विश्वकर्मा योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही एक बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है जिसके तहत सरकार 18 विभिन्न प्राक्कर का पारिवारिक और पारंपरिक व्यवसायों से जुड़े लोगों को फ्री स्किल ट्रेनिंग, 15000 रुपये टूलकिट के लिए और 500 रुपये प्रतिदिन ट्रेनिंग stipend के अलावा और भी कई लाभ जैसे केवल 5% ब्याज दर पर 3 लाख रुपये तक का लोन उपलब्ध करवा रही है।
अगर आपने भी इस योजना के तहत लाखों लोगों की तरह ट्रेनिंग के लिए आवेदन किया है तो आपको भी अपनी ट्रेनिंग के दौरान टूलकिट booklet की आवश्यकता पड़ेगी जिसे आप विश्वकर्मा योजना की आधिकारिक वेबसाईट से PDF फॉर्मैट में डाउनलोड कर सकते हैं।
विश्वकर्मा योजना टूलकिट PDF कैसे डाउनलोड करें?
अपनी ट्रेड और ट्रेनिंग भाषा के हिसाब से आप विश्वकर्मा योजना की आधिकारिक वेबसाईट pmvishwakarma.gov.in पर जाकर योजना की ट्रेनिंग toolkit booklet PDF डाउनलोड कर सकते हैं। ट्रेनिंग toolkit PDF डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।
1. सबसे पहले विश्वकर्मा योजना की वेबसाईट के pmvishwakarma.gov.in/Home/TradeNames लिंक पर जाएँ। जो कुछ इस प्रकार आपके सामने खुलेगा।
2. इस पेज पर अपनी ट्रेड के नाम पर क्लिक करें। जिसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार से भाषा (Language) चुनने का ऑप्शन दिखाई देगा।
3. इस पेज पर अपनी भाषा का चुनाव करें और अगले पेज पर PDF के icon पर क्लिक करें
4. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपकी Toolkit PDF डाउनलोड हो जाएगी जिसे आप प्रिन्ट करके भी पढ़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें: PM विश्वकर्मा Free सिलाई मशीन योजना
विश्वकर्मा टूलकिट PDF डायरेक्ट डाउनलोड Links?
अपनी ट्रेड के अनुसार आप नीचे दिए गए डायरेक्ट link को क्लिक करके भी विश्वकर्मा योजना की वेबसाईट पर जा सकते हैं। इस लिंक पर जाने के बाद अपनी भाषा के लिंक पर क्लिक करके toolkit PDF डाउनलोड कर सकते हैं।
- Armourer
- Barber (Naai)
- Basket / Mat / Broom Maker / Coir Weaver
- Blacksmith (Lohar)
- Boat Maker
- Carpenter (Suthar / Badhai)
- Cobbler (Charmakar / Shoesmith /Footwear Artisan)
- Doll & Toy Maker(Traditional)
- Fishing Net Maker
- Garland Maker (Malakaar)
- Goldsmith(Sonar)
- Hammer and Tool Kit Maker
- Locksmith
- Masons (Rajmistri)
- Potter (Kumhaar)
- Sculptor (Moortikar/Stone Carver/Stone Breaker)
- Tailor (Darzi)
- Washerman (Dhobi)
Vishwakarma Toolkit PDF निम्नलिखित 10 भाषाओं में उपलब्ध हैं
- Assamese
- Bangla
- English
- Gujarati
- Hindi
- Kannada
- Marathi
- Odia
- Punjabi
- Telugu
विश्वकर्मा Toolkit PDF क्या है?
विश्वकर्मा टूलकिट PDF योजना के तहत दी जाने वाली ट्रेनिंग की किताब है जिसमें योजना की जानकारी से लेकर ट्रेड के तहत उपयोग में आने वाले सभी आधुनिक औजारों की सम्पूर्ण जानकारी है।
Toolkit PDF में अभी औजारों के उपयोग, रख रखाव और मरम्मत आदि से जुड़ी सभी जानकारी सचित्र दी गई है। ट्रेनिंग toolkit booklet की आवश्यकता ट्रेनिंग क्लास के दौरान पड़ती है। हालांकि कोई भी इस टूलकिट PDF को डाउनलोड करके toolkit के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है।
PM विश्वकर्मा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
अगर आपने इस योजना के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले योजना के लिए अपनी पात्रता चेक करनी होगा और यदि आप योजना के लिए पात्र उम्मीदवार हैं तो अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर अथवा CSC पर जाकर योजना के लिए रेजिस्ट्रैशन करवाना होगा।
योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की सम्पूर्ण प्रक्रिया नीचे दिए गए लिंक पर दी गई है।