Delhi Free Coaching Scheme 2025: सरकारी स्कूलों के बच्चों को NEET और CUET की फ्री कोचिंग, 2 अप्रैल से ऑनलाइन क्लास शुरू

Delhi Free Coaching Scheme

दिल्ली सरकार ने सरकारी स्कूलों के बच्चों को NEET और CUET की फ्री कोचिंग देने के लिए Delhi Free Coaching Scheme 2025 की शुरुआत की है। इस योजना के माध्यम से हज़ारों बच्चों का सपनों साकार हो सकता है। अगर आप या आपके परिवार में कोई बच्चा दिल्ली के सरकारी स्कूल में पढ़ता है और उसका सपना है डॉक्टर या इंजीनियर बनने का, तो आब भी दिल्ली सरकार की इस फ्री कोचिंग स्कीम का फायदा उठा सकते हैं।

Delhi Free Coaching Scheme 2025 के तहत CUET और NEET जैसी बड़ी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी। दिल्ली सरकार ने Big और Physics Wallah जैसे बड़े कोचिंग संस्थानों के साथ मिलकर इस योजना की शुरुआत की है।

Delhi NEET CUET Free Coaching Scheme

Delhi Free Coaching Scheme 2025 – Highlights

जानकारीविवरण
योजना का नामDelhi Free Coaching Scheme
घोषणा की गईमार्च 2025
किसके लिएदिल्ली सरकार के स्कूलों के छात्र
मुख्य परीक्षाएंNEET, CUET और अन्य प्रवेश परीक्षाएं
कुल लाभार्थीलगभग 1,63,000 छात्र
कोचिंग अवधि30 दिन, 180 घंटे
रोजाना क्लास3 घंटे
माध्यमऑनलाइन कोचिंग
संस्था का नामBig और Physics Wallah
शुरुआत की तारीख2 अप्रैल 2025
अंतिम तिथि2 मई 2025

Delhi Free Coaching Scheme – Benefits

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता और शिक्षा मंत्री आशीष सूद की मौजूदगी में इस योजना की शुरुआत हुई। इस योजना का मकसद है कि सरकारी स्कूलों के छात्र भी देश के सर्वश्रेष्ठ मेडिकल और केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिला ले सकें। अब उन्हें किसी महंगी कोचिंग के लिए फीस भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा, “हम चाहते हैं कि हमारे बच्चे अपने सपनों को साकार करें और इस स्कीम से उन्हें वो प्लेटफॉर्म मिलेगा जिसकी उन्हें जरूरत है।”

दिल्ली फ्री कोचिंग स्कीम क्लास Schedule और Subjects

  • योजना के तहत रोजाना 3 घंटे की लाइव ऑनलाइन क्लास होगी
  • कुल 180 घंटे की कोचिंग सिर्फ 30 दिनों में पूरी की जाएगी
  • विषयों में शामिल होंगे:
    • Biology
    • Chemistry
    • Mathematics
    • English
    • General Aptitude

दिल्ली फ्री कोचिंग योजना के तहत NEET और CUET दोनों की तैयारी कराई जाएगी। इस कोर्स को इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि बच्चों को एक क्रैश कोर्स की तरह बूस्ट मिले और वो कॉम्पिटिटिव एग्जाम्स के लिए तैयार हो सकें।

कौन उठा सकता है इस योजना का फायदा?

  • दिल्ली के सरकारी स्कूलों के छात्र
  • जिनकी पढ़ाई के बीच में आर्थिक परेशानी आ रही है
  • जो NEET 2025 या CUET 2025 की तैयारी करना चाहते हैं
  • जो महंगी कोचिंग अफोर्ड नहीं कर सकते

कब और कैसे होगा फायदा?

इस योजना की शुरुआत 2 अप्रैल 2025 से होगी और इसका फायदा छात्र 2 मई 2025 तक ले सकेंगे। क्लासेस पूरी तरह ऑनलाइन होंगी, यानी स्टूडेंट्स अपने घर पर बैठकर भी पढ़ाई कर सकेंगे।

देशभर में और कहां मिलती है फ्री कोचिंग?

दिल्ली अकेला राज्य नहीं है जो ऐसी योजना चला रहा है। कई और राज्यों में भी इसी तरह की स्कीमें हैं:

  • बिहार: Super 50 योजना के तहत फ्री कोचिंग
  • कर्नाटक, यूपी, हिमाचल: राज्य सरकारों द्वारा संचालित निशुल्क तैयारी
  • SATHEE Platform: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) का फ्री ऑनलाइन क्लासेस प्लेटफॉर्म

Delhi Free Coaching Scheme उन छात्रों के लिए उम्मीद की किरण है जो टैलेंटेड हैं लेकिन आर्थिक कारणों से पीछे रह जाते हैं। अगर आप इस योजना के पात्र हैं या आपके जानने वालों में कोई इसके लिए योग्य है, तो इस स्कीम के बारे में जरूर बताएं। इस बार एग्जाम की तैयारी फ्री में, और सपनों की उड़ान सीधी मंज़िल तक।

FAQs

इस योजना का फायदा कौन उठा सकता है?

दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र जो NEET या CUET की तैयारी करना चाहते हैं।

कोचिंग कब से शुरू होगी?

कोचिंग 2 अप्रैल 2025 से शुरू होगी और 2 मई 2025 तक चलेगी।

क्या इसमें कोई फीस लगेगी?

नहीं, यह पूरी तरह फ्री है। छात्रों से कोई भी फीस नहीं ली जाएगी।

कितने घंटे की कोचिंग मिलेगी?

कुल 180 घंटे की कोचिंग दी जाएगी, हर दिन 3 घंटे की क्लास होगी।

क्लास कहां होंगी – ऑनलाइन या ऑफलाइन?

सभी क्लासेस ऑनलाइन होंगी, जिससे छात्र घर से ही पढ़ सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *