लाडो लक्ष्मी योजना Payment Status – DDLLY पहली किस्त के पैसे ऑनलाइन कैसे चेक करें

Ddlly Payment Status

हरियाणा सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना (DDLLY) की पहली किस्त जारी कर दी है। हरियाणा दिवस (1 नवंबर 2025) के मौके पर इस योजना के तहत योग्य महिलाओं को ₹2100 की पहली किस्त उनके बैंक खातों में भेजी जा रही है। अब सभी लाभार्थी अपने Payment Status Online चेक कर सकती हैं कि पैसा उनके खाते में आया या नहीं।

पेमेंट status ऑनलाइन चेक करने की सुविधा हरियाणा के सामाजिक न्याय विभाग के पोर्टल pension.socialjusticehry.gov.in पर उपलब्ध है। यहां आप अपने Aadhaar Number, Bank Account Number या Pension ID डालकर अपने DDLLY Payment Status की पूरी जानकारी देख सकते हैं।

लाडो लक्ष्मी योजना Payment Status Online कैसे Check करें?

अगर आप DDLLY की पहली किस्त का Payment Check करना चाहती हैं, तो नीचे दिए गए आसान Steps को Follow करें:

STEP 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pension.socialjusticehry.gov.in/ben_inf पर जाएं।

STEP 2: इस पेज पर आपको “लाभार्थी के पेंशन विवरण देखें / Track Beneficiary Pension Details” का Option दिखेगा।

STEP 3: अब आपको तीन Search Options मिलेंगे, Pension ID, Bank Account Number या Aadhaar Number में से कोई एक चुनें।

Payment Status Checking Page
Payment Status Checking Page

STEP 4: चुने गए Option के अनुसार अपना Number Enter करें।

STEP 5: स्क्रीन पर दिखाया गया Security Code (Captcha) डालें।

STEP 6: अब “View Details” पर Click करें और कुछ सेकंड में आपका Payment Status स्क्रीन पर Show हो जाएगा।

Payment Status में क्या जानकारी मिलेगी?

जब आप Portal पर Payment Status Search करती हैं, तो आपको नीचे दी गई जानकारियां दिखाई देंगी:

  • Beneficiary का नाम और ID (Masked)
  • Father या Husband का नाम
  • Scheme Name (DDLLY 2025)
  • Bank Name और IFSC Code (Masked)
  • Account Number (Masked)
  • Payment Date और Month
  • Amount Credited
  • Account Uploading Date

अगर Payment Status नहीं दिख रहा या पैसा नहीं आया तो क्या करें?

कभी-कभी Server या Bank Delay के कारण Payment Update Late होता है। अगर किस्त का पैसा आपके Account में नहीं आया है या Payment Status नहीं दिख रहा है, तो ये Steps Follow करें:

STEP 1: कुछ घंटे या अगले दिन तक Wait करें, Payment Batch Process में होता है।

STEP 2: अपने Bank Account का Statement Check करें या Bank SMS/Phone Banking से Confirm करें।

STEP 3: DBT और KYC Status Verify करें। अगर Aadhaar Link या KYC Pending है, तो Payment Fail हो सकता है।

STEP 4: अगर समस्या बनी रहे तो Lado Lakshmi App पर Grievance Submit करें।

STEP 5: सहायता के लिए Helpline Number 0172-4880500 या Toll-Free Number 1800-180-2231 पर Call करें।

अगर सब कुछ सही है और फिर भी Payment नहीं आया, तो अपने जिले के Social Welfare Office में जाकर Verification करवा लें।

DDLLY योजना के लिए Eligibility क्या है?

लाडो लक्ष्मी योजना के तहत Payment पाने के लिए महिला को नीचे दी गई शर्तें पूरी करनी होंगी:

  • आवेदक हरियाणा की स्थायी निवासी हो (कम से कम 15 वर्ष से)।
  • आयु 23 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • परिवार की सालाना आय ₹1 लाख से कम हो।
  • राज्य की किसी अन्य Pension Scheme का लाभ नहीं ले रही हो।

Payment Status Check करने के लिए जरूरी Documents

Payment Status Check करने के लिए आपको इनमें से कोई एक Document चाहिए:

  • Aadhaar Card
  • Pension ID
  • Bank Account Number (IFSC Code सहित)

FAQs

पहली किस्त कब जारी हुई?

पहली किस्त ₹2100 की 1 नवंबर 2025 से जारी की जा रही है और Eligible Beneficiaries के खाते में Direct Transfer की जा रही है।

क्या Aadhaar से Payment Status Check किया जा सकता है?

हाँ, Portal पर “Aadhaar Number” Option चुनें, Number Enter करें और View Details पर Click करें।

अगर नाम List में है लेकिन Payment नहीं आया तो क्या करें?

पहले Wait करें, फिर Bank Account और KYC Check करें। अगर फिर भी Payment नहीं आया, तो Complaint Submit करें या Helpline Number पर Call करें।

क्या DDLLY Beneficiary List Online उपलब्ध है?

हाँ, District-Wise List हरियाणा Social Justice Department की Website पर “View List of Beneficiaries” Section में Online उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *