दिल्ली वोटर लिस्ट 2025 में नाम कैसे चेक करें? नाम नहीं होने पर हो सकता है बड़ा नुकसान।

Check Name in Delhi Voter List

हाल ही में लॉन्च हुई दिल्ली महिला सम्मान योजना के तहत दिल्ली सरकार ने महिलाओं को 2100 रुपये प्रतिमाह देने का वाद किया है। लेकिन इस योजना के तहत केवल उन्ही महिलाओं को ये 2100 रुपये मिलेंगे जिनका नाम दिल्ली की वोटर लिस्ट में शामिल है। इस तरह से संजीवनी योजना भी सरकार ने लागू की है जिसके तहत 60 साल से अधिक उम्र वाले दिल्ली के लोगों को फ्री इलाज की सुविधा सरकार की तरफ से मिलेगी।

दिल्ली की महिलाएं, अगर आप हर महीने ₹2100 की आर्थिक सहायता केजरीवाल सरकार की तरफ से पान चाहती हैं, तो सबसे पहले यह चेक करें कि आपका नाम दिल्ली की वोटर लिस्ट में दर्ज है या नहीं। दिल्ली मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत यह सुविधा केवल उन महिलाओं को मिलेगी जो दिल्ली की पंजीकृत वोटर (Registered Voter) हैं।

अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है अथवा आपके पास दिल्ली का वोटर ID कार्ड नहीं है तो महिलायें इस सम्मान योजना के तहत और बुजुर्ग संजीवनी योजना के तहत आवेदन नहीं कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप दिल्ली वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं और इस योजनाओं के साथ साथ दिल्ली सरकार की अन्य कई योजनाओं का भी लाभ उठा सकते हैं।

दिल्ली की वोटर लिस्ट में नाम कैसे चेक करें?

निर्वाचन आयोग समय समय पर वोटर लिस्ट में बदलाव करता रहता है। कई बार वोटर लिस्ट में से बहुत सारे नाम हट दिया जाते हैं और हर वर्ष एक नई वोटर लिस्ट जारी की जाती है। इसीलिए ये चेक करना जरूरी है कि कहीं आपका नाम वोटर लिस्ट में से हट तो नहीं दिया गया है। हालांकि ऐसा होने कि गुंजाइश बहुत कम है, केवल उन्हीं लोगों के नाम वोटर लिस्ट में से हटाए जाते हैं जो या तो स्वयं वोटर लिस्ट में से आपण नाम हटवाते हैं या फिर जिनकी मृत्यु हो जाती है।

Latest Update: दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाईट पर जारी नोटिस के अनुसार Delhi final voter list 2025 को 6 जनवरी 2025 को प्रकाशित किया जाएगा।

Delhi Voter List 2025
Delhi Voter List 2025

दिल्ली की latest वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें।

स्टेप 1: सबसे पहले Election Commission of India की वेबसाईट के इस लिंक पर जाएँ। आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा।

Search Name in Voters List
Search Name in Voters List

स्टेप 2: इस वेबसाईट पर जाने के बाद आपको नीचे लिखे 3 विकल्प दिखेंगे जिनमें से किसी एक को चुनकर आप Delhi Voter List में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

  1. ईपीआईसी द्वारा खोजें / Search by EPIC
  2. विवरण द्वारा खोजें / Search by Details
  3. मोबाइल द्वारा खोजें / Search by Mobile

स्टेप 3: ईपीआईसी द्वारा खोजें / Search by EPIC: अगर आपके पास वोटर ID कार्ड है तो उसमें लिखे वोटर आइडी नंबर अथवा EPIC number डालकर अपने राज्य का चुनाव करें, captcha कोड डालकर सर्च पर क्लिक करें, अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में है तो कुछ इस प्रकार से नीचे आपका नाम दिख जाएगा।

Name in Voter List
Name in Voter List

View Detail के लिंक पर क्लिक करके आप सभी वोटर की सभी डिटेल्स चेक कर सकते हैं।

स्टेप 4: विवरण द्वारा खोजें / Search by Details: अगर आपके पास वोटर ID कार्ड उपलब्ध नहीं है या काही खो गया है और आपको EPIC नंबर भी याद नहीं है तो आप अपनी कुछ जानकारी जैसे नाम, पति / पिता का नाम, जन्म तारीख डालकर अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक कर सकते हैं।

स्टेप 5: मोबाइल द्वारा खोजें / Search by Mobile: अगर आपका मोबाईल नंबर आपकी वोटर आइडी कार्ड के साथ लिंक है तो आप अपना मोबाईल नंबर डालकर और OTP verify करके भी दिल्ली वोटर लिस्ट में नाम चेक कर सकते हैं।

ध्यान रहे कि केवल वही लोग दिल्ली वोटर लिस्ट में नाम चेक कर सकते हैं जिन्होंने वोटर ID कार्ड बनवाया हुआ है। जिन्होंने अभी तक वोटर ID कार्ड नहीं बनवाया है वो वोटर कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाइ कर सकते हैं।

दिल्ली की वोटर लिस्ट में नाम ना होने पर क्या करें?

अगर आपने voter आइडी कार्ड बनवाया हुआ है और आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो आप वोटर हेल्पलाइन 1950 पर कॉल करके अपनी समस्या बता सकते हैं और फिर से अपना नाम वोटर लिस्ट में दर्ज करवा सकते हैं।

दिल्ली की वोटर लिस्ट में नाम कैसे दर्ज करवाएँ या फिर वोटर आइडी कार्ड कैसे बनवाएँ?

दिल्ली की वोटर लिस्ट में अपना नाम शामिल करवाने के लिए आपको अपना वोटर आइडी बनवाना पड़ेगा। जिसके लिए आप Election Commission of India की आधिकारिक वेबसाईट से Voter ID card के लिए online अप्लाइ कर सकते हैं।

सबसे पहले voters.eci.gov.in पर जाएँ और Fill Form 6 के लिंक पर क्लिक करें।

New Voter ID Registration
New Voter ID Registration – Fill Form 6

इसके बाद Voter Portal पर अपने आप को रजिस्टर करें और login करके फॉर्म 6 को भरें।

फॉर्म 6 भरने की सभी guidelines आप इस लिंक पर देख सकते हैं।

Form 6 Guidelines Hindi

Download Form 6 PDF: अगर आपको ऑनलाइन अप्लाइ नहीं करना है तो आप फॉर्म 6 डाउनलोड करके उसे प्रिन्ट करवाएँ और पूरा भरकर सभी दस्तावेजों समेत निर्वाचन आयोग के ऑफिस में जमा करवाएँ। फॉर्म 6 डाउनलोड के लिंक्स नीचे दिए गए हैं।

फॉर्म 6 हिन्दी में

Form 6 in English

तो इस प्रकार आप Delhi Voter List में अपना नाम चेक कर सकते हैं और अगर आप 18 साल के हो गए हैं और अभी तक आपने voter ID कार्ड नहीं बनवाया है तो वो भी बनवा सकते हैं और दिल्ली की योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।

वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 पर भी कॉल करके आप वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करवा सकते हैं।