Vishwakarma Yojana Eligibility (PM Vishwakarma 18 Trade List)

Vishwakarma Yojana Trades List

विश्वकर्मा योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता है, कौन कौन लोग इस योजना का लाभ उठाने के पात्र हैं। जानिए PM विश्वकर्मा योजना की 18 trades की लिस्ट जिनके तहत शामिल कारीगर या शिल्पकार इस योजना के तहत सस्ती ब्याज दरों वाला ऋण लाभ और ट्रैनिंग लेने के लिए आवेदन सकते हैं।

Vishwakarma Yojana Eligibility Criteria (विश्वकर्मा योजना पात्रता मानदंड)

इस लेख में आज हम जानेंगे विश्वकर्मा योजना के पात्रता मानदंडों अथवा Eligibility Criteria के बारे में।

  1. विश्वकर्मा योजना पूरे भारत में 18 व्यवसायों से जुड़े शिल्पकारों और कारीगरों के लिए शुरू की गई है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए कारीगर या शिल्पकार का इस 18 व्यवसायों से जुड़ा होना बहुत ही आवश्यक और एक मुख्य पात्रता मानदंड है।
  2. यह योजना पूरे भारत में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के कारीगरों व शिल्पकारों को सहायता प्रदान करेगी।
  3. पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत, कारीगरों और शिल्पकारों को पीएम विश्वकर्मा प्रमाणपत्र और पहचानपत्र के माध्यम से मान्यता प्रदान की जाएगी
  4. 5 प्रतिशत की रियायती ब्याज दर के साथ 1 लाख रुपये (पहली किश्त) और 2 लाख रुपये (दूसरी किश्त) तक ऋण सहायता प्रदान की जाएगी।
  5. इस योजना के तहत बाद में कौशल उन्नयन, टूलकिट प्रोत्साहन, डिजिटल लेन-देन के लिए प्रोत्साहन और विपणन सहायता प्रदान की जाएगी।

Eligibility Criteria for PM Vishwakarma Yojana

  • An artisan or crafts person working with hands and tools and engaged in one of the 18 family-based traditional trades mentioned in the scheme, in unorganized sector on self-employment basis, shall be eligible for registration under PM Vishwakarma.
  • The minimum age of the beneficiary should be 18 years on the date of registration.
  • The beneficiary should be engaged in the concerned trade on the date of registration and should not have availed loans under similar credit-based schemes of Central Government or State Government for self-employment/ business development, e.g. PMEGP, PM SVANidhi, Mudra, in the past 5 years.
  • The registration and benefits under the Scheme shall be restricted to one member of the family. For availing benefits under the Scheme, a ‘family’ is defined as consisting of the husband, wife and unmarried children.
  • A person in government service and their family members shall not be eligible under the Scheme.

PM Vishwakarma 18 Trade List – 18 ट्रेड की सूची

पीएम विश्वकर्मा के तहत पहले चरण में 18 पारंपरिक व्यवसायों को शामिल किया जाएगा। इन व्यवसायों की लिस्ट इस प्रकार है।

  1. बढ़ई (सुथार)
  2. नाव निर्माता
  3. अस्त्र बनाने वाला
  4. लोहार
  5. हथौड़ा और टूल किट निर्माता
  6. ताला बनाने वाला
  7. गोल्डस्मिथ (सुनार)
  8. कुम्हार
  9. मूर्तिकार (पत्थर तराशने वाला, पत्थर तोड़ने वाला)
  10. मोची (चर्मकार)/जूता कारीगर
  11. मेसन (राजमिस्त्री)
  12. टोकरी/चटाई/झाड़ू निर्माता/जूट बुनकर
  13. गुड़िया और खिलौना निर्माता (पारंपरिक)
  14. नाई
  15. माला बनाने वाला
  16. धोबी
  17. दर्जी
  18. मछली पकड़ने का जाल बनाने वाला

PM Vishwakarma 18 Trade List in English

  1. Carpenter (Suthar)
  2. Boat Maker
  3. Armourer
  4. Blacksmith (Lohar)
  5. Hammer and Toolkit Maker
  6. Locksmith
  7. Goldsmith (Sonar)
  8. Potter (Kumhaar)
  9. Sculptor (Moortikar, stone carver),
    Stone breaker
  10. Cobbler (Charmkar)/Shoesmith/Footwear
    artisan
  11. Mason (Rajmistri)
  12. Basket/Mat/Broom Maker/Coir Weaver
  13. Doll & Toy Maker (Traditional)
  14. Barber (Naai)
  15. Garland maker (Malakar)
  16. Washerman (Dhobi)
  17. Tailor (Darzi)
  18. Fishing Net Maker
PM Vishwakarma Yojana - Highlights
PM Vishwakarma Yojana – Highlights

इस योजना को भारत सरकार के सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्रालय के द्वारा संचालित किया जाएगा।

यह वेबसाईट विश्वकर्मा योजना की आधिकारिक वेबसाईट नहीं है और ना ही इसका किसी सरकारी विभाग, या अधिकारी से किसी प्रकार का कोई संबंध या लेना देना है। यह वेबसाईट बस विश्वकर्मा योजना के बारे में जानकारी देने के लिए बनायी गई है।

योजना की आधिकारी वेबसाईट https://pmvishwakarma.gov.in है।