उद्योगिनी योजना 2025 – 3 लाख का लोन (बिना गारंटी), ऐसे करें आवेदन

उद्योगिनी योजना

उद्योगिनी योजना 2025: देश में महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सुधारने तथा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए केंद्र तथा राज्य स्तर पर कई योजनाएं लागू की जाती हैं, उनमें से ही एक योजना है उद्योगिनी योजना। वैसे तो यह योजना मुख्य रूप से कर्नाटक राज्य के लिए शुरू की गई थी लेकिन बाद में इसका दायरा बढ़ाकर पूरे देश में कर दिया गया है। इसमें महिलाओं को बिजनेस शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता तथा सब्सिडी दी जाती है।

उद्योगिनी योजना (Udyogini Scheme) के बारे में पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल में अंत तक बने रहें। आगे हमने इसमें आवेदन करने की प्रक्रिया, पात्रता तथा अन्य सभी लाभ को विस्तार से बताया है।

उद्योगिनी योजना 2025 – Overview

योजना का नामUdyogini Scheme 2025
किसने शुरू कीमहिला विकास निगम
वर्ष2025
योजना की शुरुआत1997-1998
कुल ऋण राशि3 लाख रूपए तक
लाभार्थीआर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की सभी महिलाएं
आवेदन का तरीकाऑफलाइन
Official Websitehttps://www.myscheme.gov.in/schemes/us

उद्योगिनी योजना क्या है?

1997-98 में शुरू की गई उद्योगिनी योजना मुख्य रूप से कर्नाटक राज्य के लिए थी, जिसे बाद में पूरे देश में लागू किया गया। यह योजना देश की गरीब वर्ग की महिलाओं को सब्सिडी युक्त लोन की सुविधा प्रदान करती है। इसके माध्यम से प्रत्येक पात्र महिला को अपना बिजनेस शुरू करने के लिए 3 लाख रूपए तक की ऋण सहायता राशि दी जाती है तथा इस ऋण पर 30% से लेकर 50% तक की सब्सिडी भी दी जाती है।

वित्तीय क्षेत्र में महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने तथा आर्थिक आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के लिए यह योजना काफी महत्वपूर्ण है। 1 लाख रूपए से लेकर 3 लाख रूपए तक का बिजनेस लोन देकर सरकार महिलाओं में उद्यमिता का विकास करना चाहती है। ऐसी सभी महिलाएं जो इस योजना में शामिल होंगी वह देश में सफल बिजनेस वूमेन के रोल मॉडल के रूप में स्थापित होगी। कोई भी पात्र महिला अपने नजदीकी बैंक में जाकर इस योजना का लाभ ले सकती है।

विश्वकर्मा योजना के तहत भी सरकार 3 लाख रुपये का लोन बिना गारंटी के दे रही है। हालांकि इस योजना के तहत 10 प्रकार के पारंपरिक कारीगर शामिल हैं। PM विश्वकर्मा लोन योजना के लिए भी आप pmvishwakarma.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Udyogini Scheme 2025 के लाभ तथा विशेषताएं

  • Udyogini Scheme में लगभग 88 तरह के उद्योग के लिए लोन उपलब्ध कराया जाता है।  
  • महिलाएं अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर है। 1 लाख रूपए से लेकर 3 लाख रूपए तक का लोन ले सकती हैं।  
  • इस लोन के लिए महिलाओं को किसी भी तरह की जमानत की आवश्यकता नहीं होती।
  • सफल आवेदन करने वाली सभी महिलाओं को DEP के तहत प्रशिक्षण दिए जाने का भी प्रावधान है ।
  • जो महिलाएं अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति वर्ग से संबंधित है उनको लिए गए लोन पर 50% तक की सब्सिडी दी जाएगी।  
  • अनुसूचित जाति तथा जनजाति वर्ग के अलावा अन्य सभी महिलाओं को 30% तक की सब्सिडी दी जाएगी।
  • हालांकि इसमें किसी भी तरह के ब्याज का कोई जिक्र नहीं किया गया है लेकिन कुछ विशेष परिस्थितियों में ब्याज दर लिया जा सकता है। इसकी पूरी जानकारी आपको बैंक में मिल जाएगी।

उद्योगिनी योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक पात्रता / Eligibility Criteria

  • इस योजना में केवल महिला आवेदक की आवेदन के लिए पत्र होगी।  
  • आवेदक महिला की आयु कम से कम 18 वर्ष तथा अधिक से अधिक 55 वर्ष होनी चाहिए ।
  • आवेदक पर पूर्व में कोई लोन डिफॉल्ट ना हो।  
  • आवेदक महिला के परिवार की सभी स्रोतों से वार्षिक आय 1.5 लाख रुपए से अधिक ना हो, हालांकि विधवा, निराश्रित तथा विकलांग श्रेणी से संबंधित महिलाओं के लिए ऊपरी आय से संबंधित कोई सीमा नहीं है।
  • पहले से स्थापित उद्योग के लिए लोन लेने पर संबंधित बिजनेस का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार से लिंक बैंक खाते का विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • संबंधित बैंक द्वारा मांगे गए अन्य दस्तावेज

उद्योगिनी योजना लोन के लिए आवेदन कैसे करें? / Udyogini Scheme 2025 Application Process

जो महिलाएं ऊपर दी गई पात्रता मानदंडों को पूरा करती हैं वह ऑफलाइन माध्यम से उद्योगिनी योजना के तहत आवेदन कर सकती हैं। ऑनलाइन आवेदन स्वयं बैंक द्वारा किया जायेगा। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको अपनी नजदीकी किसी बैंक शाखा में जाना होगा।  
  • अब किसी बैंक अधिकारी से उद्योगिनी योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करें।  
  • यदि संबंधित बैंक उद्योगिनी योजना के तहत ऋण का वितरण कर रहा होगा तो आपको अधिकारी द्वारा आवेदन फॉर्म दे दिया जाएगा।  
  • अब इस आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यान से दर्ज करें।  
  • जानकारी दर्ज करने की पश्चात ऊपर दिए गए या फिर बैंक द्वारा बताए गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच कर दें।  
  • इसके बाद भरे हुए फॉर्म को दस्तावेजों के साथ इसी बैंक में जमा कर दें।  
  • बैंक द्वारा कुछ आवश्यक वेरिफिकेशन के पश्चात आपका लोन की राशि को मंजूर कर दिया जाएगा।  
  • लोन मंजूर होने के कुछ दिन के भीतर लोन की राशि आपके बैंक के खाते में आ जाएगी ।   

उद्योगिनी योजना में शामिल किए गए व्यवसायों की लिस्ट

इस योजना में निम्नलिखित व्यवसाय शामिल किए गए हैं जिन पर लोन लिया जा सकता है-

  • बोतल निर्माण उद्योग
  • नारियल की दुकान
  • STD बूथ
  • बेकरी, मिठाई एवं कन्फेक्स्नरी की दुकानें
  • सिलाई उद्योग
  • चाय की दुकान
  • मसालों का व्यवसाय
  • सूती धागे का निर्माण
  • कट-पीस कपड़े का व्यापार
  • डेयरी और पोल्ट्री व्यापार
  • ट्रैवल एजेंसी
  • ट्यूटोरियल एवं टाइपिंग संस्थान
  • सब्जी वेंडिंग
  • बाँस की वस्तुओं का निर्माण
  • कैंटीन और खानपान
  • क्रेच
  • अगरबत्ती निर्माण
  • चूड़ियाँ निर्माण
  • ब्यूटी पार्लर तथा सैलून
  • चाक क्रेयॉन निर्माण
  • चप्पल निर्माण
  • जूते निर्माण
  • सफाई पाउडर
  • कॉफ़ी और चाय पाउडर
  • नालीदार बॉक्स निर्माण
  • मछली के स्टॉल
  • फूलों की दुकानें
  • चादर एवं तौलिया निर्माण
  • क्लिनिक
  • निदान प्रयोगशाला
  • शुष्क सफाई
  • सूखी मछली का व्यापार
  • खाद्य तेल का व्यापार
  • जैम, जेली एवं अचार निर्माण
  • टाइपिंग और फोटोकॉपी
  • जूट कालीन निर्माण
  • पुस्तकालय
  • चटाई बुनाई
  • माचिस निर्माण
  • दूध बूथ
  • मटन के ठेले
  • अचल संपत्ति एजेंसी
  • रिबन निर्माण
  • स्टेशनरी की दुकान
  • सेवई निर्माण
  • गीला पीसना
  • ऊनी वस्त्र निर्माण
  • फोटो स्टूडियो
  • प्लास्टिक सामान की दुकान
  • छपाई और रंगाई
  • रजाई एवं बिस्तर निर्माण
  • रेडियो और टीवी सेवा
  • रागी पाउडर की दुकान
  • रेडीमेड परिधान
  • रेशम की बुनाई
  • दुकानें एवं प्रतिष्ठान
  • साड़ी और कढ़ाई
  • सुरक्षा सेवा
  • शिकाकाई पाउडर निर्माण
  • समाचार पत्र, साप्ताहिक और मासिक पत्रिका वेंडिंग
  • नायलॉन बटन निर्माण
  • रेशमकीट पालन
  • पुराना पेपर मार्ट
  • पान और सिगरेट की दुकान
  • पान मसाला की दुकान
  • पापड़ निर्माण
  • फिनाइल और नेफ़थलीन
  • साबुन तेल, केक निर्माण

उद्योगिनी योजना के तहत लोन उपलब्ध करा रहे बैंकों की लिस्ट

इस योजना के तहत कई बैंकिंग तथा गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थाएं, निजी बैंक, जिला सहकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, आदि लोन की सुविधा प्रदान कर रही हैं जैसे

  • पंजाब एवं सिंध बैंक
  • बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv)
  • सारस्वत बैंक
  • Karnataka State Women’s Development Corporation (KSWDC)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *