पीएम विश्वकर्मा ट्रेनिंग में रोजाना 8 घंटे की क्लास में क्या पढ़ाया जाएगा? जानें Syllabus और टाइम टेबल

Vishwakarma Training Syllabus and Time Table

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे, मगर फिर भी हम आपको बता दें कि यह केंद्र सरकार की एक बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है जिसे सम्पूर्ण भारत में विभिन्न प्रकार पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के लिए 17 सितंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च किया गया था। इस योजना का मुख्य उद्देश्य इस तरह के कारीगरों और शिल्पकारों को उन्नत तकनीकी ट्रेनिंग के साथ साथ toolkit e-voucher और लोन के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाना है।

पीएम विश्वकर्मा बेसिक ट्रेनिंग क्लास

पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत सरकार स्वीकृत आवेदकों को सबसे पहले 6 दिन की बेसिक ट्रेनिंग दी जाती है। इस ट्रेनिंग में 5 दिन तक रोजाना 8 घंटे की क्लास में आवेदक को सबसे पहले योजना के बारे में detail में जानकारी दी जाती है। उसके बाद ट्रेड से संबंधित नई टूलकिट और उपकरणों की जानकारी दी जाती है और उनका उपयोग सिखाया जाता है। ट्रेनिंग के छठे दिन assessment अथवा आँकलन किया जाता है।

विश्वकर्मा योजना की ट्रेनिंग देश भर के 520 जिलों में 3,700 से अधिक Training centers में दी जा रही है। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद इच्छुक आवेदकों को टूलकिट के लिए ₹15,000 का e-voucher दिया जाता है। इस ट्रेनिंग के माध्यम से देश भर में बड़ी संख्या में कारीगर लाभान्वित हो रहे हैं। NSDC अथवा National Skill Development Corporation के आंकड़ों के अनुसार देश भर में 22,19,352 आवेदक skill training के लिए चुने जा चुके हैं जिनमें से 11,65,198 आवेदकों की बेसिक ट्रेनिंग और assessment पूरी हो चुकी है।

पीएम विश्वकर्मा ट्रेनिंग क्लास में क्या पढ़ाया जाता है?

चलिए अब जानते हैं कि प्रत्येक ट्रेड में रोजाना 8 घंटे कि basic training class में क्या पढ़ाया जाता है। हम नीचे प्रत्येक trade का syllabus PDF format में डाउनलोड करने के लिए लिंक दे रहे हैं ताकि आप आसानी से उसे डाउनलोड करके कभी भी चेक कर सकते हैं।

हर ट्रेड के क्लासरूम टाइम टेबल और syllabus को अलग अलग सेशन में विभाजित किया गया है जो कुछ इस प्रकार दिखता है।

Vishwakarma Yojana Basic Training Class Syllabus & Time Table
Vishwakarma Yojana Basic Training Class Syllabus & Time Table – for Armourer

जैसे कि आप देख सकते हैं विश्वकर्मा योजना के तहत मिलने वाली basic training के इस टाइम टेबल को 5 दिनों में 1-1 घंटे के सेशन में बांटा गया है। पहले दिन के 2 सेशन या फिर 2 घंटे के लिए सिर्फ विश्वकर्मा योजना के बारे में बताया जाता है उसके बाद ट्रेड से संबंधित syllabus शुरू होता है।

बेसिक ट्रेनिंग के आखिरी अथवा छठे दिन ट्रेनिंग लेने वाले का assessment अथवा आँकलन किया जाता है ताकि advanced training के लिए चयन किया जा सके। Training सफल होने के बाद योजना के तहत ₹500 प्रतिदिन के हिसाब से धनराशि आवेदक के बैंक खाते में DBT के माध्यम से transfer कर दी जाती है।

READ MORE: Free सिलाई मशीन योजना

Vishwakarma Yojana Training Syllabus & Time Table – Trade-Wise

नीचे दी गई टेबल में से आप अपनी ट्रेड के अनुसार टाइम टेबल और syllabus PDF download कर सकते हैं।

Trade NameSyllabus & Time Table Download Link
सॉफ्ट टॉय बनाने वाला (Soft Toy Maker)Download
दर्जी (Tailor)Download
टाइल मिस्त्री (Tile Mason)Download
धोबी (Washer-man)Download
लकड़ी का खिलौना बनाने वाला (Wooden Toy Maker)Download
शस्त्र निर्माता (Armourer)Download
सहायक हेयर ड्रेसर (Assistant Hair Dresser)Download
नाई (Barber)Download
टोकरी निर्माता (Basket Maker)Download
लुहार (Blacksmith)Download
नाव निर्माता (Boat Maker)Download
ईंट मिस्त्री (Brick Mason)Download
झाड़ू निर्माता (Broom Maker)Download
बढ़ई (Carpenter)Download
मोची (Cobbler)Download
नारियल रस्सी बुनकर (Coir Weaver)Download
कंक्रीट मिस्त्री (Concrete Mason)Download
मछली जाल निर्माता (Fishing Net Maker)Download
कांच का खिलौना बनाने वाला (Glass Toy Maker)Download
सुनार (Goldsmith)Download
हथौड़ा और उपकरण किट निर्माता (Hammer and Tool Kit Maker)Download
चमड़े का खिलौना बनाने वाला (Leather Toy Maker)Download
ताला निर्माता (Locksmith)Download
माला बनाने वाले (Garlands Maker)Download
चटाई बुनकर (Mat Weaver)Download
प्लास्टर मिस्त्री (Plaster Mason)Download
कुम्हार (Potter)Download
मूर्तिकार (Sculptor)Download

विश्वकर्मा योजना ट्रेड वाइज़ Enrollments

NSDC वेबसाईट पर उपलब्ध डेटा के अनुसार, टेलर (दरजी) ट्रेड में सबसे अधिक नामांकन हुए हैं, जिसकी संख्या 3,32,413 है। इसके बाद ईंट मिस्त्री (ब्रिक मेसन) और बढ़ई (कारपेंटर) ट्रेड क्रमशः 2,41,506 और 2,38,417 नामांकनों के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। सहायक नाई (सैलून सेवाएं) में 1,17,780 और पारंपरिक माला निर्माता ट्रेड में 88,365 नामांकन हैं, जो इस सूची में क्रमशः चौथे और पांचवे स्थान पर हैं।

Trade Wise Enrollments in Vishwakarma Yojana Training
Trade Wise Enrollments in Vishwakarma Yojana Training

अन्य प्रमुख ट्रेड्स में धोबी (38,046), टोकरी निर्माता (34,660), और लुहार (30,901) शामिल हैं। कुछ ट्रेड्स में नामांकन संख्या अपेक्षाकृत कम है, जैसे कोयर वीवर (45) और पारंपरिक चमड़े के खिलौना निर्माता (25)। यह डेटा दर्शाता है कि विभिन्न ट्रेड्स में नामांकन की दर में विविधता है, जो संभवतः क्षेत्रीय आवश्यकताओं और रोजगार के अवसरों पर निर्भर करती है।

ये भी पढ़ें: विश्वकर्मा टूलकिट e-Voucher योजना

विश्वकर्मा योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी

अगर आपने विश्वकर्मा योजना के तहत training पाना चाहते हैं और योजना के तहत मिलने वाले अन्य लाभ भी लेना चाहते हैं तो आपको योजना के लिए PM Vishwakarma Yojana की आधिकारिक वेबसाईट pmvishwakarma.gov.in पर CSC के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

PM Vishwakarma Yojana – Helpline

अगर आप प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन कर चुके हैं और आपको किसी प्रकार का ट्रेनिंग कॉल नहीं आया है, या आप योजना से जुड़ी किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी चाहते हैं तो आप योजना के आधिकारिक helpline number पर संपर्क कर सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर: 1800 267 7777

ईमेल: pm-vishwakarma@dcmsme.gov.in

यह वेबसाईट विश्वकर्मा योजना की आधिकारिक वेबसाईट नहीं है और ना ही इसका किसी सरकारी विभाग, या अधिकारी से किसी प्रकार का कोई संबंध या लेना देना है। यह वेबसाईट बस विश्वकर्मा योजना के बारे में जानकारी देने के लिए बनायी गई है।

योजना की आधिकारी वेबसाईट https://pmvishwakarma.gov.in है।