcd@mp.gov.in संपर्क कर सकती हैं।

आप अपने नजदीकी महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में जाकर भी संपर्क कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें: NFSA Ration Card List

लाड़ली बहना योजना क्या है?

लाड़ली बहना योजना की शुरुआत मार्च 2023 में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई थी। इस योजना का उद्देश्य प्रदेश की 21 से 60 वर्ष की महिलाओं को हर महीने ₹1250 की वित्तीय सहायता देना है ताकि वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें। वर्तमान में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में यह योजना निरंतर जारी है।

अब तक इस योजना की 24 किस्तें जारी हो चुकी हैं और 25वीं किस्त 16 जून 2025 को महिलाओं के खातों में भेजी जा रही है।

अब तक की सभी किस्तों की तारीख और राशि

किस्त संख्याजारी होने की तिथिराशि
110 जून 2023₹1000
210 जुलाई 2023₹1000
310 अगस्त 2023₹1000
410 सितंबर 2023₹1000
510 अक्टूबर 2023₹1250
610 नवंबर 2023₹1250
710 दिसंबर 2023₹1250
810 जनवरी 2024₹1250
910 फरवरी 2024₹1250
1010 मार्च 2024₹1250
1110 अप्रैल 2024₹1250
1204 मई 2024₹1250
1306 जून 2024₹1250
1405 जुलाई 2024₹1250
1510 अगस्त 2024₹1500
1609 सितंबर 2024₹1250
1705 अक्टूबर 2024₹1250
1809 नवंबर 2024₹1250
1911 दिसंबर 2024₹1250
2011 जनवरी 2025₹1250
2110 फरवरी 2025₹1250
2210 मार्च 2025₹1250
2310 अप्रैल 2025₹1250
2416 मई 2025₹1250
2516 जून 2025₹1250
2612 जुलाई 2025₹1250
2708 अगस्त 2025₹1500

लाड़ली बहना योजना की पात्रता क्या है?

  • महिला मध्य प्रदेश की स्थायी निवासी होनी चाहिए।
  • आयु 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • परिवार की वार्षिक आय ₹2.5 लाख से कम होनी चाहिए।
  • परिवार में कोई सरकारी कर्मचारी या आयकरदाता नहीं होना चाहिए।
  • महिला के पास डीबीटी लिंक एकल बैंक खाता होना चाहिए।

हेल्पलाइन और संपर्क जानकारी

सरकारी हेल्पलाइन नंबर: 0755-2700800

ईमेल: cmlby.wcd@mp.gov.in

आधिकारिक वेबसाइट: https://cmladlibahna.mp.gov.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *