PMAY ग्राम पंचायत लिस्ट 2025: New PMAY Gram Panchayat Wise List of Beneficiaries, Download Villages List PDF

PMAY Gram Panchayat List

प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण के तहत नई PMAY ग्राम पंचायत लिस्ट 2025 केंद्र सरकार द्वारा जारी कर दी गई है। आब कोई भी PMAY gram panchayat list में अपना नाम आसानी से योजना की आधिकारिक वेबसाईट पर ऑनलाइन चेक कर सकता है। PM ग्रामीण आवास योजना की इस ग्राम पंचायत वार लिस्ट में उन सभी लाभार्थियों के नाम हैं जिन्होंने PMAY-G के तहत आवेदन किया था या फिर जिनको इस योजना का लाभ मिल चुका है।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत केंद्र सरकार हर बेघर ग्रामीण परिवार को पक्का मकान देने का प्रयास कर रही है। इस योजना के तहत पात्र परिवारों को अपना पक्का मकान बनाने के लिए ₹1.20 लाख (मैदानी क्षेत्र) और ₹1.30 लाख (पहाड़ी/दुर्गम क्षेत्र) की सहायता राशि दी जाती है।

PMAY ग्राम पंचायत लिस्ट क्या है?

PMAY Gram Panchayat List पंचायत-स्तरीय लाभार्थी सूची है जिसमें जिसमें देश भर में लगभग सभी ग्राम पंचायतों के पात्र परिवारों के नाम और जानकारी है जिन्हें PM ग्रामीण आवास योजना के तहत शामिल किया गया है। यह पूरी village-wise सूची सरकार के आधिकारिक ग्रामीण आवास पोर्टल rhreporting.nic.in पोर्टल पर उपलब्ध है और आप इसे अपने जिले, ब्लॉक और गाँव के अनुसार ऑनलाइन देख सकते हैं।

इस योजना के तहत में ज्यादातर मनरेगा ग्राम पंचायत जॉब कार्ड धारकों और बीपीएल लिस्ट में शामिल लोगों को ही पक्का मकान बनाने के लिए आर्थिक मदद दी जाती है और केवल उन्हीं का नाम PMAY ग्राम पंचायत लिस्ट में शामिल किया जाता है।

PMAY ग्राम पंचायत लिस्ट में नाम चेक करें

यदि आप अपने गाँव की PMAY list देखना चाहते हैं ये फिर उसमें अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें:

सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाईट के Social Audit Report के लिंक पर जाएँ।

इस पेज के खुलने के बाद आपको “Beneficiary details for verification” का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।

Beneficiary details for verification
Beneficiary details for verification

अब अगले पेज पर आपको अपने राज्य, जिला, ब्लॉक, पंचायत और वित्त वर्ष 2025-26 या फिर जिस भी वर्ष का आप डाटा देखना चाहते हैं का चयन करना होगा।

PMAY Gram Panchayat Selection
PMAY Gram Panchayat Selection

योजना के विकल्प में “PRADHAN MANTRI AWAAS YOJANA – GRAMIN” चुनें।

फिर कैप्चा भरें और Submit पर क्लिक करें।

आपके गाँव/पंचायत की पूरी लाभार्थी सूची स्क्रीन पर कुछ इस प्रकार से आ जाएगी।

PMAY ग्राम पंचायत लिस्ट - Beneficiary List
PMAY Gram Panchayat Wise Beneficiary List

इस लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए आप अपने कंप्युटर के कीबोर्ड में ctrl+f बटन दबाकर अपने नाम की स्पेलिंग टाइप करें और आपका नाम इस लिस्ट में हाइलाइट हो जाएगा।

अगर आप मोबाईल का use कर रहे हैं तो “Find in Page” के ऑप्शन पर जाकर अपने नाम की स्पेलिंग टाइप करें।

अगर आपका नाम चुने गए ग्राम पंचायत की PMAY लिस्ट में होगा तो हाइलाइट हो जाएगा वरना आप ये समझ सकते हैं कि या तो आपका नाम लिस्ट में नहीं है या फिर अभी आपका नाम लिस्ट में आना बाकी है।

PMAY Gram Panchayat List – Download PDF

आप चाहें तो इस पूरी PMAY ग्राम पंचायत लिस्ट को PDF में डाउनलोड भी कर सकते हैं या प्रिंट कर सकते हैं। पूरी लिस्ट को PDF में डाउनलोड करने के लिए “Submit” बटन के नीचे दिए गए “Download PDF” लिंक पर क्लिक करें और आपकी पूरी लिस्ट PDF में आपके कंप्युटर या मोबाईल डिवाइस पर सेव हो जाएगी।

PMAY Gram Panchayat List PDF Download
PMAY Gram Panchayat List PDF Download

डाउनलोड की गई PDF लिस्ट कुछ इस प्रकार से दिखाई देती है।

PMAY Gram Panchayat List PDF
PMAY Gram Panchayat List PDF

PMAY ग्राम पंचायत लिस्ट – Details Included

जैसा के आप ऊपर दी गए लिस्ट में देख सकते हैं कि PMAY ग्रामीण लिस्ट में बहुत सारी जानकारी उपलब्ध है जैसे कि

  • लाभार्थी का नाम
  • PMAY-G रेजिस्ट्रैशन नंबर
  • Financial Year
  • Priority List Detail
  • नरेगा जॉब कार्ड नंबर
  • SECC TIN नंबर
  • House Status
  • Sanction Number
  • Sanction Date
  • Sanction Amount
  • No. of Installments
  • Last amount date
  • Last inspection details
  • Amount released
  • Inspecting Officer

PMAY Gram Panchayat लिस्ट – Documents Required

PMAY ग्राम पंचायत लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए किसी भी document कि कोई जरूरत नहीं है, हालांकि अगर आप PMAY ग्रामीण की लिस्ट में अपना नाम जुड़वाना चाहते हैं तो PMAY-Gramin सर्वे फॉर्म आपको भरना होगा और उसके लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत पड़ सकती है।

  1. आधार कार्ड
  2. आय प्रमाण पत्र
  3. मनरेगा कार्ड नंबर
  4. BPL कार्ड
  5. बैंक अकाउंट पासबुक
  6. PAN Card
  7. Photo

PMAY Gram Panchayat List – Villages Names & Status

अगर आप प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण के तहत ग्राम पंचायतों की सूची और गावों के नाम देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।

rhreporting.nic.in के रिपोर्ट वाले पेज पर जाएँ और SECC Reports के सेक्शन में “Status of Mapped SECC Villages to GP’s of AwaasSoft” के लिंक पर क्लिक करें।

Mapped SECC Villages to Gram Panchayat
Mapped SECC Villages to Gram Panchayat of AwaasSoft

इस लिंक पर जाने के बाद कुछ इस तरह का पेज खुलेगा, जहां पर आपको अपने राज्य और जिले का चुनाव करके village list वाले ऑप्शन में से किसी एक का चुनाव करना है।

Mapped Gram Panchayat List
Mapped Gram Panchayat List
Villages Selection
Villages Selection

अगर आप SECC डाटा के अनुसार सभी villages के नाम देखना चाहते हैं तो “Total Villages as per SECC” का चुनाव करें और captcha कोड भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।

Submit बटन क्लिक करने के बाद आपके सामने अपने राज्य के चुने गए ब्लॉक के सभी पंचायतों और villages की लिस्ट कुछ इस प्रकार खुल जाएगी। इसे भी आप “Download PDF” लिंक पर क्लिक करके PDF फॉर्मैट में डाउनलोड कर सकते हैं।

State Wise Gram Panchayat / Villages List
State Wise Gram Panchayat / Villages List

हेल्पलाइन नंबर

सेवाहेल्पलाइन नंबरईमेल
PMAY-G1800-11-6446support-pmayg@gov.in
PFMS1800-11-8111helpdesk-pfms@gov.in

FAQ’s

PMAY ग्राम पंचायत लिस्ट कैसे देखें?

rhreporting.nic.in पोर्टल पर जाकर राज्य, जिला, ब्लॉक, पंचायत सिलेक्ट करें और सूची देखें।

क्या मोबाइल से भी यह लिस्ट देख सकते हैं?

हाँ, यह वेबसाइट मोबाइल पर भी पूरी तरह से ओपन होती है और पंचायत सूची देखी जा सकती है।

लिस्ट में नाम नहीं है तो क्या करें?

अगर लिस्ट में नाम नहीं है, लेकिन आप पात्र हैं, तो अपने ग्राम पंचायत अधिकारी या जनसेवा केंद्र में संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *