बिहार में नए आवास की तलाश कर रहे ग्रामीण लोगों के लिए एक बहुत ही अच्छी खुशखबरी!
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) के तहत बिहार के ग्रामीण इलाकों में 5.46 लाख नए घरों की सौगात दी गई है। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 11 दिसम्बर 2024 को बिहार विधानसभा चुनावों से पहले ये फैसला लिया है। नए घरों कि घोषणा करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा,
“मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आज हमने बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले भाइयों-बहनों के लिए 5 लाख 46 हजार 190 अतिरिक्त घरों को मंजूरी दी है।”
PM आवास योजना ग्रामीण के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में बिहार को पहले ही 2.43 लाख घरों की मंजूरी दी गई थी, जिनमें से 2.35 लाख घरों का निर्माण शुरू हो चुका है और 20,561 घर दिसंबर 2024 तक बनकर तैयार हो गए हैं। अब, इन अतिरिक्त घरों के साथ, बिहार को कुल 7.89 लाख घरों का आवंटन मिल चुका है।
2016 में PMAY-G की शुरुआत से लेकर अब तक, केंद्र सरकार ने बिहार के लिए 39.45 लाख घर मंजूर किए हैं, जिनमें से 36.84 लाख घरों का निर्माण पूरा हो चुका है और बाकियों का निर्माण विभिन्न चरणों में हैं।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का संकल्प है कि हर गरीब के पास खुद का पक्का मकान हो। प्रधानमंत्री जी के इस संकल्प की सिद्धि के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय प्रतिबद्ध है।
मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले भाइयों-बहनों के लिए आज… pic.twitter.com/KfJGwrimFZ— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 10, 2024
बिहार PM आवास योजना ग्रामीण लिस्ट 2025 – प्रक्रिया
अगर आप बिहार PM Awas Yojana Gramin की नई लिस्ट 2025 देखना चाहते हैं या लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो नीचे दिए steps को फॉलो करें। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना ग्राम पंचायत-वार देखने या पीडीएफ़ डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।
STEP 1: सबसे पहले PMAY-G की आधिकारिक वेबसाईट pmayg.nic.in पर जाएँ। PM Awas Yojana Gramin Portal का होमपेज आपके सामने खुल जाएगा।
STEP 2: होमपेज पर main मेनू में “Awaassoft” के अंदर “Report” के option पर क्लिक करें।
STEP 3: Report लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Rural Housing Reporting पोर्टल rhreporting.nic.in खुल जाएगा।
STEP 4: इस पेज में “Beneficiary Details for Verification” के लिंक पर क्लिक करें।
STEP 5: इसके बाद आप MIS रिपोर्ट के इस पेज पर पहुँच जाएंगे, यहाँ पर स्टेट के ऑप्शन में Bihar सिलेक्ट करें और Year में 2024-2025 सिलेक्ट करें। अपने जिले, ब्लॉक और ग्राम पंचायत के चुनाव के बाद योजना के ऑप्शन में “PRADHAN MANTRI AWAS YOJANA GRAMIN” को सिलेक्ट करें।
STEP 6: Captcha भरकर “Submit” बटन पर क्लिक करें। सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह की PMAY ग्रामीण बिहार लिस्ट खुल जाएगी।
इस लिस्ट में प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थी का नाम, केटेगरी, बीपीएल नंबर, नरेगा जॉब कार्ड नंबर, sanction नंबर, amount और अन्य डीटेल दी गई हैं।
अगर आपके सामने लिस्ट की जगह “No data Found” का मैसेज आटा है तो इसका मतलब है उस ग्राम पंचायत में किसी का भी नाम प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की लिस्ट में शामिल नहीं है।
इस तरह से आप बिहार प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना की लिस्ट देख सकते हैं और अपना नाम चेक कर सकते हैं।
PMAY ग्रामीण बिहार लिस्ट 2024-25 PDF Download
अगर आप इस बिहार ग्रामीण आवास योजना लिस्ट को PDF में डाउनलोड करना चाहते हैं तो लेफ्ट साइड में ही Submit बटन के नीचे “DOWNLOAD PDF” के लाल रंग के बटन पर क्लिक करें।
इस लिंक पर क्लिक करने के बाद सिलेक्ट की हुई ग्राम पंचायत की पूरी लिस्ट PDF में डाउनलोड हो जाएगी।
बिहार PM ग्रामीण आवास योजना – लाभार्थी की डीटेल कैसे देखें
PMAY-G बिहार लाभार्थी की details देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाकर फिर से अपना राज्य, जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत, साल और योजना का नाम चुनें।
PMAY-G लाभार्थी डिटेल्स लिंक: https://awaassoft.nic.in/netiay/AdvanceSearch.aspx
लाभार्थी सूची में डीटेल लाभार्थी के नाम, BPL नंबर, account नंबर, sanction order number या फिर पिता / पति के नाम से सर्च किया जा सकता है।
अगर आपके पास लाभार्थी का PMAY-G रेजिस्ट्रैशन नंबर है तो इस लिंक पर direct registration number डालकर लाभार्थी की डिटेल्स देखी जा सकती हैं।
PMAY Gramin Beneficiary SECC Family Member details इस लिंक पर जाकर चेक कर सकते हैं: https://awaassoft.nic.in/netiay/AwaasPlus/secc_fm_details.aspx
बिहार PM ग्रामीण आवास योजना के लिए आवेदन कैसे करें
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए आवेदन करने के लिए किसी प्रकार के कोई आवेदन फार्म नहीं भरे जा रहे हैं बल्कि आपक अपनी ग्राम पंचायत से इसके बारे में संपर्क कर सकते हैं।
अगर आपका नाम नरेगा ग्राम पंचायत लिस्ट में है या फिर BPL लिस्ट में है और आपके पास अपना पक्का मकान नहीं है तो आप इस योजना के लिए पात्र माने जाएंगे।
PM आवास योजना ग्रामीण के आवेदन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप योजना की आधिकारिक वेबसाईट पर जा सकते हैं या फिर ग्राम पंचायत में संपर्क करें।