विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2025 – उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने राज्य के हुनरमंद, निपुण तथा पारंपरिक कामगारों को उचित प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोड़ने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत की है जिसका नाम है विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना। इस योजना के तहत लाभार्थियों को कुछ आवश्यक प्रशिक्षण के बाद बिजनेस शुरू करने के लिए 10 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता मिलती है।
यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और Vishwakarma Shram Samman Yojana 2025 का लाभ लेना चाहते हैं, तो नीचे दी गई जानकारी को अंत तक पढ़ें। आगे हमने इस योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन के लिए आवश्यक पात्रता, तथा मिलने वाली सुविधाओं को विस्तार से बताया है।
Vishwakarma Shram Samman Yojana 2025: Overview
योजना का नाम | Vishwakarma Shram Samman Yojana |
किसने शुरू की | उत्तर प्रदेश सरकार |
योजना की शुरुआत | 2024 |
आर्तिक सहायता राशि | 10,000 रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक |
लाभार्थी | प्रदेश के सभी श्रमिक और कारीगर |
आवेदन का तरीका | ऑनलाइन |
Official Website | https://diupmsme.upsdc.gov.in/ |
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना क्या है?
केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की तर्ज पर उत्तर प्रदेश सरकार ने भी वर्ष 2023 में Vishwakarma Shram Samman Yojana की शुरुआत की थी। इस योजना के माध्यम से पारंपरिक तथा हुनरमंद कारीगरों को उनके द्वारा चुने गए क्षेत्र में उचित प्रशिक्षण तथा कार्य करने के लिए टूलकिट प्रदान की जाती है। इसके अतिरिक्त यदि यह प्रशिक्षित श्रमिक कारीगर शिल्पकार आदि अपने लिए कोई रोजगार शुरू करना चाहते हैं तो उनको 10,000 रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक की आर्थिक मदद भी दी जाती है। प्रदेश के 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी वर्ग के लोग इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तरफ से ऐसा विचार रखा गया था कि राज्य में योग्य तथा पारंपरिक कुशल कामगारों की कोई कमी नहीं है। लेकिन आवश्यक संसाधन न होने के कारण यह शिल्पकार या श्रमिक अपने हुनर का पूरी तरह से उपयोग नहीं कर पाते हैं। उनके हुनर को निखारने तथा आवश्यक उपकरण प्रदान करने के लिए Vishwakarma Shram Samman Yojana आवश्यक है। यह योजना राज्य में रहने वाले दैनिक मजदूर जैसे बढ़ई, दर्जी, टोकरी बनने वाले, नाई, मोची, सुनार, लोहार आदि लोगों को उद्योग स्थापित करने में मदद करेगी।
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभ तथा विशेषताएं
- योजना में आवेदन करने वाले श्रमिकों को प्रारंभिक तौर पर 5 से 6 दिन का निशुल्क प्रशिक्षण अर्थात ट्रेनिंग दी जाएगी।
- प्रशिक्षण पूरा होने के पश्चात संबंधित उद्योग के लिए आवश्यक टूलकिट प्रदान की जाएगी।
- यदि यह कामगार कोई स्वरोजगार करना चाहते हैं तो उसके लिए 10 लाख रुपए तक का ऋण दिया जाएगा।
- Vishwakarma Shram Samman Yojana के तहत लोन लेने पर श्रमिकों तथा कामगारों को जमानत या कॉलेटरल की आवश्यकता नहीं होगी।
- प्रशिक्षण के उपरांत प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।
- इस योजना में शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के कामगार जैसे बढ़ई से लेकर राजमिस्त्री तक सभी को शामिल किया गया है।
- यह श्रमिक तथा कामगार योजना का लाभ लेकर अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर कर पाएंगे।
Vishwakarma Shram Samman Yojana Eligibility Criteria / पात्रता
- आवेदन करने वाले व्यक्ति को उत्तर प्रदेश का निवासी होना आवश्यक है।
- आवेदन करता आवश्यक रूप से किसी पारंपरिक व्यवसाय से जुड़ा हो। सभी पारंपरिक व्यवसायों की लिस्ट नीचे दे दी गई है।
- आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
- इसमें किसी भी प्रकार की शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता नहीं है।
- जो लोग किसी परंपरागत कारीगरी करने वाली जाति से अलग है वह भी आवेदन कर सकेंगे, लेकिन उनको ग्राम प्रधान या नगर पंचायत अध्यक्ष आदि के द्वारा जारी प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी ।
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट डिटेल
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लिए आवेदन कैसे करें? / Apply Online
कोई भी पात्र व्यक्ति Vishwakarma Shram Samman Yojana में ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकता है। स्वयं आवेदन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें।
- सबसे पहले आपको उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय के ई-सेवा पोर्टल पर जाना होगा।
- होम पेज पर नीचे की तरफ वर्तमान में लागू की जा रही सभी योजनाओं की लिस्ट तथा उनकी जानकारी दी होगी।
- यहां से आपको विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना उत्तर प्रदेश के क्षेत्र में जाकर आवेदन करें के लिंक पर क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही नया पेज आएगा जहां आपको ‘नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण’ पर क्लिक करना है ।
- अब एक फॉर्म आ जाएगा जिसमें योजना के बॉक्स में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का चयन करें तथा इसके बाद अपना नाम, जन्मतिथि, पिता का नाम, पता, आदि दर्ज करें ।
- अंत में दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके सबमिट पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद ‘पंजीकृत उपयोगकर्ता लॉगिन’ पर क्लिक करके यूजर नेम और पासवर्ड को दर्ज करें तथा लॉगिन पर क्लिक कर दें।
- अब पोर्टल में योजना का नाम चुनकर आवश्यक जानकारी को दर्ज करते हुए सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करें और फाइनल सबमिट कर दें।
- इस तरह आप Vishwakarma Shram Samman Yojana में आसानी से आवेदन कर पाएंगे।
अपनी आवेदन की स्थिति कैसे देखें?
- आवेदन की स्थिति देखने के लिए ई सेवा पोर्टल पर जाकर संबंधित योजना पर क्लिक करें।
- अब अगले पेज पर बाएं तरफ आवेदन स्थिति का सेगमेंट दिखाई देगा ।
- इस सेगमेंट में अपनी आवेदन संख्या को दर्ज करके ‘अपने आवेदन की स्थिति जाने’ पर क्लिक कर दें।
- क्लिक करते ही के आवेदन का पूरा स्टेटस आ जाएगा।
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थी
इसमें निम्न कारीगर समूह शामिल होंगे
- टोकरी बुनकर
- नाई
- धोबी
- बढ़ई
- दर्जी
- सुनार
- लोहार
- कुम्हार
- हलवाई
- मोची
- राजमिस्त्री
- हस्तशिल्प
- कारीगर
- दस्तकार, आदि।
कुछ आवश्यक दिशा निर्देश
- जो व्यक्ति इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं, वह पिछले दो वर्षों में केंद्र या राज्य सरकार की किसी भी समानांतर योजना का लाभार्थी ना रहा हो।
- एक परिवार का कोई भी सदस्य केवल एक बार ही योजना में आवेदन करने के लिए पात्र होगा।
- यदि आवेदक सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं तो उनको एक शपथ पत्र प्रस्तुत किया जाना जरूरी है।
- आवेदन के समय आवेदक का आधार कार्ड, पैन कार्ड, तथा बैंक खाता मोबाइल नंबर से लिंक होना अनिवार्य है।
श्रम सम्मान योजना हेल्पलाइन
योजना के संबंध में किसी भी तरह की परेशानी होने पर आप राज्य सरकार के हेल्पलाइन नंबर 1800 1800 88 पर कॉल कर सकते हैं।