Vishwakarma Yojana list 2025 includes artisans from across 18 different categories as the prospective beneficiaries of the scheme. These includes carpenters, boat makers, blacksmiths, locksmiths, goldsmiths, potter, cobbler, footwear artisan, toy maker, raajmistri and many more.
The list of beneficiaries of PM Vishwakarma Yojana is based on the artisans registered on eShram portal under any of the eligible trades of Vishwakarma Yojana. However, people willing register under PM Vishwakarma Yojanacan not check their name online in the beneficiary list at the eShram Portal.
The complete Vishwakarma Yojana beneficiary list 2025 (without names) based on state and district can also be downloaded in PDF format from the official government website.
Vishwakarma Yojana List of Beneficiaries 2025 – How to Check Name?
However, you can not check your name yourself, but you can register yourself at the eShram Portal. Or you can get your name checked at the CSC center or Gram Panchayat office.
The list of beneficiaries of Vishwakarma Yojana (without name) based on their state, district, gender, age and primary occupation can be checked at the data.gov.in through eShram Portal.
Here is the detailed step by step procedure to check the complete beneficiary list
Now scroll down a little and click on the eShram Data Access link as shown in the below image.
3. eShram Data Page
This link will take you to a page which will look similar to below.
eShram Data Page – Find Name in Vishwakarma Yojana Beneficiary List
4. Download the list PDF
Now to see the beneficiaries list of Vishwakarma Yojana, you have to select your State name, District Name, Gender and occupation (from the Vishwakarma Yojana eligible trades / occupations list) then click the “Preview & Download” button.
Upon clicking the button, you will see a screen as below and you can click the “Download” button to download this list in PDF / CSV format.
Beneficiary List
However, in order to download the PDF, you need to login or create an account on data.gov.in.
In order to do registration on data.gov.in, you need to create a single sign on ID at the meri pehchan portal of Indian government using the below link.
You can register using your basic details such as your name, mobile number, address etc. You will also need to complete the KYC by authenticating your Aadhar using the OTP.
After registering on Meri Pehchan Portal, you can login on data.gov.in and download the Vishwakarma Yojana list PDF.
vishwakarmayojana.co.in is not the official website or official source for Vishwakarma Yojana, neither it is affiliated / associated with any government organization / entity or individual.
Visit the Official website at https://pmvishwakarma.gov.in
PM Vishwakarma Training Centers List: प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का मुख्य उद्देश्य भारत के पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को उन्नत तकनीकी ट्रेनिंग प्रदान करना और उन्हें सशक्त बनाना है। अगर आपने इस योजना के लिए आवेदन किया है और जानना चाहते हैं कि आपके जिले में ट्रेनिंग सेंटर कहाँ कहाँ पर है, तो यह लेख आपके लिए है। यहां हम बताएंगे कि आप अपने जिले या अपने नजदीक विश्वकर्मा योजना ट्रेनिंग सेंटर लिस्ट कैसे चेक करें।
विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत 3,715 प्रशिक्षण केंद्र और 758 ट्रेनिंग provider देशभर में कार्यरत हैं। योजना का कार्यान्वयन 31 राज्यों और 520 जिलों में किया जा रहा है। यह आंकड़े दर्शाते हैं कि योजना का प्रभावी क्रियान्वयन देशभर में हो रहा है और बड़ी संख्या में कारीगर इससे लाभान्वित हो रहे हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत कुल 40,088 ट्रेनिंग batches चलाए गए हैं। इनमें से 371 बैच अभी जारी हैं, जबकि 39,264 बैच पूरे हो चुके हैं। राज्यवार आँकड़ों में कर्नाटक लगभग 9,000 बैचों के साथ सबसे आगे है। इसके बाद गुजरात में करीब 4,700, जम्मू और कश्मीर में 4,300, राजस्थान में 3,700, और महाराष्ट्र में लगभग 3,300 बैच हैं। केरल, पंजाब, मणिपुर, लद्दाख और नागालैंड जैसे राज्यों में बैचों की संख्या कुछ सौ के आसपास है, जबकि अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह, मिज़ोरम, पुडुचेरी, चंडीगढ़, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में बहुत कम या कोई विश्वकर्मा योजना ट्रेनिंग बैच नहीं चल रहे हैं।
विश्वकर्मा योजना ट्रेनिंग सेंटर लिस्ट कैसे देखें?
अपने जिले में विश्वकर्मा योजना ट्रेनिंग सेंटर लिस्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें
इसके बाद आपके सामने इस तरह का पेज खुल जाएगा। यहाँ पर ‘Dashboard‘ ऑप्शन पर क्लिक करें जैसा नीचे दिखाया गया है।
PM Vishwakarma Dashboard Link
चरण 3: Training Center विकल्प चुनें
नए पेज पर आने के बाद ‘Training Center‘ ऑप्शन पर क्लिक करें।
Training Centers Tab
चरण 4: राज्य और जिले का चुनाव करें
इसके बाद पेज में सबसे ऊपर अपने राज्य, जिले, ट्रेनिंग सेंटर के प्रकार और अन्य संबंधित चुनाव करें
Training Centers Selection Criteria
चरण 4: Focus Mode पर क्लिक करें
इसके बाद पेज में नीचे जाकर ट्रेनिंग सेंटर लिस्ट को विस्तार में देखने के लिए Focus Mode के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Click on Focus Mode Option
चरण 5: लिस्ट को विस्तार से देखें
फोकस मोड पर क्लिक करने के बाद Vishwakarma Training Centers List कुछ इस प्रकार खुल जाएगी जहां पर आप training सेंटर का नाम, पता, मोबाईल नंबर, type और ईमेल आइडी चेक कर सकते हैं।
Training Centers List
अब आपके जिले के सभी ट्रेनिंग सेंटर्स की लिस्ट आपके सामने होगी। यहां से आप आसानी से देख सकते हैं कि आपके जिले में कौन-कौन से ट्रेनिंग सेंटर्स हैं।
Number of Vishwakarma Yojana Training Centers – State Wise
State
No. of Training Centers
Karnataka
1287
Maharashtra
816
Rajasthan
712
Madhya Pradesh
661
Uttar Pradesh
653
Gujarat
572
Assam
437
Jammu And Kashmir
412
Andhra Pradesh
358
Chhattisgarh
319
Bihar
312
Odisha
208
Telangana
208
Haryana
170
Himachal Pradesh
122
Jharkhand
116
Punjab
100
Kerala
89
Uttarakhand
86
Tripura
57
Tamil Nadu
46
West Bengal
33
Goa
23
Nagaland
22
Manipur
21
Delhi
20
Ladakh
13
Mizoram
13
Meghalaya
9
Puducherry
7
Sikkim
6
Arunachal Pradesh
6
Chandigarh
4
Andaman And Nicobar Islands
3
Dadra And Nagar Haveli
2
Daman And Diu
2
Lakshadweep
1
The Dadra And Nagar Haveli And Daman And Diu
1
Trade Wise Training Centers
Trades
Training Centres (Basic Training)
Tailor (Darzi)
1517
Carpenter
1219
Brick Mason – Basic
1070
Assistant Barber-Salon Services
775
Traditional Malakar
378
Blacksmith (Lohar)
251
Traditional Basket Maker
215
Washerman (Dhobi)
203
Potter (Kumhar) including traditional ceramics and terracotta product maker
152
Concrete Mason – Basic
113
Basic sculptor and stone artist (Moortikar)
109
Goldsmith (Sunar)
106
Hammer and Tool Kit Maker
99
Assistant Hair Dresser
93
Fishing Net Maker
74
Shoesmiths (Cobbler)
70
Traditional Soft Toy Maker
54
Plaster Mason – Basic
53
Tile Mason – Basic
45
Armourer
9
Boat Maker
6
Locksmith
6
Traditional broom maker
5
Coir Weaver
1
Traditional Leather Toy maker
1
Traditional Mat Weaver
1
पीएम विश्वकर्मा योजना क्या है?
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना केंद्र सरकार द्वारा उन कारीगरों के लिए चलाई जा रही एक विशेष पहल है जो पारंपरिक कार्यों से जुड़े हैं। इस योजना का उद्देश्य कारीगरों को मुफ्त ट्रेनिंग, आर्थिक सहायता, और उनके कौशल के विकास के लिए विशेष उपकरण प्रदान करना है। योजना के अंतर्गत शामिल 18 क्षेत्रों में से कुछ क्षेत्र निम्नलिखित हैं
भारत सरकार द्वारा कारीगरों के लिए चलाई जा रही इस विश्वकर्मा योजना में अब तक कुल 22,00,893 उम्मीदवारों ने स्किल (प्रि-बेसिक ट्रेनिंग) के लिए चुन लिया गया है। इनमें से 11,64,272 उम्मीदवारों का basic training के लिए आकलन भी हो चुका है है, जबकि 8,27,690 आवेदकों का कौशल परखने के बाद टूलकिट प्रदान करने के लिए चुन लिया गया है।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना भारत के कारीगरों और शिल्पकारों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की दिशा में एक अहम कदम है। ट्रेनिंग सेंटर लिस्ट को जानने के लिए ऊपर बताए गए स्टेप्स फॉलो करें और योजना के सभी लाभों का लाभ उठाएं।
IMPORTANT NOTE: इस लेख में जो भी आँकड़े दर्शाये गए हैं वो सभी NSDC की वेबसाईट से 2 जनवरी 2025 को लिए गए हैं। हालांकि, 28 नवंबर 2024 के बाद NSDC वेबसाईट पर नए आँकड़े अपडेट नहीं हुए हैं। लेटेस्ट आँकड़े देखने के लिए NSDC की वेबसाईट पर जाएँ।
अगर यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें।
यह वेबसाईट विश्वकर्मा योजना की आधिकारिक वेबसाईट नहीं है और ना ही इसका किसी सरकारी विभाग, या अधिकारी से किसी प्रकार का कोई संबंध या लेना देना है। यह वेबसाईट बस विश्वकर्मा योजना के बारे में जानकारी देने के लिए बनायी गई है।
योजना की आधिकारी वेबसाईट https://pmvishwakarma.gov.in है।
PM Vishwakarma Yojana 2025 Online Application Form and Procedure
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, केंद्र सरकार की एक बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है जिसके तहत सरकार शिल्पकारों और कारीगरों को skill training के साथ साथ कई आर्थिक लाभ जैसे नए उपकरण खरीदने के लिए 15000 रुपये, ट्रैनिंग के दौरान 500 रुपये प्रतिदिन stipend और केवल 5% की वार्षिक ब्याज दर पर 3 लाख रुपये तक का लोन दे रही है।
अगर आप भी योजना के तहत शामिल 18 trades में से किसी एक से जुड़े हुए कारीगर या शिल्पकार हैं तो आप भी इस विश्वकर्मा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाईट pmvishwakarma.gov.in के माध्यम से प्राप्त किए जा रहे हैं।
Any Indian citizen can apply online for PM Vishwakarma Yojana and avail the scheme, subject to the eligibility criteria. Online application procedure for PM Vishwakarma Yojana 2025 is very simple and we will guide you using the step by step procedure.
पीएम विश्वकर्मा योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म और प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी।
इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे और कहाँ भरने हैं और सम्पूर्ण प्रक्रिया क्या रहेगी।
इससे पहले कि हम आवेदन प्रक्रिया कि और बढ़ें, चलिए संक्षिप्त में जानते हैं कि या योजना है क्या? विश्वकर्मा योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के लिए शुरू की गई एक बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है। PM Vishwakarma Yojana के तहत देश भर में करीब 30 लाख कारीगरों को 3 लाख रुपये तक कि आर्थिक सहायता दी जाएगी जो कि 5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर से ऋण के रूप में दिए जाएंगे।
चलिए अब जानते हैं कि PM Vishwakarma Yojana के लिए online apply कैसे करना है?
विश्वकर्मा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन – PM Vishwakarma Yojana Online Apply 2025
विश्वकर्मा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 सितंबर 2023 को योजना के लॉन्च होने के बाद शुरू हो चुके हैं। योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की क्या प्रक्रिया होगी, इस बारे में सम्पूर्ण जानकारी नीचे उपलब्ध है।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया – Vishwakarma Yojana Online Application Procedure through pmvishwakarma.gov.in
विश्वकर्मा योजना की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कुछ इस तरह है।
विश्वकर्मा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन योजना के आधिकारिक पोर्टल pmvishwakarma.gov.in के माध्यम से प्राप्त किए जा रहे है। योजना के online आवेदन के लिए आपको अपने नजदीकी CSC (Common Service Center) पर जाना पड़ेगा या आप ग्राम पंचायत विभाग से भी संपर्क कर सकते हैं।
विश्वकर्मा योजना ऑनलाइन आवेदन के 4 मुख्य चरण हैं जो कि इस प्रकार हैं।
चरण 1: आधार और मोबाइल सत्यापन (Aadhaar and Mobile Verification) – सबसे पहले आपको किसी भी नजदीकी Common Service Center (CSC) पर जाकर अपने आधार कार्ड और मोबाइल नंबर का सत्यापन अथवा वेरिफिकेशन करवाना होगा। यह सत्यापन प्रक्रिया अनिवार्य है क्योंकि इसके माध्यम से आपकी पहचान सुनिश्चित की जाती है।
चरण 2: कारीगर पंजीकरण (Artisan Registration) – मोबाइल और आधार के सत्यापन के बाद आपको CSC के माध्यम से ही अपना कारीगर पंजीकरण करवाना होगा। यह पंजीकरण प्रक्रिया यह सुनिश्चित करती है कि आप योजना के योग्य हैं और आपकी पेशेवर पहचान को मान्यता दी जाती है।
चरण 3: आवेदन फॉर्म भरना (Filling the Application Form) – अगले चरण में आपको अपनी सभी जानकारी CSC सेंटर के माध्यम से सबमिट करके योजना के लिए आवेदन करना होगा। इसमें आपकी व्यक्तिगत जानकारी, पेशेवर जानकारी और आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी शामिल होगी।
चरण 4: जानकारी का सत्यापन (Verification of Information) – इसके बाद आवेदन में आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी का ग्राम पंचायत या फिर शहरी स्थानीय निकाय (Urban Local Body) द्वारा पहले चरण का सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद 2 और चरणों के सत्यापन के बाद यदि आपकी सभी जानकारी सही पायी जाती है और आप योजना के लिए पात्र पाए जाते हैं तो आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन स्वीकृत होने के बाद (Post Approval of Online Application)
ऑनलाइन आवेदन स्वीकृत होने के बाद आपको basic training दी जाएगी और PM Vishwakarma Digital ID और Certificate अथवा विश्वकर्मा प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। यह प्रमाण पत्र आपकी पहचान और योजना के अंतर्गत आपके पंजीकरण को मान्यता देगा।
Training और प्रमाण पत्र पाने के बाद आप योजना के तहत दिए जाने वाले विभिन्न लाभों जैसे कि लोन के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना पोर्टल के माध्यम आवेदन कर सकते हैं।
विश्वकर्मा योजना के तहत देशभर में 3,715 प्रशिक्षण केंद्र और 758 ट्रेनिंग देने वाले केंद्र काम कर रहे हैं। यह योजना 31 राज्यों और 520 जिलों में लागू है। इससे पता चलता है कि यह योजना बड़े पैमाने पर चल रही है और कई कारीगरों को इसका फायदा मिल रहा है।
हालांकि, Online आवेदन पूरा होने के बाद आपको योजना का लाभ मिले या ना मिले इस बात पर निर्भर करता है कि आपके सभी दस्तावेज पूरे और सही हैं या नहीं और आप योजना के सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं या नहीं।
आवेदन पूरा होने के बाद संबंधित सरकारी department आपके आवेदन और दस्तावेजों कि जांच करेगा और ये तय करेगा कि आपको योजना का लाभ मिलेगा या नहीं।
PM Vishwakarma Yojana – Current Application Status
इस योजना में अब तक कुल 22,62,163 लाभार्थियों का नामांकन हो चुका है और 11,76,022 लाभार्थियों की स्किल का आकलन किया जा चुका है। पुनः नामांकन के लिए 6,97,560 उम्मीदवारों को जारी किया गया है।
विश्वकर्मा योजना के तहत अभी तक कुल 8,28,848 आवेदकों ने टूलकिट और स्किल का चयन किया और उनके कौशल का आकलन भी किया गया है।
Vishwakarma Yojana Registration Status & Training Stats
विश्वकर्मा योजना ऑनलाइन आवेदन की Last Date क्या है?
विश्वकर्मा योजना के तहत आवेदन करने के लिए सरकार द्वारा कोई अंतिम तारीख निश्चित नहीं की गई है। हालांकि इस योजना को अभी के लिए वर्ष 2027-28 तक लागू किया गया है। इस प्रकार विश्वकर्मा योजना की last date31 March 2028 है जिसे बाद में सरकार द्वारा बढ़ाया भी जा सकता है।
विश्वकर्मा योजना के लाभ (Benefits of the Scheme)
PM Vishwakarma Yojana के तहत देश भर में करीब 30 लाख कारीगरों को 3 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी, जो कि 5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर से ऋण के रूप में दिए जाएंगे। इस योजना के माध्यम से सरकार का उद्देश्य पारंपरिक कारीगरों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।
विश्वकर्मा योजना के मुख्य लाभ इस प्रकार हैं:
6 दिन की basic training और 15 दिन की advanced training बिल्कुल मुफ़्त दी जाएगी।
Training के दौरान 500 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से stipend दिया जाएगा।
कारीगर और शिल्पकारों को डिजिटल लेनदेन को अपनाने पर 100 रुपये प्रतिमाह तक दिया जाएगा।
अपने व्यापार को बढ़ावा देने के लिए marketing support भी सरकार द्वारा इस योजना के तहत दी जाएगी।
विश्वकर्मा योजना के तहत कौन कौन लाभ उठा सकता है? (Who Can Benefit from the Scheme?)
यह योजना विशेष रूप से पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के लिए है, जिनमें बुनकर, मोची, लोहार, सुनार, मूर्तिकार, राजमिस्त्री आदि शामिल हैं। योजना के लिए आवेदन करते समय कुछ पात्रता मानदंडों को पूरा करना आवश्यक है, जिनमें आयु सीमा, पेशा और आवश्यक दस्तावेजों की प्रस्तुति शामिल है।
Below is the complete list of documents required for applying online for PM Vishwakarma Yojana.
Mobile Number
Aadhar Card
Bank Account Details
Residence Certificate
Income Certificate
योजना की guidelines के मुताबिक कुछ अन्य दस्तावेजों की भी जरूरत आवेदन के समय पड़ सकती है, जिसकी सटीक जानकारी आपको CSC के माध्यम से ही पता लगेगी।
विश्वकर्मा योजना के Online Application से जुड़ी अन्य व ताज़ा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाईट https://pmvishwakarma.gov.in/Home/HowToRegister पर जाएँ या अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर संपर्क करें।
PM Vishwakarma Yojana पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है, जो उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करती है और उनके कौशल को बढ़ावा देती है। यह योजना आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे कारीगरों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और वे अपने व्यवसाय को बढ़ा सकेंगे।
यह वेबसाईट विश्वकर्मा योजना की आधिकारिक वेबसाईट नहीं है और ना ही इसका किसी सरकारी विभाग, या अधिकारी से किसी प्रकार का कोई संबंध या लेना देना है। यह वेबसाईट बस विश्वकर्मा योजना के बारे में जानकारी देने के लिए बनायी गई है।
योजना की आधिकारी वेबसाईट https://pmvishwakarma.gov.in है।
Waiting for PM Vishwakarma Yojana Training Call? Here are easy ways to check the training call status.
अगर आपने विश्वकर्मा योजना के तहत आवेदन किया था और PM Vishwakarma Yojana ट्रेनिंग का इंतजार कर रहे हैं लेकिन सरकार की तरफ से आपको कोई कॉल नहीं आया है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। अगर आपको विश्वकर्मा ट्रेनिंग के लिए कॉल नहीं आया है तो हम आपको इस आर्टिकल में बटायेनग के आपको क्या करना चाहिए ताकि आपको तुरंत ही ट्रेनिंग मिल सके और योजना के अन्य लाभ जैसे टूलकिट योजना के तहत ₹15000 का e-Voucher और लोन सुविधा।
विश्वकर्मा योजना खासतौर पर उन पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के लिए है, जो अपने हुनर को और निखारना चाहते हैं और अपने व्यवसाय को तरक्की की और ले जाना चाहते हैं। केंद्र सरकार ने इस तरह के पारंपरिक कारीगरों लिए आर्थिक मदद और स्किल ट्रेनिंग देने के लिए इस योजना शुरू किया है ताकि ये अपने काम में और बेहतर कर सकें। अगर आप भी विश्वकर्मा योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं और ट्रेनिंग के लिए कॉल का इंतजार कर रहे हैं, तो हम आपको बताएंगे के आप किस तरह से ट्रेनिंग का status पता कर सकते हैं।
पीएम विश्वकर्मा योजना – एक नजर में
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर 2023 को की थी। इस योजना का मकसद उन कारीगरों को मदद करना है, जो अपने हुनर से देश को आगे बढ़ा रहे हैं। सरकार ने इसके लिए 13,000 करोड़ रुपये का बजट तय किया है, जो कारीगरों और शिल्पकारों की मदद के लिए है।
योजना की जानकारी
विवरण
योजना का नाम
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना
शुरुआत की तिथि
17 सितंबर 2023
आवेदन की अंतिम तिथि
31 मार्च 2028
बजट
13,000 करोड़ रुपये
उद्देश्य
आर्थिक मदद और कौशल विकास
लाभार्थी
पारंपरिक कारीगर और शिल्पकार
ऋण राशि
3 लाख रुपये तक
ब्याज दर
5% प्रतिवर्ष
प्रशिक्षण भत्ता
₹500 प्रतिदिन
पीएम विश्वकर्मा योजना
विश्वकर्मा योजना के तहत 23 दिसम्बर 2024 तक लगभग 23 लाख 52 हजार लोग ट्रेनिंग के लिए अपना नामांकन करवा चुके हैं। जिनमें से 1136236 को 15000 रुपये के टूलकिट e-voucher के लिए चुना जा चुका है। योजना के तहत 12 लाख से ज्यादा लोग विश्वकर्मा ट्रेनिंग पूरी कर चुके हैं।
पीएम विश्वकर्मा योजना ट्रेनिंग
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत प्रशिक्षण का उद्देश्य पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को उनके कार्य में उन्नति और कौशल विकास में सहायता प्रदान करना है। इस योजना में, बुनकर, सुनार, लोहार, कुम्हार, दर्जी, मूर्तिकार जैसे कारीगरों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि वे अपने कार्य में नई और लैटस्ट तकनीकों का उपयोग कर सकें और अपने काम को आगे बढ़ा सकें। सरकार का यह प्रयास है कि इस योजना के माध्यम से कारीगरों की आय में सुधार हो और वे आत्मनिर्भर बन सकें।
पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत ट्रेनिंग लेने वाले लाभार्थियों को ₹500 प्रतिदिन का भत्ता भी दिया जाता है, और ट्रेनिंग के सफलतापूर्वक पूरा होने पर टूलकिट योजना के तहत 15000 रुपये भी दिए जाते हैं।
पीएम विश्वकर्मा योजना ट्रेनिंग के लिए कॉल नहीं आया तो क्या करें?
आवेदन की स्थिति ऑनलाइन चेक करें: सबसे पहले pmvishwakarma.gov.in वेबसाइट पर जाएं और अपने आवेदन की स्थिति जांचें। यह सुनिश्चित करें कि आपने सही तरीके से आवेदन भरा है और सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड किए गए हैं।
हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें: अगर वेबसाइट पर स्थिति साफ नहीं हो रही है, तो आप योजना के हेल्पलाइन नंबर 1800 267 7777 पर कॉल कर सकते हैं। यहां आपको आपके आवेदन के current status के बारे में जानकारी मिल जाएगी।
NSDC की विश्वकर्मा ट्रेनिंग हेल्पलाइन पर संपर्क करें: नैशनल स्किल डेवलपमेंट corporation द्वारा जारी विश्वकर्मा ट्रेनिंग हेल्पलाइन 1800 569 1565 पर संपर्क करें।
अपने नजदीकी CSC सेंटर पर जाएं: अगर कॉल या वेबसाइट से मदद नहीं मिलती है, तो अपने आसपास के कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाएं। यहां के संचालक आपके आवेदन की जानकारी देकर आपकी मदद कर सकते हैं।
दस्तावेजों की सही से जांच करें: आवेदन में कोई कमी न रह जाए, इसके लिए अपने सभी दस्तावेजों की सही तरीके से जांच करें। जरूरी दस्तावेजों की कमी से आवेदन अटक सकता है।
ईमेल से संपर्क करें: अगर फिर भी स्थिति स्पष्ट नहीं होती है, तो आप pm-vishwakarma@dcmsme.gov.in पर ईमेल करके अपनी समस्या का समाधान पूछ सकते हैं।
पुनः आवेदन करें: अगर आपको लगता है कि आवेदन सही तरीके से नहीं भरा गया था, तो दोबारा आवेदन कर सकते हैं।
PM विश्वकर्मा State-Wise Contact Details
पीएम विश्वकर्मा योजना training के अलावा योजना से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए आप अपने राज्य के योजना हेल्पलाइन नंबर या फिर ईमेल पर भी संपर्क कर सकते हैं, जो कि इस प्रकार हैं।
प्रशिक्षण भत्ता: ट्रेनिंग के दौरान हर दिन ₹500 का भत्ता मिलेगा।
उपकरण खरीदने के लिए सहायता: सरकार टूलकिट खरीदने के लिए ₹15,000 तक देती है।
डिजिटल लेन-देन का प्रोत्साहन: डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए भी आर्थिक मदद मिलती है।
कौन कर सकता है आवेदन?
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपकी उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए, भारतीय नागरिकता होनी चाहिए, और परिवार में कोई भी सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा सम्पूर्ण eligibility criteria पढ़ें।
योजना का उद्देश्य
इस योजना का सबसे बड़ा उद्देश्य है कि पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त करना। इस योजना से सरकार चाहती है कि ये कारीगर अपने व्यवसाय को बढ़ाएं और देश की अर्थव्यवस्था में योगदान दें। यह योजना खासतौर पर महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन पर जोर देती है।
बहुत से लोगों के मन में ये सवाल है कि सिलाई मशीन योजना के लिए कब तक आवेदन कर सकते हैं, अथवा इस योजना की Last Date क्या है? तो आज हम आपको इस सवाल का बिल्कुल सही जवाब देंगे।
इंटरनेट पर ज्यादातर वेबसाईट पर लोगों ने विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना की last date गलत बतायी हुई है। और हम ये भी बता दें कि सिलाई मशीन योजना नामक कोई योजना भारत सरकार द्वारा नहीं चलाई जा रही है बल्कि ये प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का ही हिस्सा है। इस योजना के तहत सिलाई के काम से जुड़े लोगों को सरकार की तरफ से 15000 रुपये तक की मदद दी जा रही है नई सिलाई मशीन खरीदने के लिए, इसीलिए कुछ लोगों ने इसे “सिलाई मशीन योजना” का नाम दे दिया है।
आइए जानते हैं इस सिलाई मशीन योजना की अंतिम तारीख (Last Date) और इसके महत्वपूर्ण पहलू।
सिलाई मशीन योजना Last Date
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत 18 प्रकार के कामगारों में शामिल सिलाई का काम करने वाले कारीगरों को भी लाभ मिल रहा है। सिलाई मशीन योजना की अंतिम तारीख भी वही है जो विश्वकर्मा योजना की है, जब तक आप योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पीएम विश्वकर्मा योजना को पहले चरण में पांच साल तक यानी 2027-28 तक लागू किया जाएगा। इसका मतलब है कि आप विश्वकर्मा योजना के लिए 2027-28 के वित्तीय वर्ष के अंत तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Vishwakarma Silai Machine Yojana Last Date
इस प्रकार, विश्वकर्मा योजना अथवा सिलाई मशीन योजना की आखिरी तारीख 31 मार्च 2028 है, जिसे सरकार द्वारा योजना को आगे बढ़ाने का निर्णय लेने पर बढ़ाया जा सकता है।
इस योजना की अंतिम तारीख के बारे में आप योजना की guidelines में भी पढ़ सकते हैं।
सिलाई मशीन योजना के उद्देश्य
सिलाई मशीन योजना का मुख्य उद्देश्य कारीगरों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है ताकि वे अपनी कला को बेहतर बना सकें और अपनी आय बढ़ा सकें।
योजना के प्रमुख उद्देश्य:
आत्मनिर्भरता: महिलाओं को मुफ्त सिलाई मशीन देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना।
रोजगार: स्वरोजगार के अवसर बढ़ाना।
कौशल विकास: कारीगरों को आधुनिक तकनीक से जोड़ना।
आवेदन कैसे करें?
सिलाई मशीन योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया बहुत ही सरल है।
अपने नजदीकी सीएससी (Common Service Centre) पर जाएं।
जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पहचान पत्र, और आय प्रमाण पत्र जमा करें।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरें और इसे सबमिट करें।
Are you looking for a calculator to know the interest amount and EMI you will pay under the PM Vishwakarma Loan Scheme? You are at the right place, we’ve created a loan calculator based on the guidelines of PM Vishwakarma Yojana and which can accurately calculate PM Vishwakarma Loan EMI and interest amount.
For those who don’t know anything about the PM Vishwakarma Scheme, before calculating the EMI and interest, lets first know a little about it.
The PM Vishwakarma Yojana Loan Scheme is nothing but the part of PM Vishwakarma Yojana, which is a remarkable initiative by the Government of India aimed at providing financial, skill and marketing support to traditional artisans and craftspeople belonging to 18 trades, also known as Vishwakarmas. The scheme offers collateral-free loans at subsidized interest rate of 5%, enabling artisans to modernize their tools, upgrade their skills, and grow their businesses.
In this article, we’ll explain how you can calculate your loan interest and total repayment amount using our PM Vishwakarma Yojana Loan Calculator. Simply enter your loan amount and repayment tenure to get an instant calculation.
How to Use the PM Vishwakarma Loan Interest Calculator
Enter the Loan Amount: Input the loan amount you wish to calculate (up to ₹1,00,000 for the first tranche and ₹2,00,000 for the second tranche).
Select Repayment Tenure: Choose the repayment tenure (18 months for the first tranche or 30 months for the second tranche).
Interest Rate: Interest rate for the PM Vishwakarma Calculator is prefilled (Not Fixed) at 5% as per the interest rate being offered under PM Vishwakarma Loan Scheme, you can change it if you wish to.
Calculate: The calculator will instantly show you the total interest, monthly payment and the total amount you need to repay.
PM Vishwakarma Yojana Loan Interest Calculator
Month-wise Principal & Interest Breakdown
Month
Principal (₹)
Interest (₹)
Remaining Bal. (₹)
Key Features of PM Vishwakarma Yojana Loan Scheme
Loan Amount: Up to ₹3,00,000, provided in two tranches.
First tranche: Up to ₹1,00,000.
Second tranche: Up to ₹2,00,000.
Interest Rate: Fixed at 5% per annum.
Repayment Tenure:
First tranche: 18 months.
Second tranche: 30 months.
Collateral-Free Loans: No collateral required to avail of the loan.
Interest Subvention: 8% provided upfront by the Government of India.
Our PM Vishwakarma Yojana Loan Calculator allows you to easily calculate the total interest and the amount you need to repay based on the loan amount and the repayment period. Below are the interest calculation tables for both the first and second tranches of the loan.
1st Tranche Loan Interest Calculator (Loan Amount: Up to ₹1,00,000, Maximum Tenure: 18 months)
Loan Amount (₹)
Total Interest (₹)
Total Amount to Repay (₹)
10,000
400.50
10,400.50
20,000
801.00
20,801.00
30,000
1,201.50
31,201.50
40,000
1,602.00
41,602.00
50,000
2,002.50
52,002.50
60,000
2,403.00
62,403.00
70,000
2,803.50
72,803.50
80,000
3,204.00
83,204.00
90,000
3,604.50
93,604.50
1,00,000
4,005.00
1,04,005.00
PM Vishwakarma 1st Tranche Loan Interest Calculator Table at 5% interest for 18 Months
The PM Vishwakarma Loan Calculator is designed to make it easier for artisans to understand their loan repayment process. With just a few clicks, you can see how much you need to pay back, including the interest, which helps you plan your finances more effectively.
How much loan can I get of under the PM Vishwakarma Yojana Loan Scheme? You can avail of a total loan of up to ₹3,00,000, provided in two tranches: ₹1,00,000 in the first tranche and ₹2,00,000 in the second tranche.
What is the interest rate for the loan? The loan carries a fixed interest rate of 5% per annum.
How long do I have to repay the loan? You have 18 months to repay the first tranche of the loan and 30 months for the second tranche.
Is there any collateral (Guarantee) required for the loan? No, the loans under the PM Vishwakarma Yojana Loan Scheme are collateral-free.
How can I apply for the loan? You can apply for the loan by registering on the PM Vishwakarma Portal or visiting your nearest Common Service Centre (CSC).
Calculator Disclaimer: The values and calculations provided by the PM Vishwakarma Yojana Loan Calculator are for illustrative purposes only based on interest @ 5% on reducing principle. Actual loan amounts, interest rates, and repayment terms may vary based on the financial institution’s policies or updates to the scheme. We recommend that you check with your bank or the official PM Vishwakarma Yojana Portal for precise and up-to-date information before making any financial decisions.
vishwakarmayojana.co.in is not the official website or official source for Vishwakarma Yojana, neither it is affiliated / associated with any government organization / entity or individual.
Visit the Official website at https://pmvishwakarma.gov.in
क्या आप जानते हैं कि मोदी सरकार एक ऐसी योजना चल रही है जिसके तहत राजमिस्त्रियों को रोजाना ₹500 मिल रहे हैं?
इतना ही नहीं, मोदी सरकार राजमिस्त्रियों को लिए नई टूलकिट खरीदने के लिए ₹15000 तक की आर्थिक सहायता भी दे रही है। अगर आप एक राजमिस्त्री हैं या इस क्षेत्र में काम करना चाहते हैं, तो यह मौका आपके लिए सुनहरा हो सकता है।
इस योजना का नाम है प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, जिसे मोदी सरकार द्वारा 18 प्रकार के पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों जिनमें से एक राजमिस्त्री भी है के लिए शुरू क्या गया है। इस योजना का उद्देश्य न केवल कारीगरों और शिल्पकारों को आधुनिक औजार और तकनीक उपलब्ध करवाना है बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर भी बनाना है।
मोदी सरकार विश्वकर्मा योजना के तहत राजमिस्त्रियों को उनके कार्यकौशल को बढ़ाने के लिए free training, training के दौरान रोजाना ₹500 और आधुनिक औजारों की खरीद के लिए 15000 रुपये का toolkit e-voucher दे रही है। इसके साथ साथ अभी सफल आवेदकों को ₹3 लाख तक का आसान लोन भी प्रदान किया जा रहा है।
विश्वकर्मा योजना के तहत कैसे मिलेंगे रोजाना 500 रुपये?
विश्वकर्मा योजना के तहत सभी सफल आवेदकों को 5 से 7 दिन की basic training और 15 दिन की advanced training दी जाती है। इस ट्रैनिंग में आवेदकों को राजमिस्त्रियों के काम के बारे में सिखाया जाता है और आधुनिक औजारों का इस्तेमाल और रख रखाव की ट्रेनिंग दी जाती है।
Basic और Advanced ट्रेनिंग के दौरान सभी ट्रेनिंग लेने वालों को सरकार की तरफ से प्रतिदिन 500 रुपये training Stipend के तौर पर दिए जाते हैं। ट्रैनिंग पूरी होने के बाद ये पैसे सीधे आपके बैंक खाते में DBT के माध्यम से Transfer कर दिए जाते हैं।
बेसिक ट्रेनिंग पूरी होने के बाद Vishwakarma yojana training center पर ही skill assessment की जाती है जिसके बाद चयनित आवेदकों को नए औजार खरीदने के लिए टूलकिट योजना के तहत ₹15000 रुपये का e-वाउचर दिया जाता है जिसका उपयोग करके वो अपने काम से संबंधित नए औजार खरीद सकते हैं।
राजमिस्त्रियों को इस योजना के तहत निम्न 4 प्रकार की अलग अलग ट्रेनिंग दी जाती है
ईंट मिस्त्री
कान्क्रीट मिस्त्री
प्लसतेर मिस्त्री
टाइल मिस्त्री
Tile Mason
योजना के तहत सफल आवेदकों को निम्नलिखित औजारों की ट्रेनिंग दी जाएगी
मिस्त्री का प्रकार
औजारों के नाम
ईंट मिस्त्री
लेजर बीम मापन क्रॉस लाइन लेजर लेवल ईंट बिछाने की कन्नी व्हील बैरो स्पिरिट स्तर छेनी हथौड़ा
अगर आप भी एक राजमिस्त्री हैं या फिर राजमिस्त्री के परिवार से संबंध रखते हैं तो इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए सबसे पहले अपनी पात्रता चेक करें।
योजना के लिए पात्रता: इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना जरूरी है।
सरकारी सेवा में कार्यरत व्यक्ति और उनके परिवार के सदस्य इस योजना के तहत पात्र नहीं होंगे।
योजना के तहत पंजीकरण के लिए वे कारीगर या शिल्पकार पात्र होंगे जो अपने हाथों और औजारों से काम करते हैं और 18 पारंपरिक पारिवारिक व्यवसायों में से किसी एक से जुड़े हुए हैं। यह व्यवसाय असंगठित क्षेत्र में स्वरोजगार के आधार पर होना चाहिए।
लाभार्थी की न्यूनतम आयु पंजीकरण की तिथि पर 18 वर्ष होनी चाहिए।
लाभार्थी को पंजीकरण की तिथि पर संबंधित व्यवसाय में संलग्न होना चाहिए और उसे पिछले 5 वर्षों में केंद्रीय या राज्य सरकार की स्वरोजगार/व्यवसाय विकास से संबंधित योजनाओं जैसे PMEGP, पीएम स्वनिधि, मुद्रा आदि के तहत कोई ऋण प्राप्त नहीं किया होना चाहिए।
योजना के तहत पंजीकरण और लाभ एक परिवार के केवल एक सदस्य को ही दिया जाएगा। योजना में “परिवार” की परिभाषा पति, पत्नी और अविवाहित बच्चों के रूप में की गई है।
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
मोबाइल नंबर: संपर्क और सत्यापन के लिए एक सक्रिय मोबाइल नंबर आवश्यक है।
आधार कार्ड: पहचान प्रमाण के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है।
बैंक खाता विवरण: योजना के तहत वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए बैंक खाता विवरण प्रस्तुत करना होगा।
निवास प्रमाण पत्र: आवेदक का निवास प्रमाण पत्र यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है कि वह भारत का नागरिक है।
आय प्रमाण पत्र: आर्थिक स्थिति की पुष्टि के लिए आय प्रमाण पत्र अनिवार्य है।
CSC सेंटर पर जाकर ऑनलाइन अप्लाइ करें
विश्वकर्मा योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाइ करने के लिए अपने क्षेत्र के सबसे नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर आप योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन आधिकारिक पोर्टल pmvishwakarma.gov.in के माध्यम से किया जा सकता है। आवेदन करने के लिए नजदीकी CSC (Common Service Center) या ग्राम पंचायत विभाग से संपर्क करें।
ऑनलाइन आवेदन के मुख्य चरण
आधार और मोबाइल सत्यापन: नजदीकी CSC पर जाकर आधार कार्ड और मोबाइल नंबर का verification कराएं।
कारीगर पंजीकरण: आधार और मोबाइल verification के बाद CSC के माध्यम से अपना पंजीकरण करवाएं।
आवेदन फॉर्म भरें: योजना के आवेदन फॉर्म में सभी व्यक्तिगत और पेशेवर जानकारी के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
जानकारी का सत्यापन: ग्राम पंचायत या शहरी निकाय द्वारा जानकारी सत्यापित होने के बाद, पात्रता सुनिश्चित होने पर आपका आवेदन स्वीकृत होगा।
आखिरी चरण के सत्यापन के बाद आप योजना में “विश्वकर्मा” के रूप में पंजीकृत हो जाएंगे। और SMS या Call के माध्यम से आपको training और toolkit के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल जाएगी।
आप विश्वकर्मा योजना की आधिकारी वेबसाईट या फिर CSC सेंटर पर जाकर आपने आवेदन का status पता कर सकते हैं।
सरकार ने विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन की कोई सटीक अंतिम तिथि घोषित नहीं की है। फिलहाल, यह योजना वर्ष 2027-28 तक लागू रहेगी। इसलिए, योजना के तहत आवेदन की संभावित अंतिम तिथि 31 मार्च 2028 है। हालांकि, सरकार जरूरत पड़ने पर इस अवधि को आगे बढ़ा सकती है।
तो इंतजार किस बात का है? अभी CSC सेंटर जाएँ और योजना के लिए अप्लाइ करें।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे, मगर फिर भी हम आपको बता दें कि यह केंद्र सरकार की एक बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है जिसे सम्पूर्ण भारत में विभिन्न प्रकार पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के लिए 17 सितंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च किया गया था। इस योजना का मुख्य उद्देश्य इस तरह के कारीगरों और शिल्पकारों को उन्नत तकनीकी ट्रेनिंग के साथ साथ toolkit e-voucher और लोन के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाना है।
पीएम विश्वकर्मा बेसिक ट्रेनिंग क्लास
पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत सरकार स्वीकृत आवेदकों को सबसे पहले 6 दिन की बेसिक ट्रेनिंग दी जाती है। इस ट्रेनिंग में 5 दिन तक रोजाना 8 घंटे की क्लास में आवेदक को सबसे पहले योजना के बारे में detail में जानकारी दी जाती है। उसके बाद ट्रेड से संबंधित नई टूलकिट और उपकरणों की जानकारी दी जाती है और उनका उपयोग सिखाया जाता है। ट्रेनिंग के छठे दिन assessment अथवा आँकलन किया जाता है।
विश्वकर्मा योजना की ट्रेनिंग देश भर के 520 जिलों में 3,700 से अधिक Training centers में दी जा रही है। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद इच्छुक आवेदकों को टूलकिट के लिए ₹15,000 का e-voucher दिया जाता है। इस ट्रेनिंग के माध्यम से देश भर में बड़ी संख्या में कारीगर लाभान्वित हो रहे हैं। NSDC अथवा National Skill Development Corporation के आंकड़ों के अनुसार देश भर में 22,19,352 आवेदक skill training के लिए चुने जा चुके हैं जिनमें से 11,65,198 आवेदकों की बेसिक ट्रेनिंग और assessment पूरी हो चुकी है।
पीएम विश्वकर्मा ट्रेनिंग क्लास में क्या पढ़ाया जाता है?
चलिए अब जानते हैं कि प्रत्येक ट्रेड में रोजाना 8 घंटे कि basic training class में क्या पढ़ाया जाता है। हम नीचे प्रत्येक trade का syllabus PDF format में डाउनलोड करने के लिए लिंक दे रहे हैं ताकि आप आसानी से उसे डाउनलोड करके कभी भी चेक कर सकते हैं।
हर ट्रेड के क्लासरूम टाइम टेबल और syllabus को अलग अलग सेशन में विभाजित किया गया है जो कुछ इस प्रकार दिखता है।
Vishwakarma Yojana Basic Training Class Syllabus & Time Table – for Armourer
जैसे कि आप देख सकते हैं विश्वकर्मा योजना के तहत मिलने वाली basic training के इस टाइम टेबल को 5 दिनों में 1-1 घंटे के सेशन में बांटा गया है। पहले दिन के 2 सेशन या फिर 2 घंटे के लिए सिर्फ विश्वकर्मा योजना के बारे में बताया जाता है उसके बाद ट्रेड से संबंधित syllabus शुरू होता है।
बेसिक ट्रेनिंग के आखिरी अथवा छठे दिन ट्रेनिंग लेने वाले का assessment अथवा आँकलन किया जाता है ताकि advanced training के लिए चयन किया जा सके। Training सफल होने के बाद योजना के तहत ₹500 प्रतिदिन के हिसाब से धनराशि आवेदक के बैंक खाते में DBT के माध्यम से transfer कर दी जाती है।
NSDC वेबसाईट पर उपलब्ध डेटा के अनुसार, टेलर (दरजी) ट्रेड में सबसे अधिक नामांकन हुए हैं, जिसकी संख्या 3,32,413 है। इसके बाद ईंट मिस्त्री (ब्रिक मेसन) और बढ़ई (कारपेंटर) ट्रेड क्रमशः 2,41,506 और 2,38,417 नामांकनों के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। सहायक नाई (सैलून सेवाएं) में 1,17,780 और पारंपरिक माला निर्माता ट्रेड में 88,365 नामांकन हैं, जो इस सूची में क्रमशः चौथे और पांचवे स्थान पर हैं।
Trade Wise Enrollments in Vishwakarma Yojana Training
अन्य प्रमुख ट्रेड्स में धोबी (38,046), टोकरी निर्माता (34,660), और लुहार (30,901) शामिल हैं। कुछ ट्रेड्स में नामांकन संख्या अपेक्षाकृत कम है, जैसे कोयर वीवर (45) और पारंपरिक चमड़े के खिलौना निर्माता (25)। यह डेटा दर्शाता है कि विभिन्न ट्रेड्स में नामांकन की दर में विविधता है, जो संभवतः क्षेत्रीय आवश्यकताओं और रोजगार के अवसरों पर निर्भर करती है।
अगर आपने विश्वकर्मा योजना के तहत training पाना चाहते हैं और योजना के तहत मिलने वाले अन्य लाभ भी लेना चाहते हैं तो आपको योजना के लिए PM Vishwakarma Yojana की आधिकारिक वेबसाईट pmvishwakarma.gov.in पर CSC के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
PM Vishwakarma Yojana – Helpline
अगर आप प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन कर चुके हैं और आपको किसी प्रकार का ट्रेनिंग कॉल नहीं आया है, या आप योजना से जुड़ी किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी चाहते हैं तो आप योजना के आधिकारिक helpline number पर संपर्क कर सकते हैं।
हेल्पलाइन नंबर: 1800 267 7777
ईमेल: pm-vishwakarma@dcmsme.gov.in
यह वेबसाईट विश्वकर्मा योजना की आधिकारिक वेबसाईट नहीं है और ना ही इसका किसी सरकारी विभाग, या अधिकारी से किसी प्रकार का कोई संबंध या लेना देना है। यह वेबसाईट बस विश्वकर्मा योजना के बारे में जानकारी देने के लिए बनायी गई है।
योजना की आधिकारी वेबसाईट https://pmvishwakarma.gov.in है।
If you are a CSC owner / operator and looking for PM Vishwakarma CSC Login link or login process, we are here to help you. In this article we will explain step by step process of Vishwakarma Yojana CSC login and online application process for Vishwakarma applicants.
PM Vishwakarma Yojana is a flagship scheme by the central government of India providing several benefits to artisans belonging to 18 trades. The benefits includes skill training with stipend, incentives to purchase equipment, loan at subsidized interest rates, marketing support & incentives on adopting digital payments.
PM Vishwakarma CSC Login Process
Online applications for Vishwakarma Yojana are being invited through Common Service Centers (CSC). Every CSC owner has their own user ID and password to login on the official PM Vishwakarma Portal at pmvishwakarma.gov.in. Below is the detailed process of CSC login on Vishwakarma Portal.
STEP 4: Click on your choice of link, then enter your user ID and password to login into the portal.
STEP 5: If you are trying to login for registration of Artisans under the PM Vishwakarma Yojana, then click on the “CSC – Register Artisans” link and you will see the following page.
CSC Login for Artisan Registration
STEP 6: Enter your username, password & captcha text and click the “Sign In” button.
STEP 7: After logging in, click on the “New Artisan Registration” or similar link under the PM Vishwakarma Yojana and proceed with the registration.
Vishwakarma Yojana Artisan Registration by CSC – Booklet
Here is the PDF of detailed process of artisan registration by CSC’s.
Below are the 6 main benefits of Vishwakarma Scheme Launched by PM Narendra Modi on 17th September 2023.
1. Recognition Recognition as Vishwakarma through Certificate and ID Card
2. Skilling a. Skill Verification followed by 5-7 days (40 hours) Basic Training b. Interested candidates can also enroll for 15 days (120 hours) Advanced Training c. Training Stipend: Rs 500 per day
3. Toolkit Incentive: Rs 15,000 grant
4. Credit Support: a. Collateral free Enterprise Development Loans: Rs 1 lakh (First Tranche for 18 months repayment) & Rs 2 lakh (Second Tranche for 30 months repayment) b. Concessional Rate of Interest: 5% to be charged from the beneficiary with Interest Subvention cap of 8% to be paid by MoMSME c. Credit Guarantee fees to be borne by GoI
5. Incentive for Digital Transaction: Re 1 per transaction for maximum upto100 transactions (monthly)
6. Marketing Support: National Committee for Marketing (NCM) will provide services such as Quality Certification, Branding & Promotion, E-commerce linkage, Trade Fairs advertising, publicity and other marketing activities.